अंजड़ नगर परिषद ने CM से मांगे 7.50 करोड़ रुपए:भोंगली नाला सुधार और NH-47 का चौड़ीकरण कराया जाना है

बड़वानी जिले के अंजड़ नगर परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर शहर के विकास के लिए 7.50 करोड़ रुपए की मांग की है। यह मुलाकात शनिवार को सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में हुई। मांग पत्र में दो प्रमुख कार्यों के लिए धन राशि की मांग की गई है। पहला वार्ड क्रमांक 8 और 15 स्थित भोंगली नाले के लिए 2.50 करोड़ रुपए की मांग की गई है। इस राशि से चर्मकार धर्मशाला से सातमात्रा मंदिर तक दोनों तरफ रिटेनिंग वॉल और सी.सी. प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में बारिश के दौरान नाले का पानी आसपास के घरों तक पहुंच जाता है और आवागमन बाधित होता है। दूसरी प्रमुख मांग NH-47 (बड़वानी-ठीकरी मार्ग) के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की है। इस मार्ग पर कपास जिनिंग, कृषि उपज मंडी और व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण भारी भीड़-भाड़ रहती है। इस राशि से सड़क का चौड़ीकरण, साइड ड्रेन, पेवर और सेंटर डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि भोंगली नाले के किनारे प्लेटफॉर्म बनने से साप्ताहिक बाजार को वहां शिफ्ट किया जा सकेगा, जो वर्तमान में गांधी वाचनालय से कहार समाज मोहल्ले तक लगता है। इससे मुख्य मार्ग और बाय-पास पर होने वाली भीड़-भाड़ कम होगी। ऐसी स्थिति में उक्त मार्ग को कृषि उपज मंडी से नर्मदा कॉटन फैक्टरी तक चौड़ीकरण, साइड ड्रेन, पेवर एवं सेंटर डिवाइडर, लाइटिंग इत्यादि कार्य कराए जाने की जन-प्रतिनिधियों द्वारा भी मांग की गई है, ताकि आवागमन में सुविधा हो सके तथा नगर का सौंदर्यीकरण भी हो सके। ये कार्य कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है।

अंजड़ नगर परिषद ने CM से मांगे 7.50 करोड़ रुपए:भोंगली नाला सुधार और NH-47 का चौड़ीकरण कराया जाना है
बड़वानी जिले के अंजड़ नगर परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर शहर के विकास के लिए 7.50 करोड़ रुपए की मांग की है। यह मुलाकात शनिवार को सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में हुई। मांग पत्र में दो प्रमुख कार्यों के लिए धन राशि की मांग की गई है। पहला वार्ड क्रमांक 8 और 15 स्थित भोंगली नाले के लिए 2.50 करोड़ रुपए की मांग की गई है। इस राशि से चर्मकार धर्मशाला से सातमात्रा मंदिर तक दोनों तरफ रिटेनिंग वॉल और सी.सी. प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में बारिश के दौरान नाले का पानी आसपास के घरों तक पहुंच जाता है और आवागमन बाधित होता है। दूसरी प्रमुख मांग NH-47 (बड़वानी-ठीकरी मार्ग) के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की है। इस मार्ग पर कपास जिनिंग, कृषि उपज मंडी और व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण भारी भीड़-भाड़ रहती है। इस राशि से सड़क का चौड़ीकरण, साइड ड्रेन, पेवर और सेंटर डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि भोंगली नाले के किनारे प्लेटफॉर्म बनने से साप्ताहिक बाजार को वहां शिफ्ट किया जा सकेगा, जो वर्तमान में गांधी वाचनालय से कहार समाज मोहल्ले तक लगता है। इससे मुख्य मार्ग और बाय-पास पर होने वाली भीड़-भाड़ कम होगी। ऐसी स्थिति में उक्त मार्ग को कृषि उपज मंडी से नर्मदा कॉटन फैक्टरी तक चौड़ीकरण, साइड ड्रेन, पेवर एवं सेंटर डिवाइडर, लाइटिंग इत्यादि कार्य कराए जाने की जन-प्रतिनिधियों द्वारा भी मांग की गई है, ताकि आवागमन में सुविधा हो सके तथा नगर का सौंदर्यीकरण भी हो सके। ये कार्य कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है।