मध्य प्रदेश Info RSS Feeds

मूंग फसल पर पत्ती छेदक इल्ली का हमला:हरदा में 1.45 लाख हेक्टेयर में बोई फसल पर खतरा; किसान कर रहे अधिक कीटनाशक स्प्रे

हरदा में किसानों की मूंग फसल इस बार तेज गर्मी की मार झेल रही है। जिले में 1 लाख 45 हजार हेक्टेयर में बोई गई मूंग फसल पर पत्ती छेदक इल्ली का प्रकोप देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि पहले एक-दो स्प्रे से काम चल जाता था। अब तीन-चार बार कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ रहा है। कृषि उप संचालक जवाहरलाल कास्दे के अनुसार मौसम का असर फसल पर आंशिक रूप से हुआ है। कृषि वैज्ञानिकों की टीम खेतों का निरीक्षण कर रही है। जानकारी के अनुसार, पिछले साल जिले में मूंग का उत्पादन करीब 1 लाख 88 हजार मीट्रिक टन हुआ था। प्रति हेक्टेयर औसत उत्पादन 15 क्विंटल रहा था। इस बार इल्ली के प्रकोप से उत्पादन प्रभावित हो सकता है। किसानों को दी सलाह कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र की संयुक्त टीम ने हरदा, टिमरनी और खिरकिया विकासखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। टीम में डॉ. रूपचंद जाटव, डॉ. भागवत सिंह, रामकृष्ण मंडलोई और डॉ. श्रीचंद जाट शामिल थे। किसानों को सलाह दी गई है कि वे इमामेक्टिन बेजोंएट, प्रोफेनोफास या इंडोक्साकार्ब का निर्धारित मात्रा में सुबह या शाम के समय छिड़काव करें। इससे कीट नियंत्रण में मदद मिलेगी।

Fri, 25 Apr 2025 06:08:07 +0000

ट्रैक्टर-ट्रॉली को दो मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, 2 घायल:तीन बाइक भी टकराईं; NH-46 पर हुआ हादसा

शिवपुरी जिले के कोलारस में राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर गुरुवार रात एक के बाद एक कई वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। घटना देहरदा गांव के पास की है। हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों ने घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र में कराया भर्ती। रिजौदा गांव के रामदयाल पाल मसूर की फसल लेकर कोलारस मंडी जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक मिनी आयशर ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ट्रॉली को कई फीट तक घसीटता चला गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकें भी ट्रक की चपेट में आ गईं। घायल स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती हादसे में ट्रैक्टर चालक रामदयाल पाल और मौके पर मौजूद नारायण ओझा घायल हो गए। दोनों को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल करवाया।

Fri, 25 Apr 2025 06:08:06 +0000

निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा युवक, मौत:सुपरवाइजर ने अस्पताल पहुंचाया, ऊंचाई पर संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

इंदौर के तेजाजी नगर स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग 10 मंजिल से ज्यादा ऊंची बनाई जा रही है, और काम के दौरान युवक नीचे गिर गया। घटना के बाद परिवार को बताया गया कि वह पहली मंजिल से गिरा था, लेकिन परिवार का आरोप है कि युवक ऊंची मंजिल से गिरा था, जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटें आई थीं। तेजाजी नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक कृष्णा (21), जो पप्पू कोरकू का बेटा है, जटाशंकर नगर बागली, देवास का निवासी था। गुरुवार को युवक को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कृष्णा के दोस्त मुकेश ने बताया कि कृष्णा पिछले दो महीने से अपनी बहन के साथ काम के लिए इंदौर आया था और इसी परिसर में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय कृष्णा का संतुलन बिगड़ा था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किस मंजिल से गिरा था। मृतक के माता-पिता जटाशंकर गांव में मजदूरी करते हैं और उनका एक ही बेटी है। पुलिस लापरवाही के आरोप में पूरी घटना की जांच कर रही है।

Fri, 25 Apr 2025 06:08:06 +0000

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदिशा में आक्रोश:प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च; पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मौत से पूरे देश में आक्रोश है। विदिशा में विभिन्न संगठनों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। गुरुवार देर रात प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। विदिशा संयुक्त मोर्चा के महामंत्री उमराव सिंह कुशवाहा ने पहलगाम हमले की निंदा की। उन्होंने शहीदों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कुशवाहा ने कहा कि वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।

Fri, 25 Apr 2025 06:08:06 +0000

मंडला में पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि:भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, सांसद कुलस्ते बोले- वाड्रा का बयान आतंकियों को प्रोत्साहित करता है

मंडला में भाजपा ने गुरुवार शाम पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा की महिला मोर्चा और युवा मोर्चा ने चिलमन चौक से उदय चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। सभी ने मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सर्किट हाउस में सांसद कुलस्ते ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति से देश नहीं चलता। ऐसे बयानों से आतंकी गतिविधियां बढ़ती हैं। कुलस्ते ने कहा कि वाड्रा का बयान आतंकवादियों को प्रोत्साहित करने वाला है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के साथ कई कड़े निर्णय लिए हैं। यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है।

Fri, 25 Apr 2025 06:08:05 +0000

एसटीआर की डिप्टी डायरेक्टर नागले का तबादला:अब सीनियर आईएफएस ऋषभा नेताम होंगी नई डीडी; पुष्पेंद्र धाकड़ होंगे एसीएफ

मध्यप्रदेश वन विभाग में आईएफएस और स्टेट फॉरेस्ट अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले का स्थानांतरण डीएफओ उत्पादन मंडला किया गया है। उनके स्थान पर 2018 बैच की आईएफएस ऋषभा नेताम को एसटीआर उप संचालक नियुक्त किया गया है। साथ ही डिप्टी डीएफओ औबेदुल्लागंज से पुष्पेंद्र धाकड़ को एसीएफ एसटीआर नर्मदापुरम में पदस्थ किया है। बता दें कि, 2020 बैच की आईएफएस अधिकारी पूजा नागले बैतूल में 'लेडी सिंघम' के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने बैतूल में पदस्थापना के दौरान 700 किलोमीटर दूर राजस्थान से तस्करों के कब्जे से 12 लाख रुपए की सागौन बरामद की थी। मार्च 2024 में एसटीआर उप संचालक का पदभार संभालने के बाद विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कर्मचारी संघ ने उनकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी।हाल ही में नागले एक बड़े सड़क हादसे से बाल-बाल बची थीं। तवा पुल पर एक नशे में धुत ट्रक चालक ने उनकी सरकारी गाड़ी के सामने रॉन्ग साइड से वाहन चलाया था। चालक राजकुमार पटेल की सूझबूझ से हादसा टल गया। नागले ने ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया था।

Thu, 24 Apr 2025 07:06:26 +0000

मुंज तालाब में मिल रहा नालों का गंदा पानी:अमृत-2 योजना में सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव, नई कॉलोनियों से भी बढ़ा प्रदूषण

धार का ऐतिहासिक मुंज तालाब प्रदूषण की चपेट में है। नौगांव क्षेत्र के गंदे नाले का पानी लंबे समय से तालाब में मिल रहा है। इसमें अब नई विकसित कॉलोनियों का अपशिष्ट जल भी जुड़ गया है। गर्मी के मौसम में तालाब का जलस्तर पहले से ही कम हो जाता है। प्रदूषित जल मिलने से तालाब की स्थिति गंदे नाले जैसी हो गई है। नगर पालिका ने अमृत-2 योजना के तहत तालाब के सौन्दर्यीकरण की योजना तैयार की है। हालांकि, सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कदम उठाना भी जरूरी है। नगर पालिका को नालों और नई कॉलोनियों के अपशिष्ट जल को तालाब में मिलने से रोकने की दिशा में कार्य करना होगा। दरअसल नगर का मुंज तालाब भोजकालीन है। इस काल के तालाबों की विशेषताएं यह थीं कि यहां पर न केवल वर्षभर पानी भरा रहता था, बल्कि उन तालाबों में शुद्धता के साथ-साथ यहां का प्राकृतिक वातावरण भी विशेष होता था। समय के साथ-साथ इस तालाब के आसपास बस्तियां विकसित हो गईं और उसी का नतीजा रहा कि यहां पर प्रदूषण की शुरुआत हुई। नौगांव के नाले को लेकर कई बार इस बात पर ध्यान दिया गया कि गंदा पानी न मिले, लेकिन स्थिति यह है कि नौगांव के नाले का गंदा पानी इसमें सीधे-सीधे पहुंच रहा है। इसको रोकने के लिए जो प्रयास हुए थे, वह सफल नहीं हो पाए हैं। इसकी वजह यह है कि बड़े स्तर पर जो नाला बनाया था और हटवाड़ा क्षेत्र से पानी बाहर करने की कोशिश की गई थी, वह नाकाम साबित हुई है। इस वजह से दिक्कत आ रही है। इतना ही नहीं, तालाब के कैचमेंट क्षेत्र से लेकर उसके आसपास क्षेत्र में बसी हुई कालोनियों का पानी भी अब सीधे तालाब में आ रहा है। सामान्य प्रशासन विभाग के सभापति सुमित्रा संजय मकवाना ने बताया कि पानी की आवक बनी रहे, इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करवाया है। नाले के गहरीकरण और पानी की आवक को लेकर रास्ते को खोले जाने की मांग भी की है, ताकि तालाब में पानी की आवक हो पाए और तालाब लबालब भर पाए। वहीं धार नपा अध्यक्ष नेहा-महेश बोडने का कहना है कि तालाब के सौन्दर्यीकरण के तहत हम नाले का गंदा पानी तालाब में जाने से रोकने के बारे में भी योजना पर काम करवाएंगे। इसके लिए इंजीनियर को निर्देश दिए है।

Thu, 24 Apr 2025 07:06:25 +0000

मुरैना में नीलगाय पर शिकारियों ने किया हमला:ग्रामीणों ने बचाई जान; पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे गो सेवक

मुरैना के खेड़ा मेवदा गांव में गुरुवार सुबह शिकारियों ने एक नीलगाय पर हमला कर दिया। हमले में नीलगाय का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने देखकर गौसेवकों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौसेवक रुद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल नीलगाय को ई-रिक्शा में रखकर जिला पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। गौसेवक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जैसे ही खेड़ा मेवदा में नीलगाय पर हमले की जानकारी मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि मुरैना जिले में नीलगायों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मोगिया शिकारियों द्वारा इस तरह के हमले किए जा रहे हैं।

Thu, 24 Apr 2025 07:06:24 +0000

8 क्विंटल सोयाबीन सहित ट्यूबवेल का 300 फीट वायर चोरी:गुना में गैरेज से रोजाना निकालता था एक बोरी; मालिक के CCTV लगवाने पर पकड़ाया

गुना के विजयपुर इलाके में गैरेज से लगातार सोयाबीन चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने धीरे-धीरे कुल 8 क्विंटल सोयाबीन की चोरी की, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है। वह गैरेज में रखी ट्यूबवेल की 300 फीट वायर भी चोरी कर ले गया है। पुलिस ने गैरेज मालिक की शिकायत पर मिथुन धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले का खुलासा गैरेज मालिक संजीव धाकड़ (27) पिता सागरसिंह धाकड़ ने बताया कि ग्राम विजयपुर में उनका एक गैरेज है। वहां पर सोयाबीन, ट्रैक्टर सहित अन्य सामान रखा रहता है। 2 फरवरी को उन्होंने गैरेज में सोयाबीन देखा, तो उन्हें कुछ सोयाबीन कम लगा। कोई अज्ञात व्यक्ति गैरेज में घुसकर सोयाबीन चोरी कर रहा है। शक होने पर उन्होंने गैरेज में CCTV कैमरे लगवा दिए। फुटेज की जांच में सामने आया कि विजयपुर निवासी मिथुन धाकड़ (पिता: बनवारीलाल धाकड़) रोजाना एक बोरी सोयाबीन चुरा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी मिथुन धाकड़ के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

Thu, 24 Apr 2025 07:06:23 +0000

इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव दूसरा दिन:'सफल होता वैकल्पिक मीडिया' पर चर्चा, फोटो जर्नलिज्म पर वर्कशॉप; शाम को मंत्री विजयवर्गीय करेंगे शिरकत

इंदौर प्रेस क्लब के 63वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय मीडिया कॉन्क्लेव का मंगलवार को दूसरा दिन है। इसमें आज स्व. राजेंद्र माथुर सभागृह में 'सफल होता वैकल्पिक मीडिया' विषय पर परिचर्चा शुरू हुई। इसमें संजय शर्मा (4PM, लखनऊ), आनंद पांडे (द सूत्र), भुवनेश सेंगर (द लपेटा), सुरेश तिवारी (मीडियावाला) और चंद्रभान सिंह (CB Live) भाग रहे हैं। शुरुआती संबोधन चंद्रभान सिंह का रहा। उन्होंने 'सफल होता वैकल्पिक मीडिया' को लेकर अपनी बात रखी। इसके साथ ही उसके कई पहलुओं के बारे में बताया। दोपहर 1 बजे फोटो जर्नलिज्म पर एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप होगी। इसमें एसोसिएटेड प्रेस के वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजेश कुमार सिंह मार्गदर्शन देंगे। वर्कशॉप का समापन फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के साथ होगा। शाम 7 बजे खेल पत्रकारों का सम्मान और प्रेस क्लब खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे। तीसरे दिन, 9 अप्रैल का कार्यक्रम प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे पलासिया चौराहा स्थित स्व. राजेंद्र माथुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

Tue, 08 Apr 2025 06:10:42 +0000