इंदौर में डॉग को डंडे से पीटकर मारा,VIDEO:डॉग लवर्स ने आरोपी के घर पर बोला हमला, तोड़फोड़ की; पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया
इंदौर में डॉग को डंडे से पीटकर मारा,VIDEO:डॉग लवर्स ने आरोपी के घर पर बोला हमला, तोड़फोड़ की; पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया
इंदौर के विजयनगर इलाके में सोमवार रात तीन माह के डॉग की मौत को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस मामले में एक एनजीओ से जुड़े लोगों और इलाके में रहने वाले एक परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद विजयनगर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। विजयनगर पुलिस के अनुसार दुर्गा शर्मा की शिकायत पर स्वाति शर्मा, अर्पित कुमावत, मयंक सोनी, अभिषेक परिहार सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दुर्गा ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे वह घर पर थीं और बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग जबरन घर में घुस आए और उनके पति बलराम शर्मा के बारे में पूछताछ करने लगे। घर में घुसकर मारपीट का आरोप दुर्गा का आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए घर का सामान फेंकना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। जब उनकी भाभी बीचबचाव करने पहुंचीं तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने खुद को प्रकृति फाउंडेशन से जुड़ा बताया और आरोप लगाया कि बलराम ने एक डॉग को डंडे से पीटकर मार दिया है। पीड़िता के अनुसार इस दौरान घर का काफी सामान टूट-फूट गया और आरोपी कार व बाइक से मौके से फरार हो गए। एनजीओ संचालक ने लगाए आरोप वहीं, दूसरे पक्ष से अर्पित कुमावत की शिकायत पर बलराम शर्मा और अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। अर्पित ने बताया कि वह प्रकृति फाउंडेशन का संचालन करता है। सोमवार को सोशल मीडिया पर उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें एक व्यक्ति डॉग को डंडे से मारता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो की पुष्टि करने के लिए उनकी टीम की सदस्य दुर्गा बटोनियां मौके पर पहुंची थीं, जहां बलराम के परिजनों से विवाद हो गया और मारपीट हुई। अर्पित का कहना है कि बाद में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो 8 जनवरी का है, जिसमें बलराम शर्मा द्वारा डॉग को डंडे से मारकर उसकी हत्या की गई थी। पशुक्रूरता अधिनियम में भी मामला दर्ज पुलिस ने जांच के बाद बलराम शर्मा के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत भी एफआईआर दर्ज की है। विजयनगर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर के विजयनगर इलाके में सोमवार रात तीन माह के डॉग की मौत को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस मामले में एक एनजीओ से जुड़े लोगों और इलाके में रहने वाले एक परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद विजयनगर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। विजयनगर पुलिस के अनुसार दुर्गा शर्मा की शिकायत पर स्वाति शर्मा, अर्पित कुमावत, मयंक सोनी, अभिषेक परिहार सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दुर्गा ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे वह घर पर थीं और बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग जबरन घर में घुस आए और उनके पति बलराम शर्मा के बारे में पूछताछ करने लगे। घर में घुसकर मारपीट का आरोप दुर्गा का आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए घर का सामान फेंकना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। जब उनकी भाभी बीचबचाव करने पहुंचीं तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने खुद को प्रकृति फाउंडेशन से जुड़ा बताया और आरोप लगाया कि बलराम ने एक डॉग को डंडे से पीटकर मार दिया है। पीड़िता के अनुसार इस दौरान घर का काफी सामान टूट-फूट गया और आरोपी कार व बाइक से मौके से फरार हो गए। एनजीओ संचालक ने लगाए आरोप वहीं, दूसरे पक्ष से अर्पित कुमावत की शिकायत पर बलराम शर्मा और अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। अर्पित ने बताया कि वह प्रकृति फाउंडेशन का संचालन करता है। सोमवार को सोशल मीडिया पर उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें एक व्यक्ति डॉग को डंडे से मारता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो की पुष्टि करने के लिए उनकी टीम की सदस्य दुर्गा बटोनियां मौके पर पहुंची थीं, जहां बलराम के परिजनों से विवाद हो गया और मारपीट हुई। अर्पित का कहना है कि बाद में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो 8 जनवरी का है, जिसमें बलराम शर्मा द्वारा डॉग को डंडे से मारकर उसकी हत्या की गई थी। पशुक्रूरता अधिनियम में भी मामला दर्ज पुलिस ने जांच के बाद बलराम शर्मा के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत भी एफआईआर दर्ज की है। विजयनगर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।