चंदा देवी तिवारी अस्पताल में नि:शुल्क रोग निदान शिविर, सैकड़ों लाभान्वित

छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 7 मई। जिला बलौदाबाजार के सबसे प्रसिद्ध जिला मुख्यालय में स्थित 180 बिस्तर मल्टीस्पेशलिटी चंदा देवी तिवारी हास्पिटल में संस्था के संस्थापक समाजसेवी लोहियावादी लोकप्रिय जननेता अधिवक्ता एवं पूर्व विधायक स्व. पं.बंशराज तिवारी की 100वीं जन्मजयंती पर आयोजित नि:शुल्क रोग परिक्षण एवं निदान शिविर में कुल 294 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमे 30 सोनोग्राफी 74 खून पेशाब की जांच 45 ईसीजी 22 एक्सरे 37 एंडोस्कोपी कुल 31 मरीजों की सर्जरी की गई जिसमें हार्निया हाईड्रोसील बवासीर सम्मिलित है। इसके अलावा नेत्र रोग दंत रोग शिशु रोग अस्थि रोग रक्तचाप मधुमेह का भी परिक्षण एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ पं. बंशराज के पुत्रों अशोक कुमार, डॉ. प्रमोद तिवारी, विनोद तिवारी पौत्र अभिषेक तिवारी, डॉ. नितिन तिवारी, डॉ. सुकृति तिवारी पुत्रवधू सोनल तिवारी, डॉ. गीतिकाशंकर तिवारी की उपस्थिति में वरिष्ठ जन डी पी जैन एस एम पाद्धेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रमोद शुक्ला, पीयूष मिश्रा लक्षमेन्द्र अग्रवाल करीबी जनों के साथ पत्रकारगण उपस्थित रहे।

चंदा देवी तिवारी अस्पताल में नि:शुल्क रोग निदान शिविर, सैकड़ों लाभान्वित
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 7 मई। जिला बलौदाबाजार के सबसे प्रसिद्ध जिला मुख्यालय में स्थित 180 बिस्तर मल्टीस्पेशलिटी चंदा देवी तिवारी हास्पिटल में संस्था के संस्थापक समाजसेवी लोहियावादी लोकप्रिय जननेता अधिवक्ता एवं पूर्व विधायक स्व. पं.बंशराज तिवारी की 100वीं जन्मजयंती पर आयोजित नि:शुल्क रोग परिक्षण एवं निदान शिविर में कुल 294 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमे 30 सोनोग्राफी 74 खून पेशाब की जांच 45 ईसीजी 22 एक्सरे 37 एंडोस्कोपी कुल 31 मरीजों की सर्जरी की गई जिसमें हार्निया हाईड्रोसील बवासीर सम्मिलित है। इसके अलावा नेत्र रोग दंत रोग शिशु रोग अस्थि रोग रक्तचाप मधुमेह का भी परिक्षण एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ पं. बंशराज के पुत्रों अशोक कुमार, डॉ. प्रमोद तिवारी, विनोद तिवारी पौत्र अभिषेक तिवारी, डॉ. नितिन तिवारी, डॉ. सुकृति तिवारी पुत्रवधू सोनल तिवारी, डॉ. गीतिकाशंकर तिवारी की उपस्थिति में वरिष्ठ जन डी पी जैन एस एम पाद्धेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रमोद शुक्ला, पीयूष मिश्रा लक्षमेन्द्र अग्रवाल करीबी जनों के साथ पत्रकारगण उपस्थित रहे।