आईपीएल 2022 के सीजन को खत्म होने को सिर्फ 2 दिन रह गया है। पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेऑफ में टीमें आपस में भिड़ेंगी। आज के मुकाबले में जो भी टीम जीती वो फाइनल में इसी अहमदाबाद के मैदान पर 29 मई को फाइनल में गुजरात की टीम से भिड़ेगी। पर प्लेऑफ से पहले आईपीएल फाइनल के मैचों की टिकट का ऐलान हो चुका है। आईपीएल के फाइनल मैच की एक टिकट 65 हजार रुपए में बिक रही है।
होने वाले मैच को लेकर फैंस में इतना क्रेज है कि ऑनलाइन टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए, जिन्हें नहीं मिले, वे ब्लैक में टिकट की जुगाड़ में हैं।
स्टेडियम जाकर IPL फाइनल देखने के लिए फैंस 9 गुना अधिक दाम चुकाने से भी नहीं हिचक रहे हैं। सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए से शुरू होता है। इसके लिए फैंस ब्लैक में 8,000 रुपए तक देने को तैयार हैं। 1,500 रुपए वाली टिकट 15,000 रुपए में खरीदी जा रही है। 1.32 लाख दर्शक क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम रविवार को पूरा भरने की संभावना है। यहां पहली बार किसी मैच में इतने दर्शक आएंगे।