मध्य प्रदेश Info RSS Feeds

हरियाणा में बीजेपी की जीत की हैट्रिक पर आतिशबाजी:खरगोन जिलाध्यक्ष बोले- तीसरी बार सरकार बनना ऐतिहासिक

हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने व लगातार तीसरी बार सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। मंगलवार रात 9.30 बजे खरगोन जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाकर आतिशबाजी की। मिठाई बांटी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय कार्यालय से संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाना ऐतिहासिक है। मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया हरियाणा में जनादेश व जम्मू-कश्मीर में सर्वाधिक वोट प्रतिशत पर जिला कार्यालय परिसर में खुशी जाहिर की गई। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परसराम चौहान, जिला कार्यालय मंत्री मोहन राठौड़, नपाध्यक्ष छाया जोशी, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. केआर शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष रणजीतसिंह रघुवंशी, चंद्रशेखर भालसे, अंकित जायसवाल साहित कई पदाधिकारी थे। कश्मीर में सर्वाधिक वोट प्रतिशत का मिला जनादेश जिलाध्यक्ष राठौर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार देश में विकास हो रहा है और हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। चुनाव परिणाम ने उनके संकल्प को और मजबूत किया है। कश्मीर घाटी में भी भाजपा की रीति-नीति को आमजन ने स्वीकार किया है। वोट प्रतिशत के मामले में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

Wed, 09 Oct 2024 05:59:53 +0000

इंदौर में पत्नी,सास-ससुर ने तोड़ी गर्दन की हड्‌डी:दो साल पहले लव मैरिज की,पत्नी को लेने मायके गया तो हुआ विवाद, 4 पर केस दर्ज

इंदौर के तुकोगंज इलाके में एक युवक की पत्नी,सास-ससुर साले और कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। युवक को इतना पीटा की उसकी गर्दन की हड्‌डी टूट गई। गंभीर रूप से घायल युवक को परिवार के लोग बेहोशी की हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसे रात से ही वैंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस ने देर रात पत्नी,सास-ससुर व अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राज जाटव (23), निवासी रूस्तम का बगीचा को उसके परिजन गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पिता चंदू जाटव ने बताया कि रात को उसके साथ ससुराल के लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने रात को चंदू की शिकायत पर पलक जाटव, गजेन्द्र बिराडिया, मदनलाल, राज की सास और अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। चंदू ने पुलिस शिकायत में बताया कि बेटे राज और उसकी पत्नी पलक के बीच दो-तीन माह से घरेलू विवाद चल रहा है। बहू पलक दो माह से अपने मायके में रह रही है। मंगलवार रात करीब 10 बजे राज अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। रात में कॉलोनी में रहने वाले लड़कों ने घर आकर बताया कि राज से उसके ससुराल के लोग मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद पत्नी ललिता और वह दौड़ते हुए पहुंचे, तो सीतला माता मंदिर के पास राज जमीन पर पड़ा हुआ था। उसकी पत्नी और अन्य लोग उसे डंडे और लात-घूंसों से पीट रहे थे। उन्हें जाकर रोका तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। अन्य लोगों की मदद से बेटे को उठाकर अस्पताल लेकर आए। यहां उसके दोनों पैर, हाथ और गले की हड्‌डी में फ्रैक्चर बताया गया है। दो साल पहले की थी लव मैरिज राज और पलक एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। दो साल पहले बालिग होने पर दोनों ने घर वालों से छिपाकर लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद से राज अपने माता-पिता के पास रह रहा था। परिवार के मुताबिक राज का ससुराल घर से करीब 500 मीटर दूरी पर है। पुलिस ने रात में राज के ससुर मदन और साले गजेंद्र को हिरासत में ले लिया है।

Wed, 09 Oct 2024 05:59:53 +0000

नवरात्रि में गणपति होम:इंदौर में आर्ट ऑफ लिविंग का 3 दिवसीय कार्यक्रम शुरू, चंडी कलश स्थापना से पूर्व निकाली कलश यात्रा

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का 3 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव मंगलवार सुबह ओमनी रेसीडेंसी में कलश यात्रा से शुरू हुआ। इसमें गणपति और सुदर्शन होम किए गए। बुधवार को सुबह रुद्र होम व शाम को चंडी कलश स्थापना होगी तथा गुरुवार सुबह चंडी होम के साथ पूर्णाहुति होगी। इन तीन दिनों में अंध विद्यालयों की कन्याओं का पूजन तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही नारी शक्ति का सम्मान भी किया जाएगा। संस्था द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम सभी भक्तों के लिए खुला है ।

Wed, 09 Oct 2024 05:59:53 +0000

कांग्रेस ने उपवास के साथ किया कन्या पूजन:शहर अध्यक्ष बोले: बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में विफल रही बीजेपी सरकार

भिंड शहर में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। इस बात कांग्रेस कमेटी द्वारा उपवास कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बड़ी माता भवानी पर वार्ड क्रमांक 26 में आयोजित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष डा. राधेश्याम शर्मा ने कहा का कि बीजेपी बालिकाओं पर अत्याचार नहीं रोक पा रही है। उक्त कार्यक्रम में उपवास के साथ 51 कन्याओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ शर्मा ने कहा की वर्तमान में मध्य प्रदेश में बालिकाओं पर अत्याचार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बालिकाओं पर हो रहे। बालिकाओं के अत्याचार को भाजपा सरकार रोकने में विफल है। पिछले कुछ दिनों में भोपाल में चार मुरैना जिले की अंबाह तहसील के किचोल गांव में। वहीं भिंड जिले की लहार तहसील के जाखोली गांव में बालिकाओं पर लगातार अत्याचार हुए हैं। इसी को लेकर आज उपवास और कन्या पूजन के माध्यम से बालिकाओं पर हुए अत्याचार का विरोध एवं उन्हें सुरक्षा मिले इस हेतु समाज को जागृत करने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतुष्ट त्रिपाठी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा भदोरिया कमलेश पिंकी जाटव रामरतन यादव प्रमोद पांडे बलराम जाटव कमलेश जाटव हिम्मत सिंह हरिऔध वकील खान पिंटू शर्मा मोहम्मद इरफान, संजीव बरुआ आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Wed, 09 Oct 2024 05:59:53 +0000

बालिका अपराध पर नुक्कड़ नाटक हुआ:इंसानियत ग्रुप के कलाकारों ने दी प्रस्तुति, पुलिस ने चलाया अभिमन्यु अभियान

भिंड जिले में बालिका अपराध की रोकथाम को लेकर इन दिनों पुलिस द्वारा अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत इंसानियत ग्रुप के कलाकारों ने भिंड शहर के शहीद चौराहे पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई है। इस अभियान के तहत इंसानियत ग्रुप के कलाकारों ने बालिका जन्म से लेकर उन पर होने वाले लैंगिक अपराध को अपने नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया है। इस प्रस्तुति के दौरान इन कलाकारों द्वारा बताया गया है कि बालिकाओं को समाज के दूषित मानसिकता वाले व्यक्तियों से कैसे सुरक्षित रखा जाए। नाटक के मंचन के दौरान मासूम बालिका एवं किशोरियों पर होने वाले लैंगिक अपराध को लेकर उनसे समय-समय पर चर्चा करना। गुड टच बेड टच की नॉलेज देना। बच्चों के स्वभाव पर नजर रखना जैसे प्रस्तुतियां दी गई। नाटक के मंचन में यह भी बताया गया है कि जो लोग बालिकाओं के साथ लैंगिक अपराध करते हैं। उनको कैसे सजा दिलाई जाए। गौरतलब है भिंड जिले में बालिका अपराध को लेकर पुलिस पूरी तरह सचेत है। हर थाना क्षेत्र में बच्चियों के गुम होने से लेकर उनके खिलाफ होने वाली हिंसा को लेकर जागरूकता की जा रही है। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।

Wed, 09 Oct 2024 05:59:53 +0000

शुक्रवार को आएगी डीएपी खाद की रैक:कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश; बोले- शिकायत नहीं आनी चाहिए, सभी किसानों को खाद मिलेगी

जिले में रबी सीजन के लिये खाद की मारामारी चल रही है। किसान लंबी लाइनों में लगने को मजबूर है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन का कहना है कि डीएपी खाद की रैक शुक्रवार को आएगी। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सभी राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद वितरण केन्द्रों पर सर्वर की दिक्कत आती है तो तत्काल ऑफलाइन ही वितरण कराना सुनिश्चित करें। कहीं किसी सेंटर पर लंबी लाइन और झुंड के बारे में शिकायत नहीं आनी चाहिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, टोकन वितरण और खाद वितरण के पॉइंट अलग-अलग होना चाहिए। टोकन वितरण और खाद वितरण का समय अलग-अलग होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि वितरण व्यवस्था में कृषि विभाग या मार्कफेड की कोई दिक्कत आती है तो तत्काल राजस्व अधिकारी मुझे अवगत कराएं। कलेक्टर ने कहा कि मुरैना जिले में शुक्रवार को डीएपी की रैक फिर आने वाली है, इसलिये मुरैना जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। सभी किसानों को खाद मिलेगी।

Tue, 08 Oct 2024 05:56:29 +0000

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला जोन में दिखी बाघिन:शिकार को घसीटकर ले जाते दिखी बाघिन सिद्ध बाबा, पर्यटकों ने बनाया वीडियो

उमरिया में बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए जंगल सफारी शुरू हो गई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान बाघ, बाघिन और शावकों के अलग-अलग अंदाज देखने को मिलते हैं। बाघिन सिद्ध बाबा फीमेल को देख पर्यटक हुए रोमांचित सोमवार को शाम की सफारी में गए पर्यटकों को बाघिन का अलग ही अंदाज देखने को मिला। बाघिन जंगल में शिकार करने के बाद शिकार को घसीट कर सुरक्षित स्थान में ले जाते हुए दिखाई दी। पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला जोन में प्राकृतिक सुंदरता और वन्य प्राणियों के दीदार के लिए जंगल सफारी में गए थे, तभी अचानक बाघिन सिद्ध बाबा फीमेल दिखाई दी। इतना ही नहीं, बाघिन ने जंगली सूअर का शिकार किया और शिकार करने के बाद उसे घसीट कर घने जंगलों की ओर ले जाते हुए दिखाई दी। बाघिन सिद्ध बाबा फीमेल की टेरिटरी ताला जोन है। बाघिन के शावक भी जंगल में दिखाई देते हैं। बाघिन की उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है। पर्यटक चेतन घाढपुरे ने बताया कि ताला जोन में बाघिन शिकार करते हुए दिखाई दी। बाघिन शिकार करते हुए बहुत कम ही देखने को मिलती है। यह रोमांचित कर देने वाला नजारा था। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ऐसे अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं।

Tue, 08 Oct 2024 05:56:28 +0000

सरकारी स्कूल में निकला 6 फीट लंबा सांप:सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, कहा- मेंढक खाकर हेड मास्टर के कक्ष में फरमा रहा था आराम

जिले के ग्राम पंचायत नयाखेरा के सरकारी मिडिल स्कूल में मंगलवार को सांप निकला। हेड मास्टर के कक्ष में निकले सांप को देखकर स्कूल में अफरा तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना सर्प मित्र को दी। सर्प मित्र अमर सिंह राजपूत ने स्कूल पहुंचकर सांप का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। नयाखेरा निवासी रविंद्र अहिरवार ने बताया कि आज सुबह जैसे ही स्कूल के हेड मास्टर अपने कक्ष में पहुंचे तो अलमारी के पास उन्हें सांप दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। गांव के लोग लाठी डंडे लेकर सांप को मारने पहुंच गए। इस दौरान हेडमास्टर ने सांप को मारने की बजाय सर्प मित्र को बुलाने की बात कही। रविंद्र अहिरवार ने तत्काल सर्प मित्र अमर सिंह राजपूत को इसकी सूचना दी। जानकारी लगते ही अमर सिंह मौके पर पहुंचे और हेड मास्टर के कक्ष से सांप का रेस्क्यू किया। करीब 6 फीट लंबे सांप को देखकर स्कूल के शिक्षक और बच्चे दहशत में आ गए। इस दौरान सर्प मित्र अमर सिंह लोधी ने बताया कि यह धामन प्रजाति का सांप है। इसमें जहर नहीं होता है। मेंढक का शिकार करने के बाद वह अलमारी के पास बैठकर आराम कर रहा था। उन्होंने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि ज्यादातर सांपों में जहर नहीं होता, लेकिन डर के कारण लोग उन्हें मार देते हैं। अगर कहीं भी सांप दिखाई दे तो मारने की बजाय वन विभाग के अधिकारियों और सर्प मित्र को सूचित करें। स्कूल के स्टाफ और ग्रामीणों को जागरूक करने के बाद सर्व मित्र अमर सिंह राजपूत ने स्कूल से पकड़े गए सांप को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया।

Tue, 08 Oct 2024 05:56:28 +0000

नशा मुक्ति का संदेश देने बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला:गायत्री परिवार भोपाल मद्य निषेध सप्ताह के तहत चला रहा नशा मुक्ति अभियान

भोपाल गायत्री परिवार और सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को गायत्री शक्ति पीठ परिसर में बच्चों व उनके परिजनों ने मानव श्रृंखला बना कर व्यसन मुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक आरके सिंह द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक रामचंद्र गायकवाड ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरु हुए इस अभियान का समापन 8 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर केंद्रित मानव श्रृंखला एवं रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों द्वारा नशे के दुष्परिणामों को बताया गया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संभाग के दिनेश सिंगूने, मुनीश शुक्ला, शरद श्रीवास्तव, फोटोग्राफर आनंद सक्सेना, पत्रकार संतोष योगीका सम्मान भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन अभियान परिषद से कोकिला चतुर्वेदी, शिवराज कुशवाहा,,अशोक सक्सेना, श्याम शर्मा ,राम प्रकाश गुप्ता, ओ पी ताम्रकार, सी एल चौरासे ,घनश्याम पाटीदार, डॉ. दयानंद समेले, अनिल जोशी आर वी चोरिया, अनमोल पाठक, गोपाल, कमल वर्मा, विद्यालय के शिक्षिका शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन रमेश नागर ने किया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में गायत्री परिवार द्वारा संचालित राम विद्यालय हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया।

Tue, 08 Oct 2024 05:56:28 +0000

जबलपुर में बेरहमी से किसान की हत्या:200 मीटर बचने के लिए दौड़ा, फिर घर में छिपा; नदी तैरकर भागा आरोपी

जबलपुर में एक किसान ने दूसरे किसान की हंसिया मारकर हत्या कर दी। घटना बेलखेड़ा थाना के ग्राम सुन्दरादेही की है, जहां सोमवार की देर रात पहले तो दोनों का विवाद हुआ, उसके बाद आरोपी ने वार किया और फिर मौके से फरार हो गया। गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर आया गया जहां मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। बेलखेड़ा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। मृतक का नाम रविंद्र सिंह (23) है, जबकि आरोपी बिरदू उर्फ बृजेश लोधी (32) भी उसी गांव का रहने वाला है। फरार आरोपी को नरसिंहपुर और दमोह जिले में तलाश की जा रही है। पड़ोसी थाना पुलिस की भी मदद ली जा रही है। मंगलवार को मृत किसान का पीएम होगा। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को गांव में महाआरती होना था। करीब साढ़े 10 बजे मृतक रविन्द्र घर से अकेला महाआरती में शामिल होने के लिए निकला। वहीं रास्ते में शराब के नशे में धुत होकर आरोपी बिरदू आने-जाने वालों को गाली-गलौज कर रहा था। अधिकतर लोग आरोपी की बातों को अनसुना कर रहे थे। इसी बीच जब रविन्द्र वहां से निकला तो बिरदू ने उसके साथ भी बहस करना शुरू कर दिया, जिसका मृतक ने विरोध किया तो दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। आरोपी पत्नी भी विवाद सुनकर मौके पर आ गई और उसे समझाने लगी, इस पर उसने पत्नी के साथ भी मारपीट करने लगा। कुछ ही देर बाद गाली देते हुए बिरदू अपने घर गया और हंसिया निकाल लाया। गांव के लोगों ने समझाया तो वह फिर गाली देने लगा और रविन्द्र को मारने के लिए दौड़ लगा दिया। करीब दो सौ मीटर दौड़ने के बाद आखिरकार आरोपी ने रविन्द्र के सीने और सिर पर हंसिए से वार कर दिया। बचने के लिए रविन्द्रा गांव के ही कोमल नाम के व्यक्ति के घर में घुस गया। छोटे भाई को किसी ने हंसिया मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है, यह जानकारी जब रविन्द्र के बड़े भाई को लगी तो वह मौके पर पहुंचा और खून से सने भाई को लेकर बेलखेडा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आया, जहां हालत नाजुक होने के कारण रात करीब साढ़े 12 बजे उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रात भर चले इलाज के बाद मंगलवार सुबह करीब 7 बजे रवीन्द्र ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में था और हंसिया लेकर गांव भर में घूम रहा था। वह गांव में होने वाली महाआरती में भी जा रहा था, जहां पर भीड़ जमा है। इधर बेलखेड़ा थाना पुलिस ने बिरदू उर्फ बृजेश लोधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। थाना प्रभारी सरोजिनी नायडू का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल कालेज भेजने के बाद लगातार आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा। पुलिस के मुताबिक हत्या को अंजाम देने के बाद बिरदू हंसिया लेकर गांव के बाहर नदी की तरफ भागा है, गांव वालों ने उसका पीछा भी किया है, पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह गायब हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि नदी तैरकर पार करने के बाद संभवत वह तेंदूखेड़ा तरफ भाग गया है। नरसिंहपुर पुलिस को भी हत्यारे को पकड़ने के लिए सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी अक्सर घर पर पत्नी के साथ भी मारपीट करता था। गांव वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई बार 151 की भी कार्रवाई की है। जब कभी भी वह फरार होता था, नदी पारकर तेंदूखेड़ा तरफ भाग जाता था। आशंका यही है कि इस बार भी वहीं भागा होगा, तलाश जारी है। फिलहाल थाना प्रभारी के साथ बेलखेड़ा थाना पुलिस की तीन टीम नदी के आसपास सहित जंगल में तलाश कर रही है।

Tue, 08 Oct 2024 05:56:28 +0000