related topics
एडिलेड के मैदान में भारत और बांग्लादेश के बीच T-20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश खबर लिखे जाने तक 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। मैच के नतीजे से पहले ही विराट कोहली और केएल राहुल का जलवा था। बांग्लादेश के खिलाफ विराट और राहुल का बल्ला खूब बोला। मैच में विराट ने नाबाद 64 रन बनाए, वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने भी 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान जब केएल राहुल का एक छक्का मारा तो भैया विराट का एक्सप्रेशन इंटरनेट पर छा गया।