भवन निर्माण सामग्री की मांग में आई सुस्ती के चलते इन दिनों सरिया और सीमेंट की कीमतों में गिरावट आ गई है। यदि माह भर पहले की तुलना की जाए तो सरिया आठ हजार रुपये प्रति टन सस्ता हुआ है और सीमेंट के दाम 20 दिनों में ही 60 रुपये तक गिरा है।
कारोबारियों का कहना है कि बाजार का हाल ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और गिरावट आ सकती है। उपभोक्ताओं को भी इनकी कीमतों में गिरावट का इंतजार है।
इस वर्ष गर्मियों के सीजन में सरिया और सीमेंट के भाव सातवें आसमान पर पहुंच चुकी थी। प्रति टन सरिया 75 से 80 हजार रुपए में बिक्री हो रही थी। इसके अलावा सीमेंट 350 रुपए प्रति बोरे में बिक्री हो रही थी। जो की अब तक सर्वाधिक भाव है। जिसके चलते बिल्डरों और निजी का मकान बना रहे लोगों ने बढ़ते दाम के कारण मकान बनाना बीच में ही छोड़ दिया। जिससे पिछले एक महीने से सीमेंट और सरिया का डिमांड घट गया है। यही वजह है सीमेंट और सरिया कंपनी वालों ने दाम घटा दिया है।
छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के महामंत्री मनीष धुप्पड़ ने कहा, बाजार में जब तक डिमांड शुरू नहीं होगी, बाजार ऐसा ही रहेगा। रा मटेरियल की कीमत में तो अभी ज्यादा गिरावट नहीं है,लेकिन उनके फिनिश उत्पादों के दाम काफी गिरते जा रहे है। इसकी वजह से उद्योगों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है।
3 माह में सीमेंट में उतार-चढ़ाव