सीएम के कार्यक्रम के पहले अवैध शराब पर कार्रवाई:छतरपुर में 46 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त; 4500 किलो महुआ लाहन भी नष्ट किया
सीएम के कार्यक्रम के पहले अवैध शराब पर कार्रवाई:छतरपुर में 46 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त; 4500 किलो महुआ लाहन भी नष्ट किया
सीएम मोहन यादव के शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शुक्रवार शाम आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की। शनिवार सुबह इसका वीडियो सामने आया, जिसमें हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ और इमलिया स्थित कबूतरा डेरे पर छापा मारते हुए टीम नजर आई। एमपी-यूपी बॉर्डर पर अवैध शराब का नेटवर्क आबकारी टीम ने छापा मारकर करीब 4500 किलो महुआ लाहन और कई मदिरा निर्माण की भट्टियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही 46 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए। स्थानीय लोगों की नाराजगी, जागरूकता की मांग ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। हाल ही में परेथा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य अब भी बीमार हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन केवल छापेमारी तक सीमित न रहे, बल्कि इलाके में नशा मुक्ति अभियान चलाए जाएं, रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएं और बच्चों को नशे की लत से बचाने के प्रयास किए जाएं। बार-बार कार्रवाई, फिर भी नहीं रुक रही अवैध शराब सहायक आबकारी आयुक्त भीमराव वैद्य ने बताया कि यह इलाका एमपी-यूपी सीमा से जुड़ा हुआ है, जहां लंबे समय से अवैध कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। विभाग द्वारा हर दो-तीन महीने में कार्रवाई की जाती है, शराब और भट्टियां नष्ट की जाती हैं, लेकिन लोग बार-बार फिर से इसी धंधे में जुट जाते हैं। टीम में शामिल रहे ये अधिकारी इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक अजय वर्मा, गजेंद्र यादव, राजेंद्र बिलावर, मुख्य आरक्षक रामनरेश वर्मा, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अनुज सिंह, सोहिल खान, नरेंद्र दुबे और फूलसिंह शामिल रहे।
सीएम मोहन यादव के शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शुक्रवार शाम आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की। शनिवार सुबह इसका वीडियो सामने आया, जिसमें हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ और इमलिया स्थित कबूतरा डेरे पर छापा मारते हुए टीम नजर आई। एमपी-यूपी बॉर्डर पर अवैध शराब का नेटवर्क आबकारी टीम ने छापा मारकर करीब 4500 किलो महुआ लाहन और कई मदिरा निर्माण की भट्टियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही 46 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए। स्थानीय लोगों की नाराजगी, जागरूकता की मांग ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। हाल ही में परेथा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य अब भी बीमार हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन केवल छापेमारी तक सीमित न रहे, बल्कि इलाके में नशा मुक्ति अभियान चलाए जाएं, रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएं और बच्चों को नशे की लत से बचाने के प्रयास किए जाएं। बार-बार कार्रवाई, फिर भी नहीं रुक रही अवैध शराब सहायक आबकारी आयुक्त भीमराव वैद्य ने बताया कि यह इलाका एमपी-यूपी सीमा से जुड़ा हुआ है, जहां लंबे समय से अवैध कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। विभाग द्वारा हर दो-तीन महीने में कार्रवाई की जाती है, शराब और भट्टियां नष्ट की जाती हैं, लेकिन लोग बार-बार फिर से इसी धंधे में जुट जाते हैं। टीम में शामिल रहे ये अधिकारी इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक अजय वर्मा, गजेंद्र यादव, राजेंद्र बिलावर, मुख्य आरक्षक रामनरेश वर्मा, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अनुज सिंह, सोहिल खान, नरेंद्र दुबे और फूलसिंह शामिल रहे।