हार के बाद ग़ुस्साए पाकिस्तानी फ़ैन ने कहा, 'आज के बाद टीम को सपोर्ट नहीं करेंगे'

-फ़रहत जावेद एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के फ़ैंस अपनी टीम के प्रदर्शन से नाराज़ दिखे. दुबई में जब मैच खेला जा रहा तो इस्लामाबाद में फ़ैंस टकटकी लगाकर इसे देख रहे थे और रोमांच चरम पर था. यह मैच 19वें ओवर तक गया था. बीबीसी से बातचीत में एक फै़न ने कहा, अब क्या कहें? कोई फ़ाइट तो करते न. इतनी गंदी बॉलिंग की है कि ऐसा लग रहा था गली के लड़के खेल रहे हों. एक और फै़न ने कहा, हमारी पाकिस्तान की टीम से उम्मीद ख़त्म हो चुकी है. मायूस हम पहले भी थे लेकिन आज तो बहुत बुरा हुआ. आज के बाद पाकिस्तान को सपोर्ट नहीं करेंगे. हालांकि कुछ फै़ंस इस बात से भी ख़ुश थे कि पाकिस्तान ने पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच आख़िरी ओवरों तक गया.(bbc.com/hindi)

हार के बाद ग़ुस्साए पाकिस्तानी फ़ैन ने कहा, 'आज के बाद टीम को सपोर्ट नहीं करेंगे'
-फ़रहत जावेद एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के फ़ैंस अपनी टीम के प्रदर्शन से नाराज़ दिखे. दुबई में जब मैच खेला जा रहा तो इस्लामाबाद में फ़ैंस टकटकी लगाकर इसे देख रहे थे और रोमांच चरम पर था. यह मैच 19वें ओवर तक गया था. बीबीसी से बातचीत में एक फै़न ने कहा, अब क्या कहें? कोई फ़ाइट तो करते न. इतनी गंदी बॉलिंग की है कि ऐसा लग रहा था गली के लड़के खेल रहे हों. एक और फै़न ने कहा, हमारी पाकिस्तान की टीम से उम्मीद ख़त्म हो चुकी है. मायूस हम पहले भी थे लेकिन आज तो बहुत बुरा हुआ. आज के बाद पाकिस्तान को सपोर्ट नहीं करेंगे. हालांकि कुछ फै़ंस इस बात से भी ख़ुश थे कि पाकिस्तान ने पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच आख़िरी ओवरों तक गया.(bbc.com/hindi)