धार में 135 किलोमीटर मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा:100 गांवों से होकर निकलेगी, 2 फरवरी को माही नदी के तट पर समापन
धार में 135 किलोमीटर मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा:100 गांवों से होकर निकलेगी, 2 फरवरी को माही नदी के तट पर समापन
धार जिले के सरदारपुर स्थित माही तट से 29 जनवरी को मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा का शुभारंभ होगा। पांच दिवसीय इस यात्रा में निमाड़, मालवा, गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा को लेकर क्षेत्र में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई ने बताया कि यह 29वीं पदयात्रा है। इसका विधिवत शुभारंभ 29 जनवरी को प्रातः 8 बजे अखंड ज्योत एवं धर्म ध्वजा की बोली के साथ माही तट सरदारपुर से होगा। 100 गांवों से होकर गुजरेगी
यह यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए 100 से अधिक गांवों का भ्रमण करेगी और लगभग 135 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पदयात्रा 2 फरवरी को पुनः माही तट सरदारपुर पहुंचेगी, जहां समापन अवसर पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 151 फीट लंबी चुनरी करेंगे अर्पित
यात्रा के शुभारंभ दिवस, 29 जनवरी को शाम को सरदारपुर के प्राचीन माताजी मंदिर से एक चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा माही तट पहुंचेगी, जहां मां माही को 151 फीट लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी। पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, व्यवस्था और सुविधाओं के लिए प्रशासन और समिति द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
धार जिले के सरदारपुर स्थित माही तट से 29 जनवरी को मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा का शुभारंभ होगा। पांच दिवसीय इस यात्रा में निमाड़, मालवा, गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा को लेकर क्षेत्र में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई ने बताया कि यह 29वीं पदयात्रा है। इसका विधिवत शुभारंभ 29 जनवरी को प्रातः 8 बजे अखंड ज्योत एवं धर्म ध्वजा की बोली के साथ माही तट सरदारपुर से होगा। 100 गांवों से होकर गुजरेगी
यह यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए 100 से अधिक गांवों का भ्रमण करेगी और लगभग 135 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पदयात्रा 2 फरवरी को पुनः माही तट सरदारपुर पहुंचेगी, जहां समापन अवसर पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। 151 फीट लंबी चुनरी करेंगे अर्पित
यात्रा के शुभारंभ दिवस, 29 जनवरी को शाम को सरदारपुर के प्राचीन माताजी मंदिर से एक चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा माही तट पहुंचेगी, जहां मां माही को 151 फीट लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी। पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, व्यवस्था और सुविधाओं के लिए प्रशासन और समिति द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।