केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। युवाओं की ओर से शुरू किए गए प्रदर्शन में अब राजनीतिक दल भी शामिल हो गए हैं। इस बीच कुछ संगठनों की ओर से आज सोमवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है। भारत बंद को देखते हुए कई जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) हाई-अलर्ट पर हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को केंद्र से मिली जानकारी की वजह से प्रदेश के की पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी जिलों के एसपी को जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी उपद्रवी पर फौरन कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक गरीब पिता की फरियाद पर दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित 4 माह के मासूम का छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इलाज कराने की पहल की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल आवश्यक प्रबंध के भी निर्देश दिए।
दरअसल, मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी के गबोद निवासी सिद्धार्थ के पिता रतनलाल यादव ने लिखा कि ‘सर मेरा बच्चा महज चार माह का है और दिल की बीमारी से पीड़ित है। बच्चे की सर्जरी हैदराबाद में होगी। मैं बहुत ही गरीब परिवार से हूं सर कृपा कर मेरी मदद करें। सीएम ने भी तुरंत ट्वीटर पर जवाब दिया कि बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी अब छत्तीसगढ़ सरकार की है। आप निश्चित रहें। वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित हो इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है।
इन जांचों के बाद तय होगा इलाज - डॉक्टरों के मुताबिक दोनों दृष्टिहीन बहनों को जेनेटिक बीमारी है। शुक्रवार सुबह दोनों की जांच नेत्र विशेषज्ञों द्वारा की गयी। डॉक्टरों का कहना है कि अभी प्रारंभिक जांच की गयी है शनिवार को यूएसजी, ईआरजी, एलवीए-1, ग्लूकोमा के विस्तृत जांच करायीं जाएंगी, उसके बाद ही तय किया जाएगा कि क्या इलाज करना है।
देश में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में 13,216 नए केस दर्ज किए गए। जो शुक्रवार की तुलना में 2.9% ज्यादा हैं। देश में अब तक कुल केस 4,32,83,793 हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 78 कोरोना के मामले दर्ज किए गए इस दौरान संक्रमण की सकारात्मकता दर 1.07 प्रतिशत रही वहीं पिछले 24 घंटे में कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल मरने वालों की संख्या 14,035 पर अपरिवर्तित रही।
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि 78 मामलों में रायपुर में 19, दुर्ग में 14 और बिलासपुर में 11 मामले शामिल हैं, जबकि 11 जिलों में कोई नया कोविड -19 का मामला सामने नहीं आया है। आगे स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति को अभी राज्य में 339 की सक्रिय मरीजों की संख्या है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 7,320 नमूनों की जांच के साथ कुल परीक्षणों की संख्या 1,77,96,343 हो गई।
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर बुधवार को हुए रेल रोको आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों की आरपीएफ और जिला पुलिस (Police) बल से जमकर झुमा झुटकी हुई। दरअसल, स्टेशन के अंदर रेल रोकने जा रहे रेल लाइन आंदोलन के युवाओं को स्टेशन के बाहर ही RPF और जिला पुलिस बल ने बैरिकैट्स लगाकर रोक लिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं के साथ पुलिस की हल्की झड़प भी हुई।
इससे पहले की आंदोलनकारी स्टेशन के भीतर तक पहुंच पाते रेलवे के अधिकारियों ने आंदोलनकारियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए 9 सूत्रीय मांगो में से 5 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का लिखित में आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलनकारियों ने अपने आंदोलन को समाप्त किया, हालांकि आंदोलन कर रहे युवाओं का कहना है कि अभी केवल लिखित में ही रेल प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है और अगर इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है। तो रेल लाइन आंदोलन के युवाओं के द्वारा आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
9 में से 5 सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति : आंदोलन में शामिल हुए युवाओं का कहना है कि बस्तर में लंबे समय से रेल सुविधाओं में विस्तार करने की मांग की जा रही है लेकिन उनकी मांगों को लगातार रेल प्रशासन और रेल मंत्रालय के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही रेलवे के बड़े अधिकारियों से मांगों को लेकर चर्चा होने के बाद भी इसका कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके चलते बुधवार को सैकड़ों की संख्या में बस्तर के युवाओं और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीण अंचलों से भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने रेल रोको आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया।
हालांकि इससे पहले आंदोलनकारियों का दल रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंच पाता इससे पहले ही बाहर बड़ी संख्या में तैनात RPF और जिला पुलिस बल के जवानों ने आंदोलनकारियों को रोक लिया और इस बीच जवानों और आंदोलनकारियों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई , करीब 2 घंटे तक भारी बारिश में आंदोलनकारी मौके पर जुटे रहे जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने 9 सूत्रीय मांगों में से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर इन्हें पूरा करने की हामी भरी और जिसके बाद आंदोलनकारियों के कहने पर रेलवे के अधिकारियों ने लिखित में भी आश्वासन दिया।।
मांगे पूरी नही हुई तो रोका जाएगा रेल : इन 5 मांगों में मुख्य रूप से रावघाट रेललाइन बनाने के मामले में तेजी लाने के लिए विशाखापटनम और बिलासपुर मंडल की ज्वाइंट कमेटी बनेगी। इस कमेटी से आंदोलनकारियों की बैठक होगी और तेजी से काम किया जाएगा। इसके अलावा जगदलपुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त मार्डन स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं संवेदनशील रेलवे क्रॉसिंग को चिन्हाकिंत कर यहां ओवर व अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
इसके लिए 50 प्रतिशत अंशदान दिया जाएगा, और ओड़िसा के कोरापुट जंक्सन तक आने वाली सभी ट्रेनों का विस्तार जगदलपुर तक किया जाएगा, साथ ही इरकॉन पर कार्रवाई करने की मांग पर भी पत्र प्रेषित कर दिया गया है। आंदोलनकारी सुशील मौर्य, साकेत शुक्ला, नवनीत चांद और रोहित आर्या का कहना है कि रेलवे द्वारा सहमति के बाद उनका काम समाप्त नहीं होता है।
युवाओं ने कहा कि यह अंजाम नहीं आगाज है, बस्तर में रेल सुविधाओं को लेकर सहमति प्रदान रेलवे ने कर दी है। अगर मांगों को जल्द पूरा नही किया जाता है तो आने वाले दिनों में हजारों की संख्या में बस्तरवासी एकजुट होंगे और इस बार जरूर रेल रोका जाएगा।
रायपुर। आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में आज से सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल रहे हैं। गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस खुशी में सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निजी स्कूलों ने छुट्टियां 20 जून तक बढ़ा दी है। भीषण गर्मी के कारण स्कूलों का खोलना कुछ दिन कर और टाल दिया गया है। जिसको लेकर स्कूल की ओर से पालको को मैसेज भेजा जा रहा है।
दरअसल, 16 जून से शिक्षा का नया सत्र शुरु हो रहा। पहले 16 जून को छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को खोला जाना था, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए रायपुर के निजी स्कूलों ने छुट्टियां 20 जून तक बड़ा दी है। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में 16 जून को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा।
कोरोना की वजह से दो साल में बच्चों की शिक्षा पर बहुत प्रभाव पड़ा है। इस वजह से नये सत्र में बेहतर शिक्षा देने की कोशिश की जायेगी, जिससे बच्चे कोरोना से हुये नुकसान की भरपाई कर सकें।
नये शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों की व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति और स्कूलों में चलाए जाने वाले सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। स्कूल खुलने के एक महीने बाद तक औचक निरीक्षण जारी रहेगा, जिसमें अधिकारी अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। हर स्कूल की रिपोर्ट तैयार करने के बाद यह रिपोर्ट स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचायी जायेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने स्कूलों की व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के निरीक्षण और मॉनिटरिंग को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दिये हैं।
जब पुलिस शमशान घाट पहुंची और अचानक एक डेड बॉडी को उठाकर अपने साथ ले गई तब सभी लोग हैरान रह गए। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सभी अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे थे। लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सभी के होश फाख्ता हो गए।
बताया जा रहा है कि शमशान घाट में जब अचानक नारायण देवराज ने जब शव से कपड़ा उठाया तो देखा कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और खून के धब्बे भी थे। इसके बाद तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी। त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस शमशान घाट पहुंची और शव को अपने साथ ले गई।
मामला धमतरी जिले का है। बताया जा रहा है कि बीते 14 जून को झुरानवागांव के रहने वाले 60 साल के सत्तूराम देवराज की सुबह अचानक 6 बजे मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के छोटे भाई नारायण देवराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मौत के बाद आनन-फानन में परिवार के सदस्य मृतक के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लए शमशान घाट भी पहुंच गए और अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां भी कर ली गईं।
इसके बाद शुरू हुई एक ऐसी तफ्तीश जिसका खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया। कुरुद पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि सत्तूराम की गला दबाकर हत्या की गई थी। उनपर किसी हथियार से हमला भी किया गया था।
पता चला कि रोशन यादव का मृतक की बेटी पार्वती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सत्तूराम अक्सर शराब पीकर अपनी बेटी से लड़ता था। जिसके बाद बेटी ने अपने पिता को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। इस योजना के तहत उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता पर हमला किया और फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Weather alert: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है। जिसके बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में मानसून की बारिश होने लगी है तो कई जगहों पर बादल छाए हुए है। एक से दो दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। मानसून के आगमन से मौसम का मिजाज भी बदलने लगा है। प्रदेश में कई जगहों पर गरज चमक के साथ मानसूनी फुहारें पड़ीं। आसमान में बादल छाने और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर अरब सागर, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मानसून की उत्तरी सीमा पोरबंदर, भावनगर, खंडवा, गोंदिया, दुर्ग, भवानीपटना, कलिंगपट्टनम, बालुरघाट और सुपौल तक है। छत्तीसगढ़ में मानसून दुर्ग तक पहुंच गया है। अभी छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में बादल बने हुए हैं। मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है, इसलिए जल्दी ही छत्तीसगढ़ के कुछ और जिलों तक मानसून पहुंच जाएगा।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की ठगी का शिकार हुए निवेशकों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किए थे। इसके बाद से राज्य स्तर से लेकर जिला प्रशासन द्वारा ऐसी अनियमित वित्तीय कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और निवेशकों को उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लौटायी जा रही है। इसी कड़ी में 17 जून को निवेशक न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मेडिकल कॉलेज रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अनियमित वित्तीय कंपनी देव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड के निवेशकों को राशि अंतरण करेंगे। इस दौरान गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री धनेन्द्र साहू, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, विधायक श्री प्रमोद शर्मा, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। जिसको देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि, कोरोना के प्रति सावधान होकर संक्रमण को नियंत्रित रखने का समय आ गया है।
पिछले कुछ समय से देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद पुनः संक्रमण बढ़ता दिख रहा है।
बढ़ते संक्रमण के साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति सजगता में कमी आई है। सार्वजनिक जगहों पर सावधानी नहीं बरती जा रही है।
मैं पुनः अपील करना चाहूंगा कि हम सब सजगता से पूरी सावधानी बरतते हुए आम स्थलों में शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें। और टेस्टिंग से परहेज़ न करें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी 'अग्निपथ' नामक योजना की घोषणा की, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। चौहान ने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा, 'ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना में सेवाएं दे चुके होंगे, उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि भारतीय सेना में शॉर्ट टर्म एग्रीमेंट के आधार पर अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिकों को मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती में वरीयता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को सेना से जोड़ेगी और 45 हजार नौकरियां पैदा करेगी। उन्होंने कहा, 'इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
भारतीय सेना देश का गौरव है और देशवासियों का अभिमान है। भारतीय सेना के जवान हमारे हीरो हैं, रोल मॉडल हैं। युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, देश की सीमाओं की सुरक्षा करने और भारत माता की एकता और अखण्डता की रक्षा करने के लिए अग्निपथ योजना प्रारंभ की गई है।'
केशकाल। प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़का और एक लड़की को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों को गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
प्रेमियों को फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रेमी की पत्नी, सरपंच, पंच समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। उड़न्दाबेड़ा थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है।
बता दें कि इस घटना में प्रेमिका के साथ पकड़े गए पति को पत्नी ने पहले पिटाई की फिर गांव वालों के साथ मिलकर निर्वस्त्र करके पूरे गांव में घुमाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार मानसून आने से पहले पूरे छत्तीसगढ़ में रोका- छेका अभियान की शुरुआत करने जा रही है। यह अभियान 20 जून से शुरू होगी। इस अभियान के तहत खेतों में लगे फसलों को जानवरों से बचाने के लिए इसकी शुरुआत की जा रही है। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों के कलेक्टर और पंचायत के अधिकारियों को इस अभियान को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए निर्देशित किया है।
खेती-किसानी से जुड़ी छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति की पुरानी परंपरा के अनुसार गांवों में आने वाले दिनों में फसल बुआई के पहले खुले में चराई करने वाले पशुओं से फसलों को बचाने के लिए इस वर्ष ‘‘रोका-छेका’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
एक आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है जिसमें कहा गया है कि यदि कोई मवेशी किसी भी नागरिक क्षेत्र में घूमता पाया जाता है, तो नगरपालिका आयुक्त / मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा। छत्तीसगढ़ रोका-छेका अभियान गायों के गोबर को इकट्ठा करके जैविक खाद का उपयोग करना भी सुनिश्चित करेगा। सीजी सरकार गौशालाओं का निर्माण करके रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है। इस कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों (SHG) को शामिल किया गया है। SHG के सदस्य गाय के गोबर का उपयोग करके सामान और कलाकृतियां बनाएंगे, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा। नए उत्पादों में दीया (या दीपक), गाय के गोबर का उपयोग करके महिलाओं के एसएचजी द्वारा बनाई गई अगरबत्ती शामिल हैं।
दरअसल अप्रैल और मई महीने में 320 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। लेकिन जून के 14 दिन में 200 से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केवल 14 दिन में ही संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। इसमें से सर्वाधिक एक्टिव मरीजों की संख्या तो राजधानी रायपुर से सामने आ रही है। राज्य में सोमवार को 3677 लोगों की जांच की गई है। इसमें से 43 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जून में लगातार रायपुर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 13 जून के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पूरे प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीज रायपुर में हैं। रायपुर में 65 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। दुर्ग 17, बिलासपुर 25 और सरगुजा 13 हैं। इसके साथ अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे की बात करें तो दुर्ग जिले में 5, बेमेतरा 3, कबीरधाम 2, रायपुर 18, बिलासपुर 3, सरगुजा 5, बलरामपुर बस्तर और जशपुर में 1 -1 नए मरीजों की पहचान हुई है।
कांग्रेस नेता मधुसूदन दास की शिकायत पर शनिवार को चौधरी के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 505 (1)(b) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। चौधरी ने 17 मई को एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें कई लोगों को फावड़े से खुली खदान खोदते और बोरियों में कोयला इकट्ठा करते देखा गया था।
चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वीडियो कोरबा जिले में कोल इंडिया की गेवरा खदान का है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, “यह संगठित माफिया राज का खुला कृत्य है। हजारों मजदूर खुलेआम कोयला चोरी में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में सब कुछ कल्पना से परे पहुंच गया है।”
वीडियो के सोशल मीडिया पर व्यापक स्तर पर सर्कुलेट होने के बाद जब यह मामला बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के संज्ञान में आया तो उन्होंने वीडियो की जांच का आदेश दिया।
वहीं, चौधरी का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मई में कलेक्टर रानू साहू ने भी मामले की जांच शुरू की थी। उन्होंने कहा, “अगर सरकार को कोयले की चोरी को लेकर अवगत करवाना अपराध है, तो सरकार को अपनी प्राथमिकताएं ठीक करने की जरूरत है। मैं इसके लिए जेल जाने से नहीं डरता।”
अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस मुझ पर हमला करके सच को सामने लाने से रोकना चाहती है, लेकिन मैं सिर्फ स्थिति को उजागर कर रहा था।”
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चौधरी के समर्थन में ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल को ‘कमजोर’ बताया। उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा कमजोर मुख्यमंत्री कभी नहीं देखा, जो सच्चाई नहीं देख सकता। ओपी चौधरी ने आपके सिस्टम की कमियों को उजागर किया, इसलिए उन पर गैर-जमानती अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया।”
वहीं, बघेल ने प्राथमिकी को सही ठहराते हुए कहा कि अगर चौधरी दोषी पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि वह एक पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा, “रमन सिंह सिर्फ चौधरी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वह एक पूर्व आईएएस अधिकारी हैं, जो कानून के बारे में जानते हैं और उन्हें वीडियो ट्वीट करने से पहले जांच करनी चाहिए थी।”
जगदलपुर। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से गरीब परिवारों के लिए गैस सिलेंडर खरीदना अब आसान नहीं रह गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने अंत्योदय, बीपीएल और निराश्रित कार्डधारकों को पांच किलो का छोटा सिलेंडर राशन दुकानों से दिए जाने का निर्णय लिया है।
यह गैस सिलेंडर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के उनके पीडीएस दुकान से दिए जाएंगे। लेकिन योजना की क्रियान्वयन की जिम्मेदारी गैस एजेंसियों के ही हाथों में होगी।
दरअसल इस योजना के तहत छोटे सिलेंडर देने की शुरुआत शहरी क्षेत्र में की जा रही है और उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी शुरुआत होगी। बताया जा रहा है कि आने वाले 2 महीने के भीतर इस छोटे गैस सिलेंडर का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए जल्द ही जिले के खाद्य विभाग और स्थानीय गैस एजेंसियों को निर्देश मिल सकते हैं।
Elon Musk ने Tesla के कर्मचारियों को भेजा सख्त ई-मेल, ऑफिस लौटें या कंपनी छोड़ दें
Earthquake in China: सिचुआन प्रांत में 6।1 तीव्रता के झटके, 4 लोगों की मौत 14 घायल, कई मकान टूटे
Sonia Gandhi हुईं कोरोना संक्रमित, जिन नेताओं से मिलीं उनमें भी कई हुए पॉजिटिव
भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री से सरेंडी गांव के तलेश ने कहा कि आप वादे के पक्के हैं। सरकार बनते ही आप ने कर्जा माफ कर दिया। मैं आपका आभारी हूं।
तलेश ने बताया कि मेरा 40 हजार का कर्ज माफ हुआ है। धान को आप ने 2500 रूपए क्विंटल में खरीदा, जब भी पैसे की जरूरत होती है आपसे मुझे मिल जाता है।
आमाबेड़ा के सोनू ने बताया कि राजीव गांधी न्याय योजना शुरू कर आपने किसानों को बहुत मदद की है।
आप किसानों के मसीहा हैं। मैं आपके लिए अपने खेत से ब्लैक राइस लेकर आया हूं जो आपको भेंट करना चाहता हूं।
पोड़गांव के लक्ष्मी गावड़े ने बताया कि गौठान में समूह बनाकर वो जैविक खाद बना रही हैं, 195 क्विंटल खाद बनाया और 180 क्विंटल खाद बेच चुके हैं, अभी तक 80 हजार रूपए का लाभ कमा चुके हैं
बिंदू कामड़े ने बताया कि मेरा बेटा तीन साल से सिकलिंग बिमारी से ग्रसित है, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और अंतागढ़ में ब्लड बैंक खुलने से निशुल्क ब्लड मिल जाता है और इलाज का पैसा भी नहीं लगता, इसके लिए मैं आपको धन्यवाद करती हूं.
भेंट-मुलाकात में बुजुर्ग जेतराम बघेल ने हाट बाजार के बारे में बताया कि रविवार को बाजार लगता है और जांच करके दवाई देते हैं, इससे मुझे बहुत लाभ मिल रहा है।
कुमारी उइके ने बताया कि हाट बाजार वाली नीली गाड़ी आती है। पहले तो बहुत दूर जाना पड़ता था। अब गांव में ही गाड़ी आ जाती है और निःशुल्क इलाज के साथ दवाई भी मिलती है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण फैक्टरी बंद थी जिसके कारण बारदाने की आपूर्ति नहीं हुई, हमने किसानों को कहा था कि कोई भी बारदाना लेकर आओ हम खरीदी करेंगे और रिकार्ड 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा.
हमने खाद की मांग केंद्र सरकार से की थी, लेकिन भारत सरकार खाद नहीं भेज रही है जिससे कमी हो रही है, मेरा अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा वर्मी कंपोस्ट बनाइए और इस्तेमाल करिए.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग पिता ने अपने ही डेढ़ माह के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है।
रात में अपनी नाबालिग पत्नी के पास सोए मासूम को पहले उठाकर ले गया। गांव में एक पुल के नीचे मासूम को छिपा दिया। सुबह फिर जाकर देखा तो बच्चा जिंदा था। उसने जिंदा बच्चे को तालाब में फेंक दिया। नाबालिग ने घटना को अंजाम देने और पुलिस से बचने यूट्यूब में कई बार वीडियो भी देखा। घटना को सुलझाने में पुलिस को सप्ताहभर का समय लगा।
शुक्रवार को दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपचारी बालक ने अपने परिवार वालों के साथ 25 मई को बारसूर थाने में अपने डेढ़ माह के बच्चे का अपहरण करने की आशंका जताई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। शिकायतकर्ता के बयान में पुलिस को विरोधाभाष नजर आया। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर पूरी सच बताया।
अपचारी बालक ने बताया कि उसकी शादी के 7 माह बाद ही वह पिता बन गया। ऐसे में उसे समय से पहले पिता बनने पर मन में शंका था। उसने बच्चे की हत्या करने का प्लान बनाया। हत्या करने के बाद इसे घटना का स्वरूप देने अपने स्मार्ट फोन में यूट्यूब पर कई वीडियो देखा। हत्या करने और साक्ष्य छिपाने की तरकीब देखी। जब अपचारी को लगा कि अब वह पूरी सफाई से इस घटना को अंजाम दे सकता है तो उसने 21 मई की देर रात अपने बच्चे का अपहरण कर उसे पूल के नीचे छुपा दिया। अगली सुबह दुबारा पूल के नीचे से बच्चे को निकाल कर जंगल में बने तालाब में ले जाकर फेंक दिया।
जंगली जानवर ने किया हमला ऐसा स्वरूप दिया
अपचारी ने इसे घटना का स्वरूप देने की नियत से बच्चे के कमर में बंधे धागे को घर के बगल में फेंक दिया। बच्चे को ओढ़ाने के लिए रखे कपड़े में चूजे का खून डालकर उसे कुछ दूरी पर फेंक दिया ताकि यह घटना जंगली जानवर द्वारा अंजाम देना जैसा लग सके। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में अपचारी ने जिस तरह से पुलिस को भ्रमित करने की योजना बनाई थी, उससे पुलिस को भी काफी पसीना बहाना पड़ा है। दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार आरोपी नाबालिक होने की वजह से उसे संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। उस पर 302, 363, 201, 376 और पाक्सो का मामला दर्ज किया गया है।
Bhupesh Baghel on Mohan Bhagwat Statement: शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड से कांकेर जिले के लिए रवाना हो रहे थे। इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, ''धारा 370 का ढिंढोरा पीट रहे थे, 370 हट गया, जम्मू कश्मीर को तीन टुकड़ों में बांट डाले, आज कश्मीरी पंडित और हिंदू मारे जा रहे हैं, इसके लिए जिम्मेदार कौन है? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कल जम्मू में हिंदू कर्मचारियों ने रैली निकाली, वहां जाना नहीं चाहते, इसके बारे में भारत सरकार को बोलना चाहिए। लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रहे? हिंदू मारे जा रहे हैं भाजपा मौन क्यों है?''
राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा और राजस्थान में बनी परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ''बीजेपी का काम है, जहां बहुमत नहीं होना वहां खरीद-फरोख्त करना। धन बल, छल बल के साथ चुनाव जीतने की कोशिश करना है। बीजेपी यही करती रही है।'' हरियाणा से कांग्रेस विधायकों के रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है, सब ठीक है।