केतन मलिक ने राष्ट्रीय निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर। हरियाणा की केतन मलिक पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर जैसी दिग्गज को हराकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में राष्ट्रीय चैम्पियन बन गई । केतन ने 240 का स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता । दिल्ली की मीनू पाठक को रजत और सुरभि राव को कांस्य पदक मिला । जूनियर महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की वंशिका चौधरी ने स्वर्ण, अंजलि शेखावत ने रजत और एशियाई खेल चैम्पियन पलक गूलिया ने कांस्य पदक जीता । सेना निशानेबाजी ईकाई की लक्षिता बिश्नोई ने युवा वर्ग में खिताब जीता । रश्मिका सहगल को रजत और संस्कृति बाना को कांस्य पदक मिला । क्वालीफिकेशन में 900 से अधिक निशानेबाजों ने भाग लिया था जिसमे गूलिया और भाकर शीर्ष पर रही थी । फाइनल में भाकर 137. 2 स्कोर करके सातवें स्थान पर रही।(भाषा)

केतन मलिक ने राष्ट्रीय निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर। हरियाणा की केतन मलिक पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर जैसी दिग्गज को हराकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में राष्ट्रीय चैम्पियन बन गई । केतन ने 240 का स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता । दिल्ली की मीनू पाठक को रजत और सुरभि राव को कांस्य पदक मिला । जूनियर महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की वंशिका चौधरी ने स्वर्ण, अंजलि शेखावत ने रजत और एशियाई खेल चैम्पियन पलक गूलिया ने कांस्य पदक जीता । सेना निशानेबाजी ईकाई की लक्षिता बिश्नोई ने युवा वर्ग में खिताब जीता । रश्मिका सहगल को रजत और संस्कृति बाना को कांस्य पदक मिला । क्वालीफिकेशन में 900 से अधिक निशानेबाजों ने भाग लिया था जिसमे गूलिया और भाकर शीर्ष पर रही थी । फाइनल में भाकर 137. 2 स्कोर करके सातवें स्थान पर रही।(भाषा)