Friday,31 March 2023   01:22 am
90वां इंटरपोल सेशन आज से, पाकिस्तान समेत 195 देशों के डेलिगेशन शिरकत करेंगे

90वां इंटरपोल सेशन आज से, पाकिस्तान समेत 195 देशों के डेलिगेशन शिरकत करेंगे

18-Oct-2022

इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइजेशन (INTERPOL) का 90वां सेशन आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। यह 21 अक्टूबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धाटन करेंगे। पाकिस्तान समेत 195 देशों के डेलिगेशन इस मीटिंग में शिरकत कर रहे हैं।
पाकिस्तान ने देर से ही सही इंटरपोल के इस सेशन में हिस्सा लेने की सहमित दे दी है। उसकी तरफ से दो सदस्यों का एक दल नई दिल्ली पहुंच रहा है। भारत को 25 साल बाद इस सेशन को होस्ट करने की जिम्मेदारी मिली है। इसके पहले 1997 में इस इंटरनेशनल बॉडी को नई दिल्ली में होस्ट किया गया था।


leave a comment