छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन परीक्षा के पहले परीक्षा केंद्र में शिक्षकों में छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और अच्छे से पेपर लिखने और उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी।
पहला पेपर हिंदी विषय का होने से परीक्षार्थियों में तनाव कम रहा। परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते एक दूसरे को कहने लगे- मेरा हिंदी का पेपर बहुत अच्छा गया तुम्हारा कैसे बना। दोपहर सवा 12 बजे शासकीय कन्या शाला से जैसे ही छात्राएं परीक्षा दिलाकर बाहर निकली उनके चेहरे पर खुशी दिखाई देती रही थी।
जिले में कुल 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 156 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस बार शासकीय पनगांव जांगड़ा व अकलतरा तीन नए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत फर्नीचर, पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था की गई है। बच्चों को सुबह 9 बजे से परीक्षा केंद्र पहुंचना था । दसवीं की परीक्षा सोमवार से प्रारंभ होनी है जो की 21 मार्च तक आयोजित होगी और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी।
बदलते हुए पैटर्न से विद्यार्थी उत्साहित नजर आए
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा माशिक के बदले हुए पैटर्न से परीक्षार्थियों को ज्यादा नंबर पाने की उम्मीद जगी है। परीक्षा हॉल तक पहुंचने से पहले परीक्षार्थियों के दिल में डर बना हुआ था, लेकिन प्रश्न पत्र साथ में हाथ में आते ही सारा डर जाता रहा। पेपर में वास्तुनिष्ठ प्रश्न और खाली स्थान भरे जैसे प्रश्न देखकर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई। 12वीं बोर्ड हिंदी की परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थी का कहना है कि हिंदी थोड़ा सरल विषय है इस वजह से उन्हें पहले ही चिंता कम थी रही सही कसर प्रश्न पत्र में आए सरल प्रश्न ने पूरी कर दी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा के पहले दिन परीक्षा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर सहित दल के सदस्य सोमेश्वर साहू सूरज क कसार आशा शुक्ल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेरा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पलारी सेजेस रोहांसी सेजेस ओडान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी स्कूलों में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण नहीं पाया गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन परीक्षा के पहले परीक्षा केंद्र में शिक्षकों में छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और अच्छे से पेपर लिखने और उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी।
पहला पेपर हिंदी विषय का होने से परीक्षार्थियों में तनाव कम रहा। परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते एक दूसरे को कहने लगे- मेरा हिंदी का पेपर बहुत अच्छा गया तुम्हारा कैसे बना। दोपहर सवा 12 बजे शासकीय कन्या शाला से जैसे ही छात्राएं परीक्षा दिलाकर बाहर निकली उनके चेहरे पर खुशी दिखाई देती रही थी।
जिले में कुल 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 156 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस बार शासकीय पनगांव जांगड़ा व अकलतरा तीन नए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत फर्नीचर, पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था की गई है। बच्चों को सुबह 9 बजे से परीक्षा केंद्र पहुंचना था । दसवीं की परीक्षा सोमवार से प्रारंभ होनी है जो की 21 मार्च तक आयोजित होगी और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी।
बदलते हुए पैटर्न से विद्यार्थी उत्साहित नजर आए
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा माशिक के बदले हुए पैटर्न से परीक्षार्थियों को ज्यादा नंबर पाने की उम्मीद जगी है। परीक्षा हॉल तक पहुंचने से पहले परीक्षार्थियों के दिल में डर बना हुआ था, लेकिन प्रश्न पत्र साथ में हाथ में आते ही सारा डर जाता रहा। पेपर में वास्तुनिष्ठ प्रश्न और खाली स्थान भरे जैसे प्रश्न देखकर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई। 12वीं बोर्ड हिंदी की परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थी का कहना है कि हिंदी थोड़ा सरल विषय है इस वजह से उन्हें पहले ही चिंता कम थी रही सही कसर प्रश्न पत्र में आए सरल प्रश्न ने पूरी कर दी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा के पहले दिन परीक्षा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर सहित दल के सदस्य सोमेश्वर साहू सूरज क कसार आशा शुक्ल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेरा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पलारी सेजेस रोहांसी सेजेस ओडान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी स्कूलों में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण नहीं पाया गया।