अशोकनगर में गेहूं उपार्जन घोटाला:वेयरहाउस से 204 क्विंटल गेहूं गायब; स्वसहायता समूह के 4 लोगों पर केस

अशोकनगर के शहबाजपुर स्थित विकास वेयरहाउस में गेहूं उपार्जन में बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक उदय सिंह राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कलेक्टर के आदेश पर 11 मई को कराए गए भौतिक सत्यापन में पाया गया कि क्रांति स्वसहायता समूह करैया बुद्ध द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केंद्र ने 431 किसानों से कुल 35,296.13 क्विंटल गेहूं खरीदा था। इसमें से 806.34 क्विंटल एफसीआई में जमा किया गया और वेयरहाउस में 34,285.50 क्विंटल गेहूं मिला। इस तरह 204.29 क्विंटल गेहूं का कहीं पता नहीं चला। हस्ताक्षर के बिना बनाया चालान सत्यापन के दौरान केंद्र प्रभारी भूरेलाल धाकड़ और वेयरहाउस प्रबंधक विकास रघुवंशी मौजूद थे। केंद्र प्रभारी ने बताया कि वेयरहाउस की चाबी दीपेश रघुवंशी से मिलती थी। वेयरहाउस प्रबंधक ने खुलासा किया कि 29 अप्रैल को 203 क्विंटल गेहूं का एक विवादित चालान उनके हस्ताक्षर के बिना बनाया गया। चार लोगों पर केस पुलिस ने क्रांति स्वसहायता समूह की अध्यक्ष कुसुम बाई, सचिव कपूरी बाई, केंद्र प्रभारी भूरेलाल धाकड़ और वेयरहाउस प्रबंधक विकास रघुवंशी के खिलाफ धारा 316 और 318(4) के तहत केस दर्ज किया है। प्रशासन ने कहा है कि खाद्यान्न उपार्जन में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अशोकनगर में गेहूं उपार्जन घोटाला:वेयरहाउस से 204 क्विंटल गेहूं गायब; स्वसहायता समूह के 4 लोगों पर केस
अशोकनगर के शहबाजपुर स्थित विकास वेयरहाउस में गेहूं उपार्जन में बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक उदय सिंह राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कलेक्टर के आदेश पर 11 मई को कराए गए भौतिक सत्यापन में पाया गया कि क्रांति स्वसहायता समूह करैया बुद्ध द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केंद्र ने 431 किसानों से कुल 35,296.13 क्विंटल गेहूं खरीदा था। इसमें से 806.34 क्विंटल एफसीआई में जमा किया गया और वेयरहाउस में 34,285.50 क्विंटल गेहूं मिला। इस तरह 204.29 क्विंटल गेहूं का कहीं पता नहीं चला। हस्ताक्षर के बिना बनाया चालान सत्यापन के दौरान केंद्र प्रभारी भूरेलाल धाकड़ और वेयरहाउस प्रबंधक विकास रघुवंशी मौजूद थे। केंद्र प्रभारी ने बताया कि वेयरहाउस की चाबी दीपेश रघुवंशी से मिलती थी। वेयरहाउस प्रबंधक ने खुलासा किया कि 29 अप्रैल को 203 क्विंटल गेहूं का एक विवादित चालान उनके हस्ताक्षर के बिना बनाया गया। चार लोगों पर केस पुलिस ने क्रांति स्वसहायता समूह की अध्यक्ष कुसुम बाई, सचिव कपूरी बाई, केंद्र प्रभारी भूरेलाल धाकड़ और वेयरहाउस प्रबंधक विकास रघुवंशी के खिलाफ धारा 316 और 318(4) के तहत केस दर्ज किया है। प्रशासन ने कहा है कि खाद्यान्न उपार्जन में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।