1.9 करोड़ से बनेगी रोड, नाली-पुलिया

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 9 नवम्बर।उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने महात्मा गाँधी वार्ड 12 के 10 स्थानों में सीसी रोड, नाली, पुलिया, पंडरी तराई शासकीय मिडिल स्कूल,लोधीपारा स्कूल में मरम्मत एवं रंगरोगन कार्यों का भूमि पूजन किया। यह कार्य अधोसंरचना मद, रायपुर उत्तर विधायक निधि,डीएमएफ मद से 1.9 करोड़ की लागत से कराए जा रहे। मिश्रा ने जेसी, ईई को तत्काल नवीन स्वीकृत विकास कार्य प्रारम्भ कर समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने देखें निर्माण कार्य इससे पहले आयुक्त ने सीएस आर मद से केनाल लिंकिंग रोड एवं विधानसभा मार्ग फुण्डहर क्षेत्र , व्हीआईपी रोड सहित चांदनी चैक से आईएसबीटी रोड , पचपेडी नाका मार्ग में करवाये जा रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग विभाजकों के मध्य सुव्यवस्थित तरीके से पौधरोपण कराये जाने , मार्ग विभाजको का रंगरसौंदर्यीकरण स्वच्छता कायम कर किये जाने, चैक चैराहो का सौंदर्यीकरण किये जाने, लाखे नगर चैक को सुन्दर स्वरूप देने एवं वहां सन एण्ड सन ग्रुप की सहभागिता से विषाल मोर की प्रतिकृति लगाने की योजना को लेकर प्रगति की जानकारी ली। निगम जोन 10 ने अमलीडीह मुख्य मार्ग में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित कबाडी दुकान को हटाया। वहीं मुख्य मार्ग से लगी डेयरी का कब्जा स्वत: हटाने संबंधित संचालक मनोज कुमार चंद्राकर की मांग परल 20 दिन का समय दिया गया । मुख्य मार्ग से लगी डेयरी का लगभग 25 प्रतिषत भाग का क्षेत्र शासकीय भूमि में है। जिसे निर्देषानुसार नियत समय अवधि उपरांत कब्जाधारी द्वारा स्वत: नहीं हटाने पर अभियान पूर्वक हटाकर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवाया जायेगा। महादेव घाट के समीप अपनी निजी भूमि पर लगभग 6420 वर्गफीट क्षेत्र में निगम से अनुमति प्राप्त किये बिना निर्मित 10 दुकानों को बुलडोजर से गिराया। इससे पहले निर्माणकर्ता जोन 8 के नगर निवेष विभाग ने 3 नोटिस जारी करने के बाद स्वत: दुकानें न हटाने कहा था ।

1.9 करोड़ से बनेगी रोड, नाली-पुलिया
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 9 नवम्बर।उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने महात्मा गाँधी वार्ड 12 के 10 स्थानों में सीसी रोड, नाली, पुलिया, पंडरी तराई शासकीय मिडिल स्कूल,लोधीपारा स्कूल में मरम्मत एवं रंगरोगन कार्यों का भूमि पूजन किया। यह कार्य अधोसंरचना मद, रायपुर उत्तर विधायक निधि,डीएमएफ मद से 1.9 करोड़ की लागत से कराए जा रहे। मिश्रा ने जेसी, ईई को तत्काल नवीन स्वीकृत विकास कार्य प्रारम्भ कर समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने देखें निर्माण कार्य इससे पहले आयुक्त ने सीएस आर मद से केनाल लिंकिंग रोड एवं विधानसभा मार्ग फुण्डहर क्षेत्र , व्हीआईपी रोड सहित चांदनी चैक से आईएसबीटी रोड , पचपेडी नाका मार्ग में करवाये जा रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग विभाजकों के मध्य सुव्यवस्थित तरीके से पौधरोपण कराये जाने , मार्ग विभाजको का रंगरसौंदर्यीकरण स्वच्छता कायम कर किये जाने, चैक चैराहो का सौंदर्यीकरण किये जाने, लाखे नगर चैक को सुन्दर स्वरूप देने एवं वहां सन एण्ड सन ग्रुप की सहभागिता से विषाल मोर की प्रतिकृति लगाने की योजना को लेकर प्रगति की जानकारी ली। निगम जोन 10 ने अमलीडीह मुख्य मार्ग में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित कबाडी दुकान को हटाया। वहीं मुख्य मार्ग से लगी डेयरी का कब्जा स्वत: हटाने संबंधित संचालक मनोज कुमार चंद्राकर की मांग परल 20 दिन का समय दिया गया । मुख्य मार्ग से लगी डेयरी का लगभग 25 प्रतिषत भाग का क्षेत्र शासकीय भूमि में है। जिसे निर्देषानुसार नियत समय अवधि उपरांत कब्जाधारी द्वारा स्वत: नहीं हटाने पर अभियान पूर्वक हटाकर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवाया जायेगा। महादेव घाट के समीप अपनी निजी भूमि पर लगभग 6420 वर्गफीट क्षेत्र में निगम से अनुमति प्राप्त किये बिना निर्मित 10 दुकानों को बुलडोजर से गिराया। इससे पहले निर्माणकर्ता जोन 8 के नगर निवेष विभाग ने 3 नोटिस जारी करने के बाद स्वत: दुकानें न हटाने कहा था ।