Friday,31 March 2023   02:14 am
कनाडा 3 साल में 15 लाख प्रवासियों को बसाएगा

कनाडा 3 साल में 15 लाख प्रवासियों को बसाएगा

03-Nov-2022

कनाडा ने अगले तीन साल में 15 लाख प्रवासियों को अपने यहां बसाने की योजना बनाई है। कनाडा के प्रवासी मामलों के मंत्री सिएन फ्रेसर ने बताया कि वर्क वीसा परमिट और अन्य प्रक्रियाओं को और तेज किया जाएगा। कनाडा सरकार के इस बड़े फैसले से भारतीयों को फायदा मिलने की संभावना है।

कनाडा में फिलहाल मौजूदा जनसंख्या की बढ़ती उम्र और रिटायरमेंट रेट में वृद्धि चिंता का कारण बन रही है। कनाडा सरकार का मानना है कि यदि इस बारे में कुछ नहीं किया गया तो 10 से 15 साल बाद देश की आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी। स्कूलों और अस्पतालों को सुचारू ढंग से चलाना मुश्किल हो जाएगा। एक हफ्ते पहले ही जनगणना एजेंसी ने बताया था कि हर पांच में से एक कनाडाई दूसरे देश से यहां आकर बसा है। देश के लगभग 60%लोग प्रवासियों के बारे में सकारात्मक रवैया रखते हैं।


leave a comment