सीएम से चर्चा के बाद विधायक अजय ने स्थगित किया मौन धरना-प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरूद, 23 अक्टूबर।कांग्रेस शासित नगर पंचायत कुरुद में जलक्षेत्र की जमीन को बेचने के विरोध में मौन धरना प्रदर्शन की घोषणा के बाद अचानक अपने फैसले से पलटते हुए कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने धरना स्थगित कर दिया। जिसको लेकर राजनीतिक हल्कों में कई तरह की चर्चा होने लगी। स्थिति स्पष्ट करने आनन-फानन में बुलाई गई प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर सीएम साए एवं पार्टी प्रभारी नितिन नवीन से हुई सार्थक चर्चा के बाद धरना स्थगित किया गया है, लेकिन हमने अपना मुद्दा बदला नहीं है। गौरतलब है कि मंगलवार को पार्टी की ओर से बताया गया था कि नगर पंचायत द्वारा वृंदावन सरोवर किनारे बने चौपटी दुकानों के बीच खाली जमीन पर दुकान बनाने की तैयारी के विरोध में विधायक अजय चन्द्राकर बुधवार को नगर पंचायत के सामने मौन धारण प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अचानक इस प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया। जिसको लेकिन विपक्ष एवं सत्तापक्ष में ही नीतियां बनाने वाले सलाहकारों को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी। जिसकी आवाज से विधानसभा में सन्नाटा पसर जाता है, जिसके बोलने से बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद हो जाती हो, उस शख्स को अपने गृह नगर की एक छोटी सी मांग के लिए अपनी सत्ता सरकार होने के बावजूद मौन धारण करना पड़े ? इस प्रश्न के जवाब में पूर्व मंत्री ने बताया कि आज सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पार्टी नेता नितिन नवीन से इस मुद्दे पर सार्थक चर्चा हुई, उनकी बातों से संतुष्ट होकर मैंने अपना घोषित कार्यक्रम स्थगित किया है। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, भ्रष्टाचार, अराजकता फैला संस्थाओं को लूट का ठिया बना रखा है। नगर पंचायत कार्यालय शराबखोरी का अड्डा बन गया है। नगर में असामाजिक तत्वों, अवैध कारोबारियों और जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, गोली, रेत चोरों को संरक्षण दिया जा रहा हैं। ऐसे में हम चुप बैठकर नगर को लूटता नहीं देख सकते। भाजपा शासित नगर पंचायत के दौर में जल क्षेत्र में हुए निर्माण क्षेत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक ने कहा कि हमने अनुमति लेकर निर्माण कराया है, किसी को संदेह हो तो आरटीआई से जानकारी ले सकते हैं। खनिज उत्खनन को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ जल्द ही तगड़ी कार्रवाई होगी, कई लोग जेल जाएंगे। नगर से जुड़े मुद्दे पर हुई प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष को ही फ्रेम से बाहर रखने को लेकर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाए। इस अवसर पर पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर, भूपेन्द्र चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, श्याम साहू आदि उपस्थित थे।

सीएम से चर्चा के बाद विधायक अजय ने स्थगित किया मौन धरना-प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरूद, 23 अक्टूबर।कांग्रेस शासित नगर पंचायत कुरुद में जलक्षेत्र की जमीन को बेचने के विरोध में मौन धरना प्रदर्शन की घोषणा के बाद अचानक अपने फैसले से पलटते हुए कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने धरना स्थगित कर दिया। जिसको लेकर राजनीतिक हल्कों में कई तरह की चर्चा होने लगी। स्थिति स्पष्ट करने आनन-फानन में बुलाई गई प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर सीएम साए एवं पार्टी प्रभारी नितिन नवीन से हुई सार्थक चर्चा के बाद धरना स्थगित किया गया है, लेकिन हमने अपना मुद्दा बदला नहीं है। गौरतलब है कि मंगलवार को पार्टी की ओर से बताया गया था कि नगर पंचायत द्वारा वृंदावन सरोवर किनारे बने चौपटी दुकानों के बीच खाली जमीन पर दुकान बनाने की तैयारी के विरोध में विधायक अजय चन्द्राकर बुधवार को नगर पंचायत के सामने मौन धारण प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अचानक इस प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया। जिसको लेकिन विपक्ष एवं सत्तापक्ष में ही नीतियां बनाने वाले सलाहकारों को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी। जिसकी आवाज से विधानसभा में सन्नाटा पसर जाता है, जिसके बोलने से बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद हो जाती हो, उस शख्स को अपने गृह नगर की एक छोटी सी मांग के लिए अपनी सत्ता सरकार होने के बावजूद मौन धारण करना पड़े ? इस प्रश्न के जवाब में पूर्व मंत्री ने बताया कि आज सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पार्टी नेता नितिन नवीन से इस मुद्दे पर सार्थक चर्चा हुई, उनकी बातों से संतुष्ट होकर मैंने अपना घोषित कार्यक्रम स्थगित किया है। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, भ्रष्टाचार, अराजकता फैला संस्थाओं को लूट का ठिया बना रखा है। नगर पंचायत कार्यालय शराबखोरी का अड्डा बन गया है। नगर में असामाजिक तत्वों, अवैध कारोबारियों और जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, गोली, रेत चोरों को संरक्षण दिया जा रहा हैं। ऐसे में हम चुप बैठकर नगर को लूटता नहीं देख सकते। भाजपा शासित नगर पंचायत के दौर में जल क्षेत्र में हुए निर्माण क्षेत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक ने कहा कि हमने अनुमति लेकर निर्माण कराया है, किसी को संदेह हो तो आरटीआई से जानकारी ले सकते हैं। खनिज उत्खनन को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ जल्द ही तगड़ी कार्रवाई होगी, कई लोग जेल जाएंगे। नगर से जुड़े मुद्दे पर हुई प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष को ही फ्रेम से बाहर रखने को लेकर भी कुछ लोगों ने सवाल उठाए। इस अवसर पर पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर, भूपेन्द्र चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, श्याम साहू आदि उपस्थित थे।