कर्नाटक में अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाने का खेल भी शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अपना हमला तेज करते हुए, प्रदेश की कांग्रेस ईकाई ने आज बुधवार को पूरे बेंगलुरु में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की फोटो और उन पर एक क्यूआर कोड के साथ PayCM पोस्टर लगा दिए हैं।
यह क्यूआर कोड यूजर्स को ’40 प्रतिशत सरकार’ (40 Per Cent Sarkara) की वेबसाइट पर ले जाएगा जिसे कांग्रेस की ओर से हाल ही में आम लोगों के लिए सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को लेकर लॉन्च किया गया था।
भ्रष्टाचार पर निशाना साधने को पोस्टर वार : स्टर्स को इस बात पर प्रकाश डालने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है कि बीजेपी की वर्तमान सरकार के तहत कथित तौर पर 40 प्रतिशत कमीशन दर किस तरह से सरकार की पहचान बन गई है। कांग्रेस लंबे समय से बोम्मई सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर लगातार सवाल उठाती रही है।
#Karnataka #Congress steps up 40% Sarkara campaign. #PayCM posters with Bommai's images spotted in various parts of #Bengaluru!
— Gautam (@gautyou) September 21, 2022
The image has a QR code which when scanned takes user to '40% commission Sarkara' site. pic.twitter.com/PvfK3ymA5T
जानिए क्या है लंपी वायरस, जिसे लेकर भारत में भी मचा है हड़कंप, क्या इंसानों को भी खतरा ?
मशहूर कॉमेडियन Raju Srivastava का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, पूरे देश में शोक की लहर