Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर जल्द ही नया फीचर आने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप टू-स्टेप वेरिफिकेशन अपने वेब वर्जन और डेस्कटॉप ऐप पर भी जोड़ने वाला है।
WAbetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को फ्यूचर अपडेट के साथ वेब वर्जन और डेस्कटॉप ऐप में जोड़ने की प्लानिंग में है। इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।
बता दें कि WhatsApp मोबाइल ऐप पर पहले से ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर मौजूद है। यूजर्स को अपना फोन नंबर रजिस्टर करने पर पिन एंटर करना होता है। ध्यान दें कि पिन याद ना रहने पर यूजर्स ईमेल की मदद से अपने अकाउंट को रीसेट कर सकते हैं। WhatsApp रजिस्टर ईमेल पर रीसेट लिंक भेजता है। साथ ही यह यूजर के अकाउंट को सुरक्षित रखने में भी मदद करता है।
मोबाइल पर कैसे ऑन होता है two-step वेरिफिकेशन
यूजर्स को सबसे पहले Setting में जाना होगा
यहां उन्हें Account > Two-step verification > Enable पर क्लिक करना होगा
इसके बाद उन्हें 6 डिजिट का एक कोड एंटर करना होगा और उसे कंफर्म करना होगा।
आप चाहें तो यहां अपना ईमेल भी जोड़ सकते हैं। इससे आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित होगा।
नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने कंफर्म ईमेल का ऑप्शन आएगा, जिसके बाद आपको Save या Done पर क्लिक करना होगा।