नई दिल्ली (इंडिया)। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के साथ रखा गया है। जबकि चार टीमें श्रीलंका, नामिबिया, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीमें 16 अक्तूबर से शुरू हो रहे पहले चरण में क्वालिफाई करने के लिए आपस में भिड़ेंगी। इनमें से चुनी जाने वाली दो टीमों को सुपर 12 में खेलने का अवसर मिलेगा। वहीं भारत का पहला मैच 23 अक्तूबर को एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ होगा। टी20 वर्ल्ड कप के मैच 16 अक्तूबर से 13 नवंबर के बीच खेले जाएंगे।
ऐसा है भारत का पूरा शेड्यूल
T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगा।
दूसरा मैच फर्स्ट राउंड के ग्रुप-ए की रनरअप टीम से 27 अक्टूबर को सिडनी में होगा।
30 अक्टूबर को टीम इंडिया तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से पर्थ में खेलेगी।
2 नवंबर को अपने चौथे मैच में एडिलेड में बांग्लादेश से उसकी टक्कर होगी। जबकि सुपर 12 का अपना आखिरी मैच भारत 6 नवंबर को ग्रुप-बी की रनर अप टीम के साथ मेलबर्न में खेलेगा।