मध्य प्रदेश Info RSS Feeds

भोपाल में नगर निगम कर्मचारियों की मांग:सफाई मित्र, श्रमिकों को लेकर दिल्ली सरकार की तरह निर्णय ने मप्र सरकार

सफाई मित्र और श्रमिकों को लेकर दिल्ली सरकार के फैसले ने मध्य प्रदेश के सफाई मित्र और श्रमिकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। भोपाल सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकाय के सफाई मित्रों और श्रमिकों ने मोहन सरकार से इस दिशा में विचार कर जल्द निर्णय लेने की मांग की है। मध्य प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं। जिन्हें अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल के रूप में वेतन दिया जा रहा है। दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले आतिशी सरकार ने सफाई मित्र और श्रमिकों को साधा है। सरकार ने अकुशल, अर्द्धकुशल और कुशल श्रमिकों के वेतन में वृद्धि कर दी है। मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ से संबद्ध 'नगर पालिक निगम कर्मचारी श्रमिक संघ' के अध्यक्ष अरविंद वेद ने मध्य प्रदेश के सफाई मित्र और श्रमिकों के वेतन में भी वृद्धि की मांग की है। उनका कहना है कि 8 से 11 हजार रुपए के वेतन में जीवन बसर करना कितना मुश्किल है शायद सरकार में बैठे लोग नहीं जानते हैं। वेद ने कहा कि महंगाई महीने-दर-महीने बढ़ती जा रही है और शहरों को साफ रखने वालों के घर गरीबी की गंदगी है। वे बताते हैं कि अकेले भोपाल नगर निगम में 13 हजार श्रमिक हैं, जिन्हें 8 से 10 हजार रुपए महीना वेतन मिलता है। कई जोन में यह वेतन भी समय पर नहीं मिलता। ऐसे में श्रमिकों से अच्छे काम की उम्मीद कैसे की जा सकती है पर हम सभी परेशानियों को एक ओर रखकर शहर को साफ रखते हैं। श्रमिकों को कितना वेतन दे रही सरकार श्रमिक कैटेगिरी - भोपाल - दिल्ली (नया वेतन)

Fri, 27 Sep 2024 07:46:58 +0000

9 करोड़ की लागत से बनेगा डिवाइडर:तैयारी में जुटी नपा, डिवाइडर निर्माण से पहले शुरू हुई पेड़ों की कटाई

नगर पालिका जल्द ही कारंजा से अंजड़ रोड पर शुभम पेट्रोलियम तक डिवाइडर का निर्माण कार्य शुरू करने वाली है। इसके पहले शुक्रवार सुबह से सड़क किनारे पेड़ों की कटाई और फुटपाथ पर लगे पैवर्स को हटाने का काम शुरू हो चुका है। इस निर्माण के तहत लगभग एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जिससे यातायात की दिक्कतें कम होंगी। यातायात दबाव और हादसों की समस्या कारंजा से अंजड़ रोड पर सिंगल रूट होने के कारण इस मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाओं की आशंका भी अधिक रहती है। लंबे समय से स्थानीय लोग इस मार्ग पर डिवाइडर की मांग कर रहे थे, ताकि यातायात को नियंत्रित किया जा सके और हादसों को रोका जा सके। करीब 9 करोड़ की लागत से होगा डिवाइडर का निर्माण शहर में नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। धोबड़िया तालाब के पास ग्रीन स्पेस गार्डन, तालाब की बाउंड्रीवाल और झंडा चौक में सब्जी मंडी का निर्माण भी जारी है।कारंजा से अंजड़ रोड तक डिवाइडर का निर्माण करीब 9.60 करोड़ रुपये की लागत से होगा और अगले महीने से इसका काम होगा शुर। पुलिया और सड़क चौड़ीकरण का भी होगा काम इस नए निर्माण में अंजड़ नाका पर स्थित संकरी पुलिया को चौड़ा किया जाएगा और सड़क की चौड़ाई 18 से 20 मीटर तक होगी। इसके अलावा, सड़क किनारे पटरियों और नाले की निकासी के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी। फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके चलते पैदल यात्रियों को दिक्कत हो रही थी, अब नई सड़क के साथ पैदल यात्रियों के लिए भी सुविधा मिलेगी। वैकल्पिक यातायात व्यवस्था होगी लागू निर्माण कार्य के दौरान नगर पालिका वैकल्पिक यातायात व्यवस्था पर काम कर रही है ताकि आम जनजीवन में कोई रुकावट न हो। नपा इंजीनियर रवि राठौर ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और मार्ग चौड़ीकरण के कारण कुछ परिसरों की बाउंड्रीवाल भी हटानी पड़ेगी। नपा के इंजीनियर रवि राठौर ने बताया कि कारंजा से अंजड़ रोड पर डिवाइडर मार्ग का निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास जारी था। अब स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही काम शुरू करवाएंगे। करीब 9.60 करोड़ की लागत से मार्ग बनेगा। इसमें अंजड़ नाका पर पुलिया भी बनेगी। निर्माण के दौरान सड़क चौड़ीकरण में कई पेड़ व परिसरों की बाउंड्रीवाल जद में आएगी। जिनका दायरा कुछ फीट पीछे होगा।

Fri, 27 Sep 2024 07:46:58 +0000

सरेखा ओवरब्रिज पर दो गर्डर होंगे लॉन्च:एसडीएम ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से चार दिनों तक आवागमन बंद

सरेखा रेलवे ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का काम 27 सितंबर की रात से किया जाएगा। जिससे पूर्व हैवी मशीनों को लगा दिया गया है, यह काम आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। 27 सितंबर को सुबह 10 बजे एसडीएम गोपाल सोनी और सेतु उपसंभाग के एसडीओ अर्जुनसिंह सनोडिया ने कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा और अन्य उपस्थित रहे। ओवरब्रिज पर गर्डर के हैवी काम होने से सरेखा रेलवे क्रासिंग से हो रहे दुपहिया और तीन पहिया वाहनों के आवागमन को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। इस मार्ग पर होने वाले आवागमन को कोसमी की ओर से सरेखा बायपास से भटेरा मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। जो सरेखा बायपास से बैहर रोड होते हुए शहर में पहुंचेंगे। सरेखा रेलवे क्रासिंग से आवागमन बंद होने का कारण दरअसल, बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। जिसमें रेलवे विभाग क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण करेगा। जबकि शेष काम प्रदेश सरकार के सेतु विभाग के माध्यम से होगा। चूंकि रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का काम नहीं होने से सेतु विभाग को क्रासिंग के पास एक पिलर बनाने में देरी हो रही थी। जिसके चलते गत दिनों रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए, गर्डर डालने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वरिष्ठ अनुभाग अभियंता गतिशक्ति इकाई गोंदिया ने आदेश जारी किया था। जिसकी शुरूआत में 27 सितंबर से ही गर्डर लॉन्च करने हैवी मशीनों को लगाया गया है। चूंकि भारी लोहे के गर्डर के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो, इसके दृष्टिगत, प्रशासनिक निर्देश के तहत इस मार्ग से आवागमन को चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि सरेखा रेलवे ओवरब्रिज पर रेलवे गर्डर डाल रही है, लोहे के गर्डर का काम हैवी मशीन से किया जाएगा। जिसमें 27 सितंबर की रात दो गर्डर डाले जाएंगे। जबकि 28 सितंबर को अन्य तीन गर्डर को शिफ्ट किया जाएगा और 29 की रात में तीन गर्डर डाले जाऐंगे। जो काम पूर्णतया हैवी मशीनों से होना है। जिसे देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत सरेखा रेलवे क्रासिंग से आवागमन को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। जिसमें कोसमी की ओर से आने वाले लोग सरेखा बायपास से संविधान चौक होते हुए बस स्टैंड और बैहर के लिए रवाना होंगे। आवागमन को लेकर यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

Fri, 27 Sep 2024 07:46:58 +0000

सड़क किनारे खड़े फल के ठेले से टकराया पिकअप वाहन:60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर मौत, दो युवक घायल

भोपाल रोड पर जामगोद के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फलों के ठेले में घुस गया। गुरुवार को हुए इस हादसे में फलों का ठेला संचालित करने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग का पीएम आज (शुक्रवार) जिला अस्पताल में किया गया, उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोकुलदास (60) है। वह खटांबा दुर्गा नगर जामगोद के समीप कई वर्षों से फलों का ठेला लगाते थे। इसी दौरान जामगोद के समीप एक इंदौर से भोपाल की तरफ जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर फल के ठेले व बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। हादसे में बुजुर्ग गोकुलदास की मौत हो गई जबकि पिकअप वाहन में बैठे दो युवक सोहन पिता राजेश व मनीष पिता राजेश दोनों निवासी इंदौर घायल हो गए। जो प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर चले गए। वहीं बुजुर्ग का आज जिला अस्पताल में पीएम हुआ, उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Fri, 27 Sep 2024 07:46:58 +0000

13 विद्यार्थी एसजीएफआई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित:अलग-अलग कैटेगरी में स्विमिंग, टेनिस, बैडमिंटन बास्केट बाल खेलेंगे

संभाग स्तरीय एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) प्रतियोगिता में सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के 13 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न खेलों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। ये चयन स्विमिंग, बास्केट बॉल, फुटबॉल, टेनिस और बैडमिंटन की विभिन्न कैटेगरी में हुआ है। बास्केट बॉल में अंडर-14 गर्ल्स टीम से स्नेहा शायरे, पल्लवी ग्वाले, माही अखंडे, कनिका राठौर, अंडर-14 बॉयज टीम से आरव महेश्वरी, अंडर-17 बॉयज टीम से दक्ष आहूजा, अंडर-19 बॉयज टीम से अश्विन तिर्की, कलश घोटे, फुटबॉल में अंडर-14 टीम से शिखर पाल, अंडर-17 टीम से चेतन खातरकर, टेनिस में अंडर-17 कैटेगरी में वारी पाटणकर, बैडमिंटन में अंडर-14 कैटेगरी में सार्थक, स्विमिंग में अंडर-19 कैटेगरी में पर्व रांका का आगामी राज्य स्तरीय एसजीएफआई प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है।

Fri, 27 Sep 2024 07:46:58 +0000

अड़ूपुरा स्कूल शिक्षक शिशुपाल व शिक्षिका विद्या रतुड़ी निलंबित:एक दूसरे को पीटते हुए वीडियो हुआ था वायरल, प्रभारी कलेक्टर ने दिए आदेश

ग्वालियर में तीन दिन पहले शासकीय माध्यमिक विद्यालय अडूपुरा (एक परिसर–एक शाला) में माध्यमिक शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन एवं प्राथमिक शिक्षक विद्या रतुड़ी के बीच हुए झगड़े व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए और जिला शिक्षा अधिकार की जांच व प्रतिवेदन के आधार पर दोनों शिक्षकों को प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की जांच पर किया निलंबित बता दें कि मामला 23 सितंबर सोमवार को अडूपुरा स्थित मिडिल स्कूल का है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। यहां एक ही परिसर में प्राइमरी और मिडिल स्कूल संचालित होते है। इसमें विद्या रतूड़ी प्राइमरी स्कूल में टीचर थी, जबकि शिशुपाल सिंह जादौन मिडिल स्कूल में पढ़ाते थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पिछले कई दिन से विवाद चल रहा था। 23 सितंबर को भी स्कूल में दोनों विवाद हो गया था दोनों के बीच पहले विवाद मुंहवाद से शुरू हुआ और अचानक मारपीट में बदल गया था। दोनों ने एक दूसरे को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। वीडियो वायरल होते ही प्रभारी कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। दोनों शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता मिलेगी प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार द्वारा माध्यमिक शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन का निलंबन आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने प्राथमिक शिक्षक विद्या रतुड़ी को निलंबित किया है। निलंबन आदेशों में उल्लेख है कि इन दोनों शिक्षकों ने पदीय कर्तव्यों के विपरीत काम किया है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुरार में रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Thu, 26 Sep 2024 06:39:55 +0000

जिला स्तरीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन:पोषण माह अंतर्गत हुई प्रतियोगिता; गुना के देवांश भार्गव ने पाया पहला स्थान

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पीरामल फाउंडेशन द्वारा पोषण माह जिला स्तरीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल प्रतियोगिता एवं राघौगढ़ परियोजना स्तरीय पोषण प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित डिग्री कॉलेज राघौगढ़ में की गयी। कार्यक्रम गांधी फेलो नीरज कुमार में अपने कम्युनिटी इमर्शन के दौरान जन आंदोलन के तौर पर कराया गया। इस क्रम में पीरामल फाउंडेशन एवं उनके सहयोग में हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार, जन अभियान परिषद से यह कार्यक्रम युवाओं को पोषण माह से जोड़ने के लिए एवं THR का विभिन्न उपयोग के जागरूकता के लिए कराया गया। जिला स्तरीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिबल प्रतियोगिता एवं राघौगढ़ परियोजना स्तरीय पोषण प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार चंदेल, सीडीपीओ इंचार्ज प्रीति मौर्य, डिग्री कॉलेज राघौगढ़ प्राचार्य डॉ माया, पीरामल फाउंडेशन डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अक्षय शर्मा, प्रोग्राम लीड ऊधम सिंह लोधी ने विजय प्रतिभागियों को अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में पूरे ज़िले में सें कुल 65 फिल्मों जमा हुई थी, जिसने 39 फ़िल्म का सिलेक्शन होने के बाद स्क्रीनिंग किया गया। चयनित फिल्मों को कार्यक्रम में प्रदर्शित कर प्रतियोगिता कराई गई।पोषण माह जिला स्तरीय शॉर्ट फिल्में फेस्टिवल प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागी प्रथम पुरस्कार देवांश भार्गव (गुना), द्वितीय पुरस्कार डिग्री कॉलेज राघौगढ़, तृतीय पुरस्कार बेबी राजपूत (राघौगढ़) रहे। राघौगढ़ परियोजना स्तरीय पोषण प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम चंदा शर्मा, द्वितीय प्रभा चौहान और तृतीय मुन्नी मीना को पदाधिकारी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Thu, 26 Sep 2024 06:39:54 +0000

शिवपुरी जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़के मंत्री प्रदुमन सिंह:वाइपर उठाकर खुद सफाई की, सफाई एजेंसी पर करवाई FIR

शिवपुरी के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा प्रदुमन सिंह तोमर जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़क गए। उन्होंने तत्काल सफाई एजेंसी पर एफआईआर करवाई। इतना ही नहीं गंदगी परिसर और वार्ड में गंदगी देखकर मंत्री खुद वाइपर उठाकर सफाई करने लगे। मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर देर रात 2 बजे अचानक शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचे। उनके साथ उनके गार्ड के अलावा कोई भी नहीं था। अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने वार्डों में घूमना शुरू कर दिया। सबसे पहले वे मेडिकल वार्ड में पहुंचे यहां उन्हें गंदगी मिली, वार्ड के शौचालय की शीट जाम मिली। सर्जिकल वार्ड से लेकर आईसीयू वार्ड में भी उन्होंने गंदगी देखी। इससे मंत्री विफर गए। उन्होंने रात में ही सफाई एजेंसी पर एफआईआर कर दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल की सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी सिग्मा इंफोटेक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कॉपी मंत्री को लाकर दी। बता दें, प्रभारी मंत्री गंदगी को देखकर भड़क गए थे। वह करीब 2 घंटे जिला अस्पताल में ही रुके। सुबह 4 बजे प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर जिला अस्पताल से रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक देर शाम तक ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर शिवपुरी में नहीं थे। लेकिन रात दो बजे वह अचानक से जिला अस्पताल पहुंच गए थे। मंत्री के जिला अस्पताल में घूमने की सूचना लगते ही सिविल सर्जन बीएल यादव से लेकर एसडीएम उमेश कौरव, एडिशनल एसपी संजीव मुले, बाद में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी मौके पर पहुंच गए। प्याऊ पर गंदगी देख भड़के, बोले-क्या यहां हम पानी पी सकते हैं? निरीक्षण करते हुए मंत्री परिसर के प्याऊ पर पहुंचे यहां भी गंदगी थी। इस पर मंत्री ने कहा कि- यहां से कौन पानी पी सकता हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम उमेश कौरव को प्याऊ की व्यवस्था दुरुस्त करवाने को कहा। वहीं परिसर में खड़ी एम्बुलेंस पर ड्राइवर मौजूद नहीं होने नाराजगी जाहिर की। इसी दौरान अस्पताल की पुलिस चौकी पुलिसकर्मी मौजूद होने पर एडिशनल एसपी संजीव मूले को यहां हर टाइम एक पुलिसकर्मी की तैनाती करने की बात कही। वहीं अस्पताल में गार्ड के यूनिफॉर्म में नहीं होने पर भी मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर आप ड्रेस में नहीं होंगे तो आपको कौन पहुंचानेगा। इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर जिला अस्पताल के गेट पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से जिला अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने की बात कहते हुए चले गए।

Thu, 26 Sep 2024 06:39:54 +0000

मातृ नवमी पर महिला आचार्यों ने कराया श्राद्ध कर्म:गायत्री शक्तिपीठ पर प्रतिदिन श्राद्ध कर्म करने वालों की भीड़

मंगलनाथ मार्ग अंकपात पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर श्राद्ध पक्ष में प्रतिदिन श्राद्ध कर्म कराया जा रहा है। गुरूवार को मातृ नवमी का श्राद्ध कराने के लिए महिला आचार्यों के के सानिध्य में श्राद्ध कर्म किया गया। शक्तिपीठ पर प्रतिवर्ष नवमी तिथि पर श्राद्ध कर्म महिला आचार्यों द्वारा संपन्न कराया जाता है। यह क्रम वर्ष 2014 से चल रहा है। गुरूवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने श्राद्ध कर्म पूर्ण किया। श्राद्ध पक्ष के चलते गुरूवार को गायत्री शक्तिपीठ पर नवमी तिथि पर दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध कर्म कराया गया। वैसे श्राद्ध के प्रारंभ होने से ही गायत्री शक्तिपीठ में नि:शुल्क श्राद्ध कराए जा रहे है। मातृ नवमी तिथि पर महिला आचार्यों ने संस्कार कराने की भूमिका निभाई। गायत्री परिवार के प्रचार-प्रसार सहायक देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गायत्री परिवार यज्ञ-अनुष्ठान, पूजन, संस्कार के लिए महिलाओं को भी आचार्य बना रहा है। महिलाओं को आचार्य बनाने की शुरुआत होने से पूजन, यज्ञ, अनुष्ठान, संस्कार कराने में महिलाओं की रुचि बढ़ रही है। महिला आचार्य बनने के लिए गायत्री परिवार में दीक्षित होना तथा नियमित माला करना आवश्यक है। इसके बाद उन्हें एक महीने का आचार्य प्रशिक्षण दिया जाता है। जब वे निपुण हो जाती है तो अनुष्ठान करा सकती है। महिला आचार्य माधुरी सोलंकी ने बताया कि भौतिक जगत में अपनी माँ और आध्यात्मिक जगत में गायत्री माता हमारे सबसे निकटतम रिश्ते हैं। इसी लिए ऋषियों ने तर्पण के समय अपनी माता को गायत्री रूप में जल दान करने का विधान बनाया है। पितरों को तर्पण के समय वसु,आदित्य, रुद्र, सावित्री, लक्ष्मी रुप में कई पितरों को जल दान करने का विधान है पर गायत्री रुपा केवल अपनी माँ को ही कहा गया है। संचालन करने वाली महिला टोली में पंकज राजोरिया भी शामिल थी।

Thu, 26 Sep 2024 06:39:54 +0000

अधिकारियों के सामने फफक कर रोई महिला टीचर:पहले ग्वालियर में मोती झील स्कूल दिया, फिर दोबारा काउंसलिंग में बुला लिया

मुरैना में शिक्षकों की काउंसलिंग हो रही है। लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे हैं जिनकी काउंसलिंग हो चुकी है और फिर उन्हें दोबारा काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। ऐसे ही एक शिक्षिका को जब दोबारा काउंसलिंग के लिए बुलाया गया तो वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने रोने लगी। मामला किरण शर्मा नामक शिक्षिका का है। शिक्षिका किरण शर्मा शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाटौली, सबलगढ़ में पदस्थ थीं। काउंसलिंग के बाद उन्होंने अंतर जिला के तहत ग्वालियर के मोती झील पर मौजूद स्कूल को मांगा था। 15 सितंबर को एक्सीलेंस स्कूल मुरैना में हुई काउंसलिंग के दौरान उनको उनके द्वारा मांगे गए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मोतीझील में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के रूप में स्कूल आवंटित कर दिया गया था। इसके साथ ही उनसे आवश्यक परिशिष्ट प्रपत्र भी भरवा दिया गया था। इसके साथ ही काउंसलिंग समिति द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था कि आपकी काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। बीते दिन 25 सितंबर को होने वाली काउंसलिंग में किरण शर्मा का नाम फिर से जोड़ दिया गया। इस पर किरण शर्मा अपने साथ अन्याय होते देख चयन समिति के सदस्यों के सामने फफक-फफक कर रोने लगी। उनका कहना था कि उनके पति का एक्सीडेंट हुआ है जिससे पिछले तीन-चार महीने से वह गंभीर अवस्था में है। उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा है। अगर उन्हें कहीं दूसरा स्कूल दे दिया गया तो वह अपने पति का इलाज नहीं कर सकेंगी। उनके रन के साथ ही समिति के सदस्यों के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने उन्हें समझाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। काफी समझाने बुझाने के बाद वह शांत हुई। इस मामले के अलावा कैलारस में भी ऐसा ही एक दूसरा मामला सामने आया था। चॉइस फिलिंग के दौरान यहां 9 पद रिक्त बताए जा रहे थे, लेकिन दूसरे ही दिन वहां पर कोई पद रिक्त नहीं बताया गया। इस मामले को लेकर संकल्प प्राचार्य तथा सीईओ ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई थी। कैहते हैं अधिकारी किरण शर्मा को ज्वाइंट डायरेक्टर महोदय ने पहले मोतीझील स्कूल आवंटित किया था, बाद में ग्वालियर में इस बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो कि सीनियर टीचर को छोड़कर कनिष्ठ टीचर को स्कूल क्यों आवंटित किया गया। अब किरण शर्मा को नूराबाद में स्कूल दिया जा रहा है। एके पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुरैना

Thu, 26 Sep 2024 06:39:53 +0000