सेंट्रल स्कूल के पास मिला युवक का शव:गंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में मौत; गांव से ससुराल आया था युवक

बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में सेंट्रल स्कूल के पास रविवार शाम एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय चंद्रशेखर दांते, निवासी ग्राम गोधनी (तहसील प्रभातपट्टन) के रूप में हुई है। वह बैतूल के ग्रीन सिटी स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। गंज थाना प्रभारी डीएसपी शिफा हाशमी के अनुसार, चंद्रशेखर एक दिन पहले ही गांव से बैतूल आया था। फिलहाल मौत के कारण साफ नहीं हैं, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। रात में शराब पीने के बाद बाहर पड़ा रहा परिजनों ने पुलिस को बताया कि चंद्रशेखर शराब पीने का आदी था और संभव है कि रात में शराब पीने के बाद वह बाहर ही पड़ा रह गया हो। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है और अज्ञात कारणों से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच जारी है।

सेंट्रल स्कूल के पास मिला युवक का शव:गंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में मौत; गांव से ससुराल आया था युवक
बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में सेंट्रल स्कूल के पास रविवार शाम एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय चंद्रशेखर दांते, निवासी ग्राम गोधनी (तहसील प्रभातपट्टन) के रूप में हुई है। वह बैतूल के ग्रीन सिटी स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। गंज थाना प्रभारी डीएसपी शिफा हाशमी के अनुसार, चंद्रशेखर एक दिन पहले ही गांव से बैतूल आया था। फिलहाल मौत के कारण साफ नहीं हैं, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। रात में शराब पीने के बाद बाहर पड़ा रहा परिजनों ने पुलिस को बताया कि चंद्रशेखर शराब पीने का आदी था और संभव है कि रात में शराब पीने के बाद वह बाहर ही पड़ा रह गया हो। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है और अज्ञात कारणों से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच जारी है।