राजपुर नपं में समाधान शिविर, कई प्रकरणों का निपटारा
राजपुर नपं में समाधान शिविर, कई प्रकरणों का निपटारा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजपुर, 15 मई। सुशासन तिहार के अंतर्गत गुरुवार को राजपुर नगर पंचायत में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। नगर पंचायत राजपुर के डेली सब्जी मंडी में आयोजित समाधान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सामरी विधायक उधेश्वरी पैकरा सहित नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह उपाध्यक्ष संजय सिंह एवं जनपद अध्यक्ष विनय भगत जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सामरी विधायक श्रीमती पैकरा ने कहा कि सुशासन तिहार का आयोजन पूरे उत्साह के साथ जारी है। प्रदेशभर के गांवों और कस्बों में शासन-प्रशासन पूरी तत्परता और तन्मयता के साथ आमजन की बाते सुन रहा है और उनका का समाधान कर रहा है। आज राजपुर नागरीय क्षेत्र में आपके समस्याओं का समाधान करने प्रशासन आपके पास आया है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पुलिस विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने यहां स्टॉल लगाकर मौजूद हैं परंतु पुलिस विभाग नदारद है। समाधान शिविर पुलिस थाना के नाक के नीचे हो रहा है ऐसे में पुलिस विभाग का न होना समझ से परे है, मेरे बुलाने के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारी यहाँ आये हैं यह ठीक नही है।
उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने पर जोर देते हुए कहा कि विगत 14 अप्रैल को हुई नगर में सडक़ दुर्घटना में पुलिस अभी तक कोई संज्ञान नहीं ली है। सीसीटीवी सहित सारे सबूत होने के बाद भी अभी तक उस दुर्घटना का कोई निराकरण नहीं हो पाया है तो मुझे लगता है कि ऐसे में आप लोगों का यहाँ रहना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत ग्राम पंचायतों से भी बुरी स्थिति में है। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि नगर पंचायत में बहुत समस्याएं हैं आप लोग नगर पंचायत की व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर में सडक़ पर वाहने खड़ी रहती है जिससे दुर्घटनाएँ होती है आप लोग सडक़ के किनारे खड़ी गाडिय़ों पर कार्यवाही करें।
शिविर में वार्ड क्रमांक 06 निवासी साधना गुप्ता पति आनंद गुप्ता ने विधायक से शिकायत की कि घर बनाने के लिए अनुज्ञा प्रमाण पत्र हेतु ब्लु प्रिंट व अन्य दस्तावेज एक प्राइवेट इंजीनियर को दिया था जिसके एवज में उक्त इंजीनियर ने मुझसे बीस हजार भी ले लिए परंतु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक घर बनाने की अनुज्ञा प्रमाण पत्र नही दिया है। प्रार्थी की शिकायत पर विधायक ने राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजपुर, 15 मई। सुशासन तिहार के अंतर्गत गुरुवार को राजपुर नगर पंचायत में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। नगर पंचायत राजपुर के डेली सब्जी मंडी में आयोजित समाधान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सामरी विधायक उधेश्वरी पैकरा सहित नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह उपाध्यक्ष संजय सिंह एवं जनपद अध्यक्ष विनय भगत जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सामरी विधायक श्रीमती पैकरा ने कहा कि सुशासन तिहार का आयोजन पूरे उत्साह के साथ जारी है। प्रदेशभर के गांवों और कस्बों में शासन-प्रशासन पूरी तत्परता और तन्मयता के साथ आमजन की बाते सुन रहा है और उनका का समाधान कर रहा है। आज राजपुर नागरीय क्षेत्र में आपके समस्याओं का समाधान करने प्रशासन आपके पास आया है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पुलिस विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने यहां स्टॉल लगाकर मौजूद हैं परंतु पुलिस विभाग नदारद है। समाधान शिविर पुलिस थाना के नाक के नीचे हो रहा है ऐसे में पुलिस विभाग का न होना समझ से परे है, मेरे बुलाने के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारी यहाँ आये हैं यह ठीक नही है।
उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने पर जोर देते हुए कहा कि विगत 14 अप्रैल को हुई नगर में सडक़ दुर्घटना में पुलिस अभी तक कोई संज्ञान नहीं ली है। सीसीटीवी सहित सारे सबूत होने के बाद भी अभी तक उस दुर्घटना का कोई निराकरण नहीं हो पाया है तो मुझे लगता है कि ऐसे में आप लोगों का यहाँ रहना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत ग्राम पंचायतों से भी बुरी स्थिति में है। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि नगर पंचायत में बहुत समस्याएं हैं आप लोग नगर पंचायत की व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर में सडक़ पर वाहने खड़ी रहती है जिससे दुर्घटनाएँ होती है आप लोग सडक़ के किनारे खड़ी गाडिय़ों पर कार्यवाही करें।
शिविर में वार्ड क्रमांक 06 निवासी साधना गुप्ता पति आनंद गुप्ता ने विधायक से शिकायत की कि घर बनाने के लिए अनुज्ञा प्रमाण पत्र हेतु ब्लु प्रिंट व अन्य दस्तावेज एक प्राइवेट इंजीनियर को दिया था जिसके एवज में उक्त इंजीनियर ने मुझसे बीस हजार भी ले लिए परंतु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक घर बनाने की अनुज्ञा प्रमाण पत्र नही दिया है। प्रार्थी की शिकायत पर विधायक ने राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।