11 जून को आसमान में दिखेगा Strawberry Moon …

Strawberry Moon

11 जून को आसमान में दिखेगा Strawberry Moon …

जून माहिने की आखिरी पूर्णिमा के दिन रात में स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) दिखने वाला है. 11 जून को आसमान में ये खगोलीय नजारा नजर आएगा. ये इस साल का माइक्रो मून भी होने वाला है. पृथ्वी से थोड़ा ज्यादा दूर होने के कारण चांद सामान्य से थोड़ा छोटा और धुंधला भी दिखाई देने वाला है. आज 10 जून को सूर्यास्त के तुरंत बाद ये दिखाई देगा. स्ट्रॉबेरी मून वायुमंडलीय बिखराव के कारण, खासकर क्षितिज के पास पीला या नारंगी दिखाई दे सकता है. ये हर 18.6 साल में होती है. अगली बार यह दृश्य 2043 में दिखाई देगा, इसलिए इसे देखना एक अनोखा अनुभव होने वाला है.

कितने बजे और कहां दिखेगा स्ट्रॉबेरी मून?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 11 जून को सुबह 03.44 बजे (अमेरिका के समयानुसार) पूर्वी समय पर दिखेगा. वहीं, स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दिखाई देगा. स्थान के मुताबिक, समय अलग-अलग हो सकता है. 20 जून को ग्रीष्म संक्रांति से कुछ दिन पहले होने वाला स्ट्रॉबेरी मून मौसमी कैलेंडर के रूप में काम करता है, जैसे वसंत की अंतिम पूर्णिमा या गर्मियों की पहली पूर्णिमा.
 
क्यों कहा जाता स्ट्रॉबेरी मून?

बता दें कि 11 जून को आसमान में स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) दिखने के पिछे का कारण उसका कलर नहीं है, बल्कि तर्क है कि नेटिव अमेरिकन की अल्गोंक्विन जनजातियों स्ट्रॉबेरी मून दिखते ही स्ट्रॉबेरी की फसल की कटाई शुरू कर देते थे. यह चंद्रमा की कक्षा में पृथ्वी से सबसे दूर बिंदु पर है. यही कारण है कि ये सामान्य पूर्णिमा की तुलना में थोड़ा छोटा और धुंधला दिखाई देने वाला है.
 
इन राशियों पर पड़ेगा असर

हर 18.6 साल में दिखने वाला स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) कई बार काफी जबरदस्त लाभ देता है. कई राशियों के लोगों को करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी. जिनमें वृषभ राशि, तुला राशि, मकर राशि और कर्क राशि का भी लाभ होने वाला है.