विमेंस अंडर 15 वनडे स्पर्धा, छग की 29 रनों से जीत

रायपुर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा वुमेंस अंडर 15 वनडे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 21 नवंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा मैच दिनांक 25 नवंबर 2024 को ग्वालीयर में जम्मु एवं कष्मीर टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 183 रन बनाये। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान यती षर्मा ने 77 गेंदों में 9 चौकों तथा 3 छक्कों की मदद से 92 रन बनाये। उनके अतिरिक्त प्रांरभिक बल्लेबाज गीत डहरीया ने 41 रन तथा नवलीन कौर जस्सल ने 24 रनां े का योगदान दिया। जम्मु एवं कष्मीर टीम की ओर से गुरकिरत कौर ने 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मु एवं कष्मीर की टीम ने 35 ओवरों में 10 विकटे खोकर 154 रन बनाये। जम्मु एवं कष्मीर की ओर से वितास्ता ने 55 रन तथा मिली ने 27 रनों की पारी खले ी। छत्तीसगढ़ की ओर से पलक सिंह तथा दिपिका भगत ने 3-3 विकेट प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ ने मैच 29 रनों से जीत लिया।

विमेंस अंडर 15 वनडे स्पर्धा, छग की 29 रनों से जीत
रायपुर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा वुमेंस अंडर 15 वनडे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 21 नवंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा मैच दिनांक 25 नवंबर 2024 को ग्वालीयर में जम्मु एवं कष्मीर टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 183 रन बनाये। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान यती षर्मा ने 77 गेंदों में 9 चौकों तथा 3 छक्कों की मदद से 92 रन बनाये। उनके अतिरिक्त प्रांरभिक बल्लेबाज गीत डहरीया ने 41 रन तथा नवलीन कौर जस्सल ने 24 रनां े का योगदान दिया। जम्मु एवं कष्मीर टीम की ओर से गुरकिरत कौर ने 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मु एवं कष्मीर की टीम ने 35 ओवरों में 10 विकटे खोकर 154 रन बनाये। जम्मु एवं कष्मीर की ओर से वितास्ता ने 55 रन तथा मिली ने 27 रनों की पारी खले ी। छत्तीसगढ़ की ओर से पलक सिंह तथा दिपिका भगत ने 3-3 विकेट प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ ने मैच 29 रनों से जीत लिया।