4000 किमी साइकिल चला 16 दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंचे रायपुर के मानव खुराना
4000 किमी साइकिल चला 16 दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंचे रायपुर के मानव खुराना
रायपुर, 25 नवंबर। रायपुर के पाम रेसीडेंसी कटोरा तालाब निवासी 20 वर्षीय युवा मानव खुराना ने बताया कि उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी(4000 किमी) साइकिल से मात्र 16 दिनों में तय की। इस यात्रा के दौरान वे प्रतिदिन ढाई से तीन सौ किमी साइकिल चलाते थे। यह अभियान सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित रहा, जिसने एकता का संदेश दिया।
श्री खुराना ने बताया कि 1 नवंबर को श्रीनगर में स्पोर्ट्स काउंसिल की सेक्रेटरी नुजहत गुल ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट के तहत डेयर टू गियर एडवेंचर ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के साथ मिलकर हुआ। इसका संदेश भी एकता, फिटनेस और हिम्मत रहा।
श्री खुराना ने यह भी बताया कि साइकिलिंग श्रीनगर से शुरू हुई, जो जम्मू, दोराहा, दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, गोधरा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, धुले, इलकल, सोलापुर, कुस्तगी, सिरसी, धरमापुरी, डिंडीगुल और आखिर में कन्याकुमारी में यात्रा का समापन हुआ।
रायपुर, 25 नवंबर। रायपुर के पाम रेसीडेंसी कटोरा तालाब निवासी 20 वर्षीय युवा मानव खुराना ने बताया कि उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी(4000 किमी) साइकिल से मात्र 16 दिनों में तय की। इस यात्रा के दौरान वे प्रतिदिन ढाई से तीन सौ किमी साइकिल चलाते थे। यह अभियान सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित रहा, जिसने एकता का संदेश दिया।
श्री खुराना ने बताया कि 1 नवंबर को श्रीनगर में स्पोर्ट्स काउंसिल की सेक्रेटरी नुजहत गुल ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट के तहत डेयर टू गियर एडवेंचर ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के साथ मिलकर हुआ। इसका संदेश भी एकता, फिटनेस और हिम्मत रहा।
श्री खुराना ने यह भी बताया कि साइकिलिंग श्रीनगर से शुरू हुई, जो जम्मू, दोराहा, दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, गोधरा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, धुले, इलकल, सोलापुर, कुस्तगी, सिरसी, धरमापुरी, डिंडीगुल और आखिर में कन्याकुमारी में यात्रा का समापन हुआ।