Breaking: मारडेपल्ली के जंगल में मुठभेड़, सेंट्रल कमेटी मेंबर गजराला रवि समेत 3 नक्सली ढेर
Encounter in Mardepalli forest, 3 Naxalites including central committee member Gajrala Ravi killed

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू ज़िले के मारेडुमिल्ली जंगलों में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने आज यानी 18 जून को मुठभेड़ हुई। इसमें केंद्रीय समिति का सदस्य गजरला रवि उर्फ उदय, विशेष जोनल समिति (AOBSZC) की सदस्य वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा, एक अज्ञात शामिल हैं. मौके से दो AK-47 राइफलें और भारी मात्रा में नक्सली सामान जब्त किया है। इस दौरान ऑपरेशन अभी भी जारी है | अल्लुरी सीताराम जिले के पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते बताया कि किंतुपुरु फॉरेस्ट क्षेत्र में तड़के सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन शीर्ष नक्सली कमांडर गिराए हैं. मौके से हथियार भी बरामद हुआ है। तीन वर्दीधारी नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया हैं। अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है।इस मुठभेड़ में रवि के अलावा छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मारे गए पोलित ब्यूरो सदस्य अप्पा राव उर्फ चलपति की पत्नी अरुणा उर्फ वेंकट चैतन्य या रवि चैतन्य भी मारी गई। अरुणा आंध्र प्रदेश ज़ोनल कमेटी की सदस्य थी। इस मुठभेड़ में एक नक्सली अंजू भी मारा गया है। गजराला रवि उन माओवादी नेताओं में शामिल था, जिन्होंने पीपुल्स वार ग्रुप में रहते हुए, 2004-05 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार से शांति वार्ता में भाग लिया था। पुलिस का दावा है कि सुरक्षा बलों ने मारेडुमिल्ली और रामपचोदावरम के बीच स्थित किंतुकुरु गांव के पास माओवादियों के एक 16-सदस्यीय दल को देखा। लगभग 25 मिनट तक चली गोलीबारी के बाद, तीन शव बरामद हुए, जिन्हें उदय, अरुणा और अंजू के रूप में पहचाना गया। पुलिस का दावा है कि मौके से एके-47 राइफलें और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।बता दें कि बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम मारा गया था। वो तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांटेड था। सुधाकर पर 1 करोड़ रुपए का इनाम भी घोषित था। वहीं 12 दिन पहले बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 45 लाख रुपए के इनामी नक्सली भास्कर (45 साल) को भी मार गिराया। मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई, यहां जवानों ने भास्कर के शव के साथ ही ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए थे।