सुशासन तिहार के जरिये अंतिम छोर तक पहुँची सरकार की योजनाएं-गितेश्वरी

छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 6 मई। सुशासन तिहार के तहत तीसरे चरण में कुरुद जनपद के ग्राम पंचायत जोरातराई में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आवेदनो का निराकरण के संबंध में आवेदकों को जानकारी दी गई। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने की अपील अधिकारियों ने की। सोमवार को कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत जोरातराई (सी) के समाधान शिविर में ग्राम सेमरा, कोर्रा, जुगदेही, भेण्डरा, सिलौटी, तर्रागोंदी, गातापार, चरोटा एवं इर्रा को शामिल किया गया। जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने अपने संबोधन में बताया कि मोदी गारंटी, विष्णुदेव सरकार का सुशासन और विधायक अजय चन्द्राकर की विकासपरक सोंच को समाज के वंचित तबके तक ले जाने में सुशासन तिहार की अहम भूमिका है। इसके माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान सांय सांय हो रहा है। उन्होंने कोर्रा से सिलौटी सडक़ निर्माण, पीएचसी में मेडिकल स्टाफ़, और शासकीय कालेज भवन बनवाने के लिए जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। सभा को जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सभापति सिन्धु बैस ने भी संबंधित किया। जनपद सीईओ अमीत सेन ने बताया कि कुरुद के इस क्लस्टर में 5 हजार 685 मांग थे। समाधान शिविर मे सभी विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी ग्रामीणो को दी गई। इस समाधान शिविर मे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राम चरोटा, खपरी सि, टिपानी के कुल 15 हितग्राहीयों को अधिकार अभिलेख का विवरण किया गया है। साथ ही तीन व्यक्तियो का जाति प्रमाण बनाया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक हजार 710 परिवारों का आवास सर्वे किया जा चुका है। श्रम विभाग द्वारा शिविर में 11 हितग्राहियों को श्रम कार्ड दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 लोगों का आयुष्मान कार्ड शिविर में तत्काल बनाया गया। कृषि साख सह. समिति द्वारा भी शिविर में तत्काल 27 व्यक्तियों को खाद व ऋण प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा ग्राम टिपानी, सौराबांधा, लोहारपथरा में 3 नवीन शासकीय उचित मुल्य की दुकाने खोली गईं।

सुशासन तिहार के जरिये अंतिम छोर तक पहुँची सरकार की योजनाएं-गितेश्वरी
छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 6 मई। सुशासन तिहार के तहत तीसरे चरण में कुरुद जनपद के ग्राम पंचायत जोरातराई में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आवेदनो का निराकरण के संबंध में आवेदकों को जानकारी दी गई। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने की अपील अधिकारियों ने की। सोमवार को कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत जोरातराई (सी) के समाधान शिविर में ग्राम सेमरा, कोर्रा, जुगदेही, भेण्डरा, सिलौटी, तर्रागोंदी, गातापार, चरोटा एवं इर्रा को शामिल किया गया। जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने अपने संबोधन में बताया कि मोदी गारंटी, विष्णुदेव सरकार का सुशासन और विधायक अजय चन्द्राकर की विकासपरक सोंच को समाज के वंचित तबके तक ले जाने में सुशासन तिहार की अहम भूमिका है। इसके माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान सांय सांय हो रहा है। उन्होंने कोर्रा से सिलौटी सडक़ निर्माण, पीएचसी में मेडिकल स्टाफ़, और शासकीय कालेज भवन बनवाने के लिए जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। सभा को जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सभापति सिन्धु बैस ने भी संबंधित किया। जनपद सीईओ अमीत सेन ने बताया कि कुरुद के इस क्लस्टर में 5 हजार 685 मांग थे। समाधान शिविर मे सभी विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी ग्रामीणो को दी गई। इस समाधान शिविर मे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राम चरोटा, खपरी सि, टिपानी के कुल 15 हितग्राहीयों को अधिकार अभिलेख का विवरण किया गया है। साथ ही तीन व्यक्तियो का जाति प्रमाण बनाया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक हजार 710 परिवारों का आवास सर्वे किया जा चुका है। श्रम विभाग द्वारा शिविर में 11 हितग्राहियों को श्रम कार्ड दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 लोगों का आयुष्मान कार्ड शिविर में तत्काल बनाया गया। कृषि साख सह. समिति द्वारा भी शिविर में तत्काल 27 व्यक्तियों को खाद व ऋण प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा ग्राम टिपानी, सौराबांधा, लोहारपथरा में 3 नवीन शासकीय उचित मुल्य की दुकाने खोली गईं।