जगदलपुर : यात्री बस में लगी अचानक भीषण आग, कई यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

जगदलपुर. जगदलपुर में केशकाल के पास मंगलवार सुबह एक यात्री बस में अचानक से आग...

जगदलपुर.

जगदलपुर में केशकाल के पास मंगलवार सुबह एक यात्री बस में अचानक से आग लगने के चलते अफरा तफरी मच गई। इस घटना में जहां कुछ यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है। तो वहीं कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रायपुर से जगदलपुर के लिए महेंद्रा ट्रेवल्स की बस करीब 30 यात्रियों को लेकर निकली थी।

सुबह करीब चार बजे के लगभग जैसे ही बस केशकाल के पास पहुंची कि अचानक से गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी।घटना के तत्काल बाद चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं कुछ यात्री घायल हो गए हैं। कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आग को बुझाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर बस में आग कैसे लगी थी।