हाथ ठेला और शोरूम व्यापारियों में विवाद:मुरैना में शोरूम के कांच तोड़कर आग लगाने की चेतावनी; सदर बाजार बंद

मुरैना शहर के मुख्य सदर बाजार में हाथ ठेला व्यापारी और सामने शोरूम व्यापारियों के बीच हाथ ठेले को लगाने के चलते विवाद हो गया। विवाद के बाद हाथ ठेला व्यापारी खुद अपने ठेले को पलटा कर चला गया और बाद में कुछ लोगों को लेकर शोरूम वाले व्यापारी से लड़ने पहुंच गया। उसने जाते-जाते धमकी दे गया कि आज रात में तुम्हारे शोरूम के कांच फोड़ूंगा और खड़ी गाड़ियों में आग लगाऊंगा। धमकी से डरे व्यापारी ने अन्य व्यापारियों को सूचना दी तो सदर बाजार एसोसिएशन ने पूरा बाजार बंद कर हाथ ठेले वालो को हटाने की मांग कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उन्हें समझाइश दे रहे है सुरक्षा का भरोसा दिल रहे हैं। छोटे और बड़े व्यापारी भिड़े सदर बाजार मुख्य बाजार है यह मुरैना का सबसे व्यवस्था बाजार है। आज करीब 12 बजे मित्तल ज्वेलर्स और आशीष शू सेन्टर इन शोरूम के सामने एक बिस्किट विक्रेता हाथ ठेले वाले ने अपना ठेला लगा लिया। इस बात से दोनों शोरूम संचालक बिगड़ गए और ठेले वाले को अन्यत्र कही ठेला लगाने की सलाह दी। इससे नाराज ठेले वाले ने अपना खुद ही ठेला पलट दिया और अपने साथियों के साथ दोनों शोरूम संचालक से लड़ने लगा और धमकी दे गया कि आज रात उनकी कारों में आग लगाएगा और शोरूम के कांच तोड़ेगा इससे घबराए सभी सदर बाजार व्यापारियों ने दुकानें बंद कर बाजार बंद करा दिया। असुरक्षा का माहौल सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र मिश्र के अनुसार सदर बाजार में असुरक्षा का माहौल है रोज कोई ना कोई हाथ ठेले वाला व्यापारियों को धमकाता है। दुकानों के समाने ठेले लगाकर उनका व्यापार प्रभावित करता है। जब हाथ ठेले वालो को व्यवस्थित करने को घोषणा हो चुकी है तो उन्हें व्यवस्थित किया जाए। आज भी बिस्किट ठेले वाले के द्वारा धमकाया गया और कांच तोड़ने, गाड़ियों में रात को आग लगाने की धमकी देकर वह भाग गया है। पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर सीएसपी दीपाली चंदेरिया के अनुसार बिस्किट ठेले वाले और अन्य व्यापारियों में ठेले को लगाने को लेकर विवाद हुआ है। ठेले वाले ने अपने साथियों के साथ धमकी दी है कांच तोड़ने की आग लगाने की। इसका व्यापारी विरोध कर रहे है। दुकानें खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है सुरक्षा के लिए डरने को जरूरत नहीं है। हाथ ठेले वाले से भी बात की जा रही है।

हाथ ठेला और शोरूम व्यापारियों में विवाद:मुरैना में शोरूम के कांच तोड़कर आग लगाने की चेतावनी; सदर बाजार बंद
मुरैना शहर के मुख्य सदर बाजार में हाथ ठेला व्यापारी और सामने शोरूम व्यापारियों के बीच हाथ ठेले को लगाने के चलते विवाद हो गया। विवाद के बाद हाथ ठेला व्यापारी खुद अपने ठेले को पलटा कर चला गया और बाद में कुछ लोगों को लेकर शोरूम वाले व्यापारी से लड़ने पहुंच गया। उसने जाते-जाते धमकी दे गया कि आज रात में तुम्हारे शोरूम के कांच फोड़ूंगा और खड़ी गाड़ियों में आग लगाऊंगा। धमकी से डरे व्यापारी ने अन्य व्यापारियों को सूचना दी तो सदर बाजार एसोसिएशन ने पूरा बाजार बंद कर हाथ ठेले वालो को हटाने की मांग कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उन्हें समझाइश दे रहे है सुरक्षा का भरोसा दिल रहे हैं। छोटे और बड़े व्यापारी भिड़े सदर बाजार मुख्य बाजार है यह मुरैना का सबसे व्यवस्था बाजार है। आज करीब 12 बजे मित्तल ज्वेलर्स और आशीष शू सेन्टर इन शोरूम के सामने एक बिस्किट विक्रेता हाथ ठेले वाले ने अपना ठेला लगा लिया। इस बात से दोनों शोरूम संचालक बिगड़ गए और ठेले वाले को अन्यत्र कही ठेला लगाने की सलाह दी। इससे नाराज ठेले वाले ने अपना खुद ही ठेला पलट दिया और अपने साथियों के साथ दोनों शोरूम संचालक से लड़ने लगा और धमकी दे गया कि आज रात उनकी कारों में आग लगाएगा और शोरूम के कांच तोड़ेगा इससे घबराए सभी सदर बाजार व्यापारियों ने दुकानें बंद कर बाजार बंद करा दिया। असुरक्षा का माहौल सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र मिश्र के अनुसार सदर बाजार में असुरक्षा का माहौल है रोज कोई ना कोई हाथ ठेले वाला व्यापारियों को धमकाता है। दुकानों के समाने ठेले लगाकर उनका व्यापार प्रभावित करता है। जब हाथ ठेले वालो को व्यवस्थित करने को घोषणा हो चुकी है तो उन्हें व्यवस्थित किया जाए। आज भी बिस्किट ठेले वाले के द्वारा धमकाया गया और कांच तोड़ने, गाड़ियों में रात को आग लगाने की धमकी देकर वह भाग गया है। पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर सीएसपी दीपाली चंदेरिया के अनुसार बिस्किट ठेले वाले और अन्य व्यापारियों में ठेले को लगाने को लेकर विवाद हुआ है। ठेले वाले ने अपने साथियों के साथ धमकी दी है कांच तोड़ने की आग लगाने की। इसका व्यापारी विरोध कर रहे है। दुकानें खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है सुरक्षा के लिए डरने को जरूरत नहीं है। हाथ ठेले वाले से भी बात की जा रही है।