related topics
आमिर खान की मां जीनत को उनके पंचगनी वाले घर में अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जब उनको अटैक पड़ा तो आमिर भी उनके साथ वही मौजूद थे। आमिर ने अपनी मां को तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया और तभी से वो अपनी मां के साथ ही हॉस्पिटल में रह रहे हैं। आमिर के फैमिली के अन्य मेंबर्स का भी हॉस्पिटल में आना जाना लगा हुआ है।