मध्य प्रदेश Info RSS Feeds

सीहोर हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं ने किया प्रदर्शन:निर्माण सामग्री को लेकर हुआ था विवाद, जांच में मामला गलतफहमी का निकला

सीहोर के बृजेश नगर में हायर सेकेंडरी स्कूल के निर्माणाधीन भवन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। छात्राओं ने घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। पीआईयू विभाग के कार्यपालन यंत्री कपिल देव त्यागी ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने सब इंजीनियर और ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा। स्कूल में 1 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जांच में सामने आया कि यह एक गलतफहमी का मामला था। तीन दिन पहले डाली गई छत की सेंटिंग नहीं हटाई जा रही थी, बल्कि उसके साइड में लगे बीम का सामान हटाया जा रहा था। इस बीच ठेकेदार ने एक अलग मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि ज्ञान सिंह राठौर नाम का व्यक्ति दो दिन पहले स्कूल पहुंचा और स्टील व सीमेंट की मांग करने लगा। मना करने पर उसने मंत्री का खास होने की धमकी दी। आरोप है कि उसने सुपरवाइजर को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो भी मौजूद है।

Sat, 30 Aug 2025 06:34:01 +0000

अशोकनगर में सांप के काटने से युवक की मौत:घर के बाहर बैठे युवक को सांप ने डसा; झाड़-फूंक के चक्कर में अस्पताल देरी से पहुंचे

अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील के बेरखेड़ी गांव में शुक्रवार रात को 35 वर्षीय ग्यारसा आदिवासी की सांप के काटने से मौत हो गई। ग्यारसा रात करीब 10 बजे खाना खाकर घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उनके हाथ में डस लिया। उन्होंने तुरंत परिवार को इसकी सूचना दी। झाड़-फूंक के चक्कर में देर से पहुंचे अस्पताल घटना के बाद परिजन पहले उन्हें तंत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए। हालत में सुधार न होने पर आधी रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब 3 बजे उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पिता का नाम तिज्जा आदिवासी है।

Sat, 30 Aug 2025 06:34:01 +0000

सीएम के कार्यक्रम के पहले अवैध शराब पर कार्रवाई:छतरपुर में 46 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त; 4500 किलो महुआ लाहन भी नष्ट किया

सीएम मोहन यादव के शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शुक्रवार शाम आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की। शनिवार सुबह इसका वीडियो सामने आया, जिसमें हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ और इमलिया स्थित कबूतरा डेरे पर छापा मारते हुए टीम नजर आई। एमपी-यूपी बॉर्डर पर अवैध शराब का नेटवर्क आबकारी टीम ने छापा मारकर करीब 4500 किलो महुआ लाहन और कई मदिरा निर्माण की भट्टियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही 46 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए। स्थानीय लोगों की नाराजगी, जागरूकता की मांग ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। हाल ही में परेथा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य अब भी बीमार हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन केवल छापेमारी तक सीमित न रहे, बल्कि इलाके में नशा मुक्ति अभियान चलाए जाएं, रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएं और बच्चों को नशे की लत से बचाने के प्रयास किए जाएं। बार-बार कार्रवाई, फिर भी नहीं रुक रही अवैध शराब सहायक आबकारी आयुक्त भीमराव वैद्य ने बताया कि यह इलाका एमपी-यूपी सीमा से जुड़ा हुआ है, जहां लंबे समय से अवैध कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। विभाग द्वारा हर दो-तीन महीने में कार्रवाई की जाती है, शराब और भट्टियां नष्ट की जाती हैं, लेकिन लोग बार-बार फिर से इसी धंधे में जुट जाते हैं। टीम में शामिल रहे ये अधिकारी इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक अजय वर्मा, गजेंद्र यादव, राजेंद्र बिलावर, मुख्य आरक्षक रामनरेश वर्मा, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अनुज सिंह, सोहिल खान, नरेंद्र दुबे और फूलसिंह शामिल रहे।

Sat, 30 Aug 2025 06:34:01 +0000

आगर मालवा में डायल-112 सेवा शुरू:पुलिस, एम्बुलेंस, फायर और महिला हेल्पलाइन की सेवाएं अब एक नंबर पर

आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को आगर जिले में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (FRV) सेवा की शुरुआत की गई। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर 7 गाड़ियों को रवाना किया। ये वाहन सायरन बजाते हुए शहर की सड़कों से गुजरे और बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर उनका विधि-विधान से पूजन किया गया। इस नई सेवा के साथ ही अब पुरानी डायल-100 सेवा की जगह डायल-112 को एक स्मार्ट, एकीकृत और बहु-एजेंसी आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा के रूप में स्थापित किया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब पुलिस (100), एंबुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), हाईवे एक्सीडेंट रिस्पांस (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) और महिला-चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098) जैसी सभी सेवाएं केवल एक ही नंबर 112 पर मिलेंगी। इन वाहनों को नई तकनीक से लैस किया गया है, जिनमें डेटा एनालिटिक्स और रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध है। जिले को मिली गाड़ियों में महिंद्रा कंपनी की बोलेरो नियो और स्कॉर्पियो शामिल हैं, जबकि पहले डायल-100 के लिए सफारी का उपयोग होता था। एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस सेवा के तहत पुलिस दल 15 से 20 मिनट के भीतर ही आपात स्थिति में सहायता पहुंचाएंगे, जिससे लोगों को समय पर मदद मिल सकेगी। इस सेवा की राज्यस्तरीय शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले गुरुवार को भोपाल से की थी।

Tue, 19 Aug 2025 09:28:49 +0000

राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर मंडला पहुंचे:ग्वारा हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत, पिछड़ी जनजाति के परिवारों से मिलेंगे

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर मंडला जिले पहुंचे। ग्वारा हवाई पट्टी पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने उनका स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा भी स्वागत में मौजूद रहे। राज्यपाल ग्वारा से सर्किट हाउस मंडला पहुंचे। वहां से वे नैनपुर विकासखंड के ग्राम अमाही जाएंगे। अमाही में वे विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों से मिलेंगे। ये परिवार पीएम जनमन योजना के तहत बने आवासों में रह रहे हैं। राज्यपाल एक नए पीएम जनमन आवास में गृहप्रवेश कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद वे अमाही ग्राम के माध्यमिक शाला ग्राउंड में आयोजित सभा में आमजन से संवाद करेंगे। तस्वीरें देखिए...

Tue, 19 Aug 2025 09:28:48 +0000

शाजापुर वृद्धाश्रम में इंदौर से लाए गए बुजुर्ग की मौत:सर्च वारंट के जरिए सोमवार को आए थे, बेटियों ने लगाए चाचा पर आरोप

शाजापुर के लालघाटी स्थित वृद्धाश्रम में एक बुजुर्ग शिवजी राव की मौत हो गई। वे इंदौर में अपनी बेटी के साथ रह रहे थे। उन्हें सर्च वारंट के जरिए यहां लाया गया था। शिवजी राव के भाई अशोक राव ने शुजालपुर एसडीएम से सर्च वारंट जारी करवाया था। 18 अगस्त को पुलिस के साथ वे इंदौर गए। वहां से बीमार शिवजी राव को शाजापुर ले आए। यहां परिवार के दोनों पक्षों में विवाद हुआ। एसडीएम के निर्देश पर उन्हें वृद्धाश्रम में रखा गया। आज सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक की बेटी अनीता पंवार ने कलेक्टर को शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता एक साल से बीमार थे। शिवजी राव की पांच संतानें हैं - तीन बेटियां और दो बेटे। दोनों बेटों की मृत्यु हो चुकी है। तीनों बेटियां पिता की देखभाल कर रही थीं। अनीता के अनुसार, उनके चाचा अशोक राव ने पिता की 11 बीघा से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया है। यह जमीन कानूनी रूप से तीनों बहनों की है। चाचा पिता को जबरन अपने पास रखना चाहते थे। बेटी ने बताया कि पुलिस को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। शव को जिला अस्पताल ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बेटी ने कलेक्टर से पूरे मामले की जांच की मांग की है। सर्च वारंट निकला था इस मामले में अकोदिया थाना प्रभारी संजयसिंह ने बताया मृतक के छोटे भाई के बेटे आकाश राव ने सर्च वारंट निकलवाया था,सर्च वारंट की तामील के लिए बुजुर्ग को इंदौर से लेकर आएं थे। आज की तारीख एसडीएम न्यायालय शुजालपुर में थी। मृतक को एक दिन पहले सोमवार को इंदौर से बेटी के घर से लाया गया। मृतक की बेटी और भाई के बेटे के बीच बुजुर्ग को रखने के लिए विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष बुजुर्ग को अपने साथ रखना चाहते हैं। बुजुर्ग को कल इंदौर से लाया गया,रात हो गई थी और दोनों ही पक्ष अपने साथ रखने की जिद पर अड़े हुए थे। एसडीएम शुजालपुर के निर्देश पर बुजुर्ग को वृद्धाश्रम भेजा गया। वृद्धाश्रम में बुजुर्ग के साथ उनकी तीनों बेटियां,दामाद और नातिन भी साथ थे। बुजुर्ग को जब वृद्धाश्रम भेजा गया तब वे स्वस्थ थे ।

Tue, 19 Aug 2025 09:28:48 +0000

शिवपुरी में चेहल्लुम पर निकले 32 से अधिक ताजिए:हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल, शिया मुस्लमानों के साथ

शिवपुरी शहर में सोमवार रात चेहल्लुम के ताजिए बड़े धूमधाम के साथ निकाले गए। मुस्लिम समुदाय के लोग पारंपरिक अंदाज में शामिल हुए और रातभर शहर की सड़कों पर धार्मिक माहौल बना रहा। ताजिए अपने-अपने स्थानों से रवाना होकर माधव चौक पहुंचे, जहां देर रात तक भीड़ उमड़ती रही। मंगलवार सुबह इन्हें हुसैन टेकरी ले जाकर दोपहर तक करबला विसर्जन की रस्म पूरी की जाएगी। 32 से ज्यादा ताजिए निकले इस अवसर पर युवाओं ने पारंपरिक डोल-ताशे बजाए, वहीं विभिन्न कमेटियों ने एक दर्जन से अधिक बैंड और डीजे भी बुलाए। शहरभर में कुल 32 से अधिक छोटे-बड़े ताजिए निकले, जिनमें फिजिकल थाना क्षेत्र से 15, देहात थाना क्षेत्र से 12 और कोतवाली क्षेत्र से 5 ताजिए शामिल थे। पूरे आयोजन के दौरान माहौल धार्मिक रंग में सराबोर रहा। एकता का संदेश भी दिखा आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। पूरी मुस्तैदी से पूरे आयोजन में शांति और सौहार्द कायम रहा। खास बात यह रही कि पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में एक ताजिए के दौरान बैंड पर “एक राधा एक मीरा” भजन गाया गया, जिसे सुनकर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग झूम उठे और एकता की मिसाल देखने को मिली। क्या होता है चेहल्लुम चेहल्लुम, जिसे अरबईन या चालीसवां भी कहा जाता है, शिया मुसलमानों का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है, जो आशूरा के 40 दिन बाद मनाया जाता है। यह दिन पैगंबर मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने सन 61 हिजरी (680 ईस्वी) में कर्बला की लड़ाई में शहादत दी थी।

Tue, 19 Aug 2025 09:28:48 +0000

रायसेन में सौतेली बेटी से रेप, गर्भवती हुई:अबॉर्शन के लिए मां से रुपए मांगे; इनकार किया तो पत्नी के साथ मिलकर हत्या की

रायसेन जिले के बमोरी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 15 वर्षीय सौतेली बेटी से रेप किया। बेटी के गर्भवती होने पर आरोपी ने अपनी मां से गर्भपात के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं मिलने पर उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी। गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है। सिलवानी एसडीओपी अनिल मौर्य के अनुसार, आरोपी बेटे और उसकी पत्नी ने 10 अगस्त की रात को मां का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों ने शव को घर के पीछे बाड़े में छिपा दिया था। 15 अगस्त को क्षेत्र में बदबू फैलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर के पीछे से सड़ी हुई लाश बरामद की। शव को भोपाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। आरोपी पति पहले से जेल में, पत्नी भी अरेस्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। दुष्कर्म के आरोप में पिता पहले से ही जेल में है। पुलिस ने आरोपी बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग से पांच महीने से रेप कर रहा था पिता जांच और पूछताछ में सामने आया कि 40 वर्षीय आरोपी पिता अपनी नाबालिग सौतेली बेटी से 5 महीने से दुष्कर्म कर रहा था। जब बेटी की तबीयत बिगड़ी तो उसकी मां उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची यह डॉक्टर की जांच में खुलासा हुआ की वह पांच माह की गर्भवती है। अबॉर्शन करने मां से मांगे थे रुपए पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता और उसकी पत्नी जब बेटी को भोपाल में एक अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां अबॉर्शन के प्रयास के दौरान डॉक्टर ने करीब 50 हजार रुपए मांगे। 10 अगस्त को दोपहर में आरोपी अपनी मां के पास पहुंचा और रुपए की मांग की। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से मां ने रुपए देने से इनकार कर दिया। मां ने कहा कि मैं स्वयं गरीब महिला हूं और दूसरों के यह काम करती हूं। इसके बाद 10 अगस्त की रात को आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां का गला घोटकर हत्या कर लाश को घर के पीछे बाड़े में ठिकाने लगा दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे पर 376 दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसकी पत्नी को भी सोमवार को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

Tue, 19 Aug 2025 09:28:47 +0000

भिंड में भूखे-प्यासे दिनभर धूप में खड़े रहे अन्नदाता:बोले- नेताओं के घरों में पहुंच रही बोरियां; सुबह 4 बजे से कतार में लगने मजबूर किसान

भिंड की पुरानी गल्ला मंडी में सोमवार को खाद का वितरण न होने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। यहां किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसान रात से ही खाद की बोरी के लिए कतार में खड़े थे, लेकिन सुबह महज 18 किसानों को खाद देने के बाद पीओएस मशीन में तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर वितरण रोक दिया गया। दरअसल, आसमान साफ होते ही किसान अपने खेतों को तैयार कर बुवाई के लिए खाद की मांग में जुट गए हैं। लेकिन जिलेभर में डीएपी और यूरिया का संकट गहराने लगा है। किसानों को खाद की एक भी बोरी आसानी से नसीब नहीं हो रही। दैनिक भास्कर की टीम जब पुरानी गल्ला मंडी केंद्र पहुंची तो वहां हालत बेकाबू दिखे। ग्रामीण अंचल से पहुंचे किसान कोई सुबह चार बजे से तो कोई सात बजे से कतार में खड़े थे। दोपहर तीन बजे तक जब खाद नहीं मिला तो उनका सब्र टूट गया और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारी और केंद्र प्रभारी कालाबाजारी कर रहे किसानों ने जमकर सरकार, स्थानीय प्रशासन और वितरण व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि कृषि विभाग के अधिकारी और केंद्र प्रभारी मिलकर खाद की जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। राजनेताओं, रिश्तेदारों और दबंगों की पर्चियां ऑफिस में काटी जाती हैं और खाद सीधे उनके घर पहुंचाई जा रही है। अधिकारी नहीं आए सामने, किसानों ने सुनाई पीड़ा दैनिक भास्कर टीम ने केंद्र पर पूरे हालात कैमरे में कैद किए और किसानों से बातचीत की। जब टीम ने केंद्र प्रभारी से कैमरे पर सवाल करने चाहे तो कोई सामने नहीं आया। इसके बाद कृषि विभाग के उप संचालक कमल पांडेय के पास टीम पहुंची। वे आराम से एसी रूम में बैठे थे, जबकि किसान कड़क धूप में पसीने से तर-बतर परेशान हो रहे थे। कैमरे पर उन्होंने एक शब्द बोलना जरूरी नहीं समझा। कैमरा बंद होने पर चुप्पी तोड़ी और कहा- “किसानों की समस्या है तो किसान जाने। मैं अपना काम कर रहा हूं। खाद देना मेरी अकेले की जिम्मेदारी नहीं है।” हालांकि खाद वितरण केंद्र पर एकाउंटेंट राधेश्याम शर्मा का कहना है कि मशीन चल नहीं रही है। किसानों की भीड़ ज्यादा है। पुलिस बल बुलाया है। परंतु आकर लौट गया है। ऐसे में टोकन दिए जाएंगे तो लूटपाट और मारपीट किसान करने लगेंगे। इसलिए चैनल बंद करके अंदर बैठे हैं। सुबह चार बजे से कतार में रछेड़ी गांव के युवा किसान पुष्पराज यादव ने बताया कि सुबह चार बजे से कतार में हूं, फिर भी खाद नहीं मिल रहा। कर्मचारियों का रवैया बेहद अमानवीय है। वे कह रहे हैं- “मैं प्राइवेट कर्मचारी हूं, किसी का नौकर नहीं। मेरी मर्जी होगी तो खाद दूंगा, नहीं तो चले जाओ।” सर्वर न आने की बात कहकर टरका रहे इसी तरह मढ़ैयान गांव के किसान ने बताया कि सुबह पांच बजे से खड़े हैं, लेकिन सर्वर न आने की बात कहकर उन्हें टरकाया जा रहा है। भूखे-प्यासे किसान परेशान खड़े हैं। भीकमपुरा गांव से आए किसान ने गुस्से में कहा कि यहां अधिकारी अपनी मनमानी कर रही हैं। यहां कोई भी सुनने वाला नहीं है।

Mon, 18 Aug 2025 13:09:32 +0000

रीवा में मुस्लिम युवती के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा प्रेमी:कपल ने एसपी से मांगी सुरक्षा; घरवालों पर जान से मारने की धमकी का आरोप

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के प्रेमी जोड़े ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। लड़की मुस्लिम समुदाय से है और युवक हिंदू समुदाय से आता है। जोड़े का कहना है कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं, लेकिन लड़की के परिजन लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शादी से नाराज परिजनों ने दी धमकी युवक राहुल कुशवाहा ने बताया कि वह शहीदा बानो (परिवर्तित नाम) से प्रेम करता है। दोनों ने घरवालों को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। इसके बाद लड़की के परिजनों ने धमकी दी और कई बार रास्ता रोककर मारपीट करने की कोशिश की। डर के कारण पहुंचे एसपी दफ्तर प्रेमी जोड़े ने कहा कि अब उन्हें अपनी जान का खतरा है। इसी वजह से वे सीधे एसपी ऑफिस पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द कदम नहीं उठाए तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। एसपी ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा एसपी विवेक सिंह ने प्रेमी जोड़े को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। उन्होंने थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Mon, 18 Aug 2025 13:09:32 +0000