Transport facility centre: परिवहन सुविधाओं को लोगों के और भी निकट लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने परिवहन सुविधा केंद्र(Transport facility centre) की स्थापना करने की घोषणा की है। इसके तहत विभाग ने इसके प्रारूप तैयार करने शुरू कर दिए हैं।
जिला स्तर पर जो लोग इस कार्य के लिए इच्छुक है उनसे आवेदन लिए जा रहे हैं। राजनांदगांव में 24 परिवहन केंद्रों की स्थापना की जाएगी जिसके लिए अभी से ही लोगों से 10 मई तक आवेदन लेने के लिए कहा गया है। कुल मिलाकर पूरे छत्तीसगढ़ में एक हजार के करीब परिवहन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस सुविधा के आ जाने से लोगों को एजेंटों की खुसमत करने के आवश्कता नही होगी।
READ MORE: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीएम भूपेश बघेल ने की मुलाकात
आवेदन के लिए पात्रता
इस परिवहन सुविधा केंद्र(Transport facility centre) के संचालन के लिए एक व्यक्ति, संगठन, निजी संगठन, संघ कोई भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उस व्यक्ति के पास अपनी खुद की 100 वर्ग फिट की भूमि या एक भवन होना अनिवार्य है। इसके अलावा लर्निंग लाइसेंस के लिए भी एक कक्ष का होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास जीएसटी प्रमाण पत्र गुमास्ता प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
कौन सी सुविधाएं होंगी प्राप्त
इन परिवहन केंद्र की स्थापना से 5000 तक लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही आम लोगों को भी कई सुविधाएं मिलेंगी। परिवहन सुविधा केंद्र के आ जाने से लोगों को एजेंटों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और इससे समय की भी बचत होगी।
READ MORE: Shutter Island: पुतिन! 500000 यूक्रेनी नागरिकों को वीरान रूसी द्वीप पर बनाया बंदी, 'नरक' जैसे हालात
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की ओर से 1 जून 2021 से परिवहन संबंधी 22 तरह की सुविधाओं की घर पहुंच सेवा शुरू की गई थी। इसके तहत आवेदन के बाद लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज आवेदन के घर डाक के माध्यम से भेजे जाते हैं।
इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब तक 6 लाख 9 हजार 188 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एवं 3 लाख 830 ड्राइविंग लाइसेंस लोगों को मिल चुके हैं।
राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। अभिभावकों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 50 और नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
???? 50 नए स्कूल
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 29, 2022
आप सबको बताना चाहूँगा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भारी संख्या में एडमिशन के रुझान को देखते हुए जून-2022 सत्र से 50 नए स्कूल प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया है।
आगे भी जितनी जरूरत होगी, उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे।#CGKiShikshaKranti
बता दें कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद नाम से 171 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। राज्य सरकार ने एसएजीईएस योजना नवंबर-2020 में शुरू की थी, जिसके तहत हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तरह ही आधुनिक बनाया गया है। राज्य में अब तक अंग्रेजी माध्यम के 171 स्कूल खोले जा चुके हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश को लेकर मारा-मारी है, जिसके बाद सीएम ने यह घोषणा की है। इन स्कूलों में प्राइवेट कान्वेंट स्कूल की तरह ही सर्वसुविधायुक्त लैब, लाइब्रेरी, अच्छे फर्नीचर, खेल सुविधाओं सहित कई इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल,असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा,अरुणाचल प्रदेश सीएम पेमा खांडू,मेघालय सीएम कोनराड संगमा और पंजाब सीएम भगवंत मान ने विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्नोलॉजी पर खासा जोर दिया।
पीएम ने कहा कि डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
न्याय की देरी कम करने की कोशिश की जा रही हैं।
बुनियादी सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है।
कोर्ट में वैकेंसी भरने की प्रोसेस चल रही है। न्यायपालिका की भूमिका संविधान के संरक्षक के रूप में है।
मोदी ने कहा कि बड़ी आबादी न्यायिक प्रक्रिया और फैसलों को नहीं समझ पाती, इसलिए न्याय जनता से जुड़ा जाना होना चाहिए।
जनता की भाषा में होना चाहिए। आम लोगों को लोकभाषा और सामान्य भाषा में कानून समझने से न्याय के दरवाजे नहीं खटखटाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि साझा सम्मेलन से नए विचार आते हैं। आज ये सम्मेलन आजादी के अमृत महोत्सव पर हो रहा है। कार्यपालिका और न्यायपालिका मिलकर देश के नए सपनों के भविष्य को गढ़ रहे हैं। हमें देश की आजादी के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए सबके लिए सरल, सुलभ, शीघ्र न्याय के नए आयाम खोलने गढ़ने की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
'गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा' CM भूपेश की अपील- मजदूर दिवस पर बोरे-बासी खाकर करें श्रम का सम्मान
Labour Day : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई मजदूर दिवस के दिन प्रदेशवासियों और देश-विदेश के कोने-कोने में बसे छत्तीसगढ़ के सभी लोगों से बोरे-बासी (पका चावल जिसे पानी में डूबाकर रखना और फिर खाना) खाकर श्रम को सम्मान देने का आग्रह किया है।
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में आज भी खेतों में बोरे बासी का अलग ही महत्व है। काम पर जाने से पहले लोग घर से बासी खाकर निकलते हैं। हालांकि शहरों में बासी का प्रचलन कम है, लेकिन गांवों में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जहां लोग बासी नहीं खाते। बासी के महत्व को जानने वाले किसान पुत्र और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने 1 मई को श्रमिक दिवस के दिन बासी खाकर श्रम और श्रमिकों का सम्मान करने की अपील की है।
सीएम ने एक वीडियो संदेश भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बोरे बासी की विशेषता बताई है।
'गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा'
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 28, 2022
पहली मई यानी श्रमिक दिवस के दिन हम सब बोरे बासी खाकर श्रम का सम्मान करेंगे और अपनी संस्कृति पर गर्व भी करेंगे। pic.twitter.com/1XrbGPdhwW
KVS Admission 2022: छत्तीसगढ़ के 34 केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा के लिए दाखिले के लिए लाटरी की प्रक्रिया शुक्रवार को होगी। सुबह 8:30 बजे लाटरी निकाली जाएगी।
केंद्रीय विद्यालयों की तुलना में राज्य के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में अधिक संख्या में अभिभावक आवेदन कर रहे हैं।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालयों के जिला नोडल अधिकारी केएस पटले ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया चल रही है।
दाखिले का कोटा खत्म :- केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए संशोधित एडमिशन गाइडलाइन के तहत सांसदों का कोटा पूरी तरह से खत्म कर दिया है। साथ ही, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) की किसी भी कक्षा में निशुल्क दाखिला मिल सकेगा। नई गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को पहली से 12वीं कक्षा तक ट्यूशन शुल्क, कंप्यूटर फंड और वीवीएन के भुगतान से छूट दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की सत्ता में अपनी दूसरी पारी की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिशन-2023 के विधानसभा चुनाव में 71 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि 71 का आंकड़ा अपने आप में बहुत बड़ा है, लेकिन जब हमने एक बार यह आंकड़ा हासिल कर लिया है, तो 2023 में भी यही लक्ष्य लेकर चलेंगे।
खैरागढ़ उपचुनाव में जीत और आज शपथग्रहण के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 पहुंच गई। सदन में भाजपा विधायकों की संख्या 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) के 3 और बहुजन समाज पार्टी के 2 विधायक हैं। 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के सबसे ज्यादा विधायक हैं। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, चित्रकोट और मरवाही में हुए उप चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद विधायकों की संख्या 70 थी।
16 अप्रैल को परिणाम आया और उसी दिन शाम को सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा कर दी। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Tags:- The number of Congress MLAs in Chhattisgarh Assembly is now 71
मौसम विभाग ने सुक्रवार को छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान होने की संभावना जताई है.वहीं सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर लू चलने का अनुमान है.
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा रही है, जबकि दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी और नमीयुक्त हवा का आगमन जारी है।
Google Play Store पर आया खास Data Safety Option, अब ऐप बताएगा कौन सा डेटा कहां हो रहा है Use
एयरपोर्ट पर लैंड करते हुए फटा विमान का पहिया
प्रदेश में 29 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। प्रदेश के एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने और कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है।
अप्रैल माह में इस बार गर्मी का नया रिकार्ड बन रहा है। मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप ज्यादा है, जिसके कारण लोग हलाकान हो रहे हैं। मैदानी इलाकों की अपेक्षा वनांचल और पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान थोड़ा कम है।
एक विवाह ऐसा भी: भाई के लिए दूल्हा बनी बहन, बारात भी ले गई, फिर फेरे लेकर भाभी को घर लेकर आई
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर में गुरुवार को बीएसएफ जवान (BSF Jawan Suicide) उज्जवल नंदी के आत्महत्या का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Police) के कांकेर के कामटेडा कैंप में गुरुवार सुबह बीएसएफ जवान ने आत्महत्या (BSF Jawan Suicide) कर लिया है।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद को ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। एसपी ने बताया कि जवान पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उसने खुदकुशी किस वजह से की अभी इसका कारण पता नहीं चल सका है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
वहीं कैंप में के जवानों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल जवान को अस्पताल पहुंचाया और अधिकारियों को सूचना दी। वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
श्रीराम मूर्ति के लिए अब 241 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, ढाई गुना बढ़ा दायरा
Gold Rate Today : खुशखबरी! करीब दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है सोना, इतनी कम हुई कीमत
ममता का बड़ा आरोप, कहा- गांवों में घुसकर लोगों को मार रहे बीएसएफ जवान, शव बांग्लादेश में फेंक रहे
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे नवा रायपुर में करीब तीन महीने से आंदोलन कर रहे 27 गांव के किसानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे रायपुर पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में राकेत टिकैत ने कहा कि सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है। सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे। किसान को जो भी मिलेगा एकबार ही मिलेगा।
नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में बैठक में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में किसानों के प्रतिनिधि मंडल से शासन-प्रशासन की चर्चा हुई थी। बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, कलेक्टर सौरभ कुमार और एनआरडीए सीईओ अय्याज तंबोली समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। टिकैत ने कहा कि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो लड़ाई का रास्ता खुला है। सीएम से मुलाकात के बाद किसान आंदोलन के आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं किसान नेता रूपन चंद्राकर ने कहा कि किसान अपना हक लेकर लेंगे। मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
NHM Recruitment : स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट के 1,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Viral Video: बुलडोजर से चोरी…एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गए चोर, वीडियो देख दंग रह गई जनता
सीएम भूपेश बघेल से किसान नेता राकेश टिकैत करेंगे मुलाकात :-
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 115 दिनों से जारी किसान आंदोलन के मुद्दों पर राकेश टिकैत की आज सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात हो सकती है। बुधवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई थी, जिस पर कोई नतीजा नहीं निकल सका था। चर्चा के दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सीएम से मुलाकात की बात कही है। इस मुलाकात के बाद किसान आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला भी आ सकता है। वहीं किसानों ने भी कह दिया है कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो लड़ाई का रास्ता खुला हुआ है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की पहल पर रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 यात्री ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। जिन ट्रेनों का परिचालन बहाल किए जाने का आदेश जारी किया गया है, उसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल है। ट्रेनें बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी, जिसके बाद सीएम भूपेश ने रेल मंत्री अश्वनी कुमार से फोन पर बात कर ट्रेनों को फिर से चलाने की मांग की थी। वहीं मंगलवार को कांग्रेसियों ने DRM कार्यालय का घेराव किया था। कांग्रेस ने कोयला लेकर जाने वाली गाड़ियों को रोकने की चेतावनी दी है। ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा 23 अप्रैल 2022 को आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों को 24 अप्रैल से मई माह की अलग-अलग तिथियों (एक माह) के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क की वजह से यह ट्रेनें नहीं चलाई जा सकेंगी। इन ट्रेनों को रद्द करने के पहले यात्रियों के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है। गुड्स ट्रेनें चल रही है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में DRM कार्यालय का घेराव किया था। कांग्रेस ने कोयला लेकर जाने वाली गाड़ियों को रोकने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का घेराव कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि यात्री ट्रेनों को बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस यहां से कोयला लेकर जाने वाली मालगाडिय़ों को रोकेगी और देश में कोयले की सप्लाई ठप कर देगी। उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से भी इस बारे में फोन पर बात की।
कांग्रेस की चेतावनी कोयले-बिजली की सप्लाई रोक देंगे : पत्रकारों से बात करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को परेशान करने के लिए ऐसा कर रही है। सरकार ने बिजली और कोयले की कृत्रिम कमी बनाई है और अब यहां से कोयला की सप्लाई तेज करने के लिए 23 यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया है। ऐसा हम नहीं होने देंगे। यदि केंद्र सरकार ने इन ट्रेनों को फिर से नहीं चलाया तो हम यहां से बिजली और कोयले की सप्लाई रोक देंगे।
सीएम बघेल रेल मंत्री से की बात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेलवे के इस निर्णय का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा, रेलवे को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। एक दिन पहले उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर रेल मंत्री से भी बात करेंगे। इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर बात की और जनहित में सभी 23 ट्रेनों को फिर से यथावत चलाने की मांग की। रेल मंत्री ने इस मांग पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर रेलगाडिय़ों को बंद करने पर आपत्ति जताई है।
आरापे-अब तक 109 ट्रेनों को बंद किया : प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, रेलवे ने अब तक राज्य की 109 ट्रेनों को बंद कर दिया है। 87 ट्रेनों को पिछले कोरोना के नाम से दो साल से बंद किया गया। 22 ट्रेनों को अब रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों के बंद किए जाने से रेलवे से जुड़ कर जीविकोपार्जन करने वाले लोग भी परेशान हैं।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के आंकड़ों ने फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी बढ़ते कोरोना केस के कारण फिर बंदिशे लौटने लगी। राज्य सरकार ने कोविड-19 से बचाव के लिए फेस-मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता के आदेश जारी किए।
जिलेवार मरीजों की संख्या
देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दुर्ग में 03, राजनादगांव में 5, बालोद में 01, कबीरधाम में 02 मरीज मिले हैं। जबकि रायपुर में 12, धमतरी में 02, बिलासपुर में 17, रायगढ़ में 40, कोरबा में 03, जांजगीर में 13, सूरजपुर में 04, जशपुर में 01, बस्तर में 01,कांकेर में 01 और अन्य 1 मरीज मिले हैं। हाल ही में कोरोना के सर्वाधिक मामले रायगढ़ से सामने आए हैं।
50 सबसे बड़े माफिया, 1200 करोड़ की संपत्ति; CM योगी से यूपी पुलिस का बड़ा वादा
स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम में अब नए केस की हिस्ट्री की समीक्षा होगी। इसके माध्यम से ये ट्रेंड देखा जाएगा कि यहां के अलग-अलग जिलों में संक्रमित होने वालों की ट्रेवल हिस्ट्री है या नहीं? यानी वे किसी दूसरे शहर जाकर वहां किसी संक्रमित के संपर्क में आकर पॉजिटिव हुए हैं या नहीं? अगर नए पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, तो ये पता लगाया जाएगा कि वे किन लोगों के संपर्क में रहे हैं।
उनके संपर्कों की तलाश कर पता लगाया जाएगा कि उनमें कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं था, जिनके संपर्क में आकर संबंधित को कोरोना हुआ है। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर ये पता लगाया जाएगा कि वे किन किन लोगों के संपर्क में आए हैं। मरीज के संपर्क में आने वाले सभी संदिग्धों को क्वारेंटाइन किया जाएगा।
Viral Video: बारातियों को नाचते हुए न लगे गर्मी, इसलिए लड़के वाले बारात में साथ लेकर चले कूलर
Tags:- The danger of corona increased in Chhattisgarh: After Delhi, Maharashtra, the trend of increasing corona in Chhattisgarh, what is the government's preparation
रायपुर। कोरोना महामारी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, अस्पतालों, कार्यालयों में मास्क पहनना एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, अस्पतालों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, कार्य स्थलों एवं फैक्ट्री आदि में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क, फेस कवर करना होगा। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित किया गया है। होम क्वारेन्टाईन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी होम क्वारेन्टाईन संबंधी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना होगा। दुकानों, व्यावसायिक संस्थानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाना अनिवार्य होगा।
धमतरी। वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के सुदूर ग्रामों में रहने वाले प्राथमिक शालाओं के नंगे पाँव स्कूल जाने वाले जरूरतमंद बच्चो को ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत जूते एवं चप्पल प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर पीएस एल्मा की प्रेरणा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की पहल पर यह कार्य किया जा रहा है।
विकासखंड नगरी के दूरस्थ ग्रामों के प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक रूप से प्रारंभ किये गए ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक जोड़ी चप्पल, एक जोड़ी जूता व पानी का बॉटल उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। विकास खण्ड नगरी में प्रारंभ किये गये ‘ऑपरेशन मुस्कान’ में अपना योगदान देने के लिये धमतरी की समाजसेवी फर्ज संस्था ने भी अपना सहयोग प्रदान कर रही है।
संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष अब्दुल राशिद के साथ संस्था के सदस्यों ने गत दिवस नगरी विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल ग्राम रिसगांव के शासकीय प्राथमिक शाला के 53 बच्चों को ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक जोड़ी जूता, एक जोड़ी चप्पल एवं पानी का बॉटल प्रदान किया।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 ऑफलाइन मोड में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा, 3 से 23 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक होगी।
मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षाएं करीब एक माह तक चलेंगी। चूंकि कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए छात्रों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।
सभी छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनकर आना होगा। बिना मास्क के परीक्षार्थी को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर एक कमरे में केवल 18 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी।
सीबीएसई ने पालकों से भी अपील की है कि वे इस गाइडलाइन का पालन करने में सहयोग करे और बच्चों को कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही तैयार कर भेजें। प्रदेश में 10वीं में 50 हजार और 12वीं में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
रेलवे ने छत्तीसगढ़ (Railways stopped operation of 23 trains) से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन एक महीने के लिए रोक दिया है। 24 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है। भूपेश बघेल के निर्देश पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लोकल रेलों का परिचालन पहले की तरह जारी रखने का आग्रह किया है।
अपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में मध्यम एवं निम्न वर्ग के अनेक यात्री है। जो प्रतिदिन लोकल ट्रेनों से यात्रा करते है। और एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचते हैं। इन ट्रेनों के बंद होने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी, रोजगार एवं शासकीय तथा अर्द्धशासकीय सेवा से जुड़े व्यक्तियों, शालेय एवं महाविद्यालय के छात्रों आदि के जाने-आने में काफी असुविधा होगी। ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने से गर्मी की छुट्टियों में शादी विवाह व गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं।उन यात्रियों को ट्रेन रद्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में 23 ट्रेनों के रद्द किए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की आठ ट्रेनें रद्द की गई हैं। रेलवे ने इन 8 ट्रेनों को 10 दिन से लेकर 1 माह तक के लिए रद्द किया है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव से हत्या का मामला सामने आया है।
इतना ही नहीं, वारदात के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
खेवराजपुर गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के 5 लोगों की ईंट से सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई। सामूहिक हत्या की सूचना के बाद थरवई थाना क्षेत्र के अलावा जनपद के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में लग गई है।
दहेज उत्पीड़न की शिकायत कराई दर्ज तो पीड़िता की मां के साथ मारपीट
कलयुगी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर 6 साल तक किया कुकर्म, लड़की की शादी के बाद भी करने लगा ब्लैकमेल
छत्तीसगढ़ में अब खेतों से ईंधन निकालने की तैयारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि गन्ना और मक्का से एथेनॉल बनाने के प्लांट लगाए जा रहे हैं। मक्का से एथेनॉल बनाने का कारखाना कोंडागांव और गन्ने से एथेनॉल बनाने का प्लांट कवर्धा में लग रहा है। जल्द ही इन जगहों से उत्पादन शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जल्द ही इन जगहों से प्रोडक्शन शुरू होगा। एथेनॉल का इस्तेमाल गाड़ियों में पेट्रोल की तरह ही किया जा सकेगा और लोगों को महंगे पेट्रोल से राहत मिलेगी। इस वक्त पेट्रोल के लिए लोगों को 111 रुपए देने पड़ रहे हैं। लेकिन इसकी कीमत 50 से 60 रुपए के आस-पास हो सकती है।
केंद्र सरकार के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि कुछ अधिकारी चाहते हैं कि पैरा और भूसा से एथेनाल बनाएं। उसके बाद गन्ना और मक्का से भी बनाएं। हम लोग धान से एथेनाल बनाने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार के पास चावल है। हम केंद्र सरकार को 32 रुपये में नहीं, 22 रुपये में धान देने को तैयार हो गए. उसके बाद भी नहीं लिया गया। इसके बाद हमने कहा कि हमें धान से एथेनाल बनाने की अनुमति दी जाए।