Friday,31 March 2023   02:35 am
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जाएगी

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जाएगी

03-Nov-2022

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिला कलेक्ट्रेट में छत्तीसगढ़ महतारी की एक प्रतिमा का अनावरण किया और सभी जिलों में प्रतिमा लगाने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा राज्य में छत्तीसगढ़िया वाद की प्रमुख निशानी है. छत्तीसगढ़ लोग छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा करते है और अपना गौरव मानते हैं , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने के निर्देश दिए है. इससे पहले सभी शासकीय दफ्तरों में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो और शासकीय आयोजन की शुरुआत में छत्तीसगढ़ महतारी की पुर्जा अर्चना करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था. इसका 2023 विधानसभा चुनाव में भी असर देखने को मिल सकता है. क्योंकि पिछले चार साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़िया का एक लंबा सफर तय किया है. राज्य के प्रमुख तीज त्यौहार और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए है. पिछले चार साल से तीजा-पोला त्यौहार मुख्यमंत्री निवास में मनाया जा रहा है. गोवर्धन पूजा भी मुख्यमंत्री निवास में मनाया जाता है.  

 


leave a comment