ChatGPT हुआ ठप, दुनिया भर के लोग परेशान, जानिए क्या है

ChatGPT

ChatGPT हुआ ठप, दुनिया भर के लोग परेशान, जानिए क्या है

ओपनएआई (OpenAI) का पॉपुलर चैटजीपीटी (ChatGPT) आज अचानक दुनिया भर में काम करना बंद कर गया. इसकी वजह से लाखों यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ रही है. लोग एआई चैटबॉट को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

दोपहर 3 बजे से शुरू हुई दिक्कत (ChatGPT Down)
डाउनडिटेक्टर (Downdetector) वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर 3 बजे के आसपास अचानक बहुत सारे लोगों ने ChatGPT में दिक्कत होने की शिकायत करनी शुरू कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, 93% शिकायतें सीधे ChatGPT से जुड़ी थीं, जबकि 7% ओपनएआई ऐप को लेकर और 1% लॉगिन में आ रही परेशानी के बारे में थीं.
 
वजह अभी तक साफ नहीं (ChatGPT Down)
ओपनएआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि यह समस्या क्यों हो रही है. हालांकि, उनकी सर्विस स्टेटस पेज पर लिखा है कि कुछ यूजर्स को सेवाओं में एरर और देरी हो रही है और वे इसकी जांच कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि यह दिक्कत ChatGPT के फ्री और ChatGPT प्लस दोनों तरह के यूजर्स को हो रही है, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में हों.
 
एरर रिपोर्ट में अचानक आई तेज़ी से लगता है कि या तो सर्वर में कोई बड़ी दिक्कत है या फिर सर्वर पर बहुत ज्यादा लोड बढ़ गया है. उम्मीद है कि ओपनएआई की टेक्निकल टीम जल्द ही इस समस्या को ठीक कर देगी, क्योंकि पहले भी ऐसी दिक्कतें कुछ ही घंटों में ठीक हो जाती थीं.