छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी। पंचायत चुनाव में नामांकन से रोकने अपहरण और ग्राम भैंसा के एक घर में बंधक बनाने का अपराध दर्ज किया गया । यह एफआईआर आरंग विधायक ने नेवरा थाने में दर्ज कराई। मिली जानकारी के अनुसार योगेश दास गुरू गोसाईं (28) शनिवार दोपहर पंचायत चुनाव का नामांकन जमा करने जनपद कार्यालय पचरी गया था। जहां जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, राहुल डहरिया व साथियों ने रोका। इन लोगों ने उसे फार्म न भरने की चेतावनी, गाली गलौज कर धमकी दी। और अपनी इनोवा कार में अपहरण कर अज्ञात स्थल पर ले गए। बंधक बनाए रखने की खबर सार्वजनिक होनेके बाद नामांकन अवधि खत्म होने पर रायपुर छोडक़र भाग गए। उनके कब्जे से छूटने के बाद योगेश ने रात 9.30. बजे नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 296,115-2,351-2,104,3-5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पचरी पंचायत से पहले कभी किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया था। आरोपी अब तक पकड़ से बाहर है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी। पंचायत चुनाव में नामांकन से रोकने अपहरण और ग्राम भैंसा के एक घर में बंधक बनाने का अपराध दर्ज किया गया । यह एफआईआर आरंग विधायक ने नेवरा थाने में दर्ज कराई। मिली जानकारी के अनुसार योगेश दास गुरू गोसाईं (28) शनिवार दोपहर पंचायत चुनाव का नामांकन जमा करने जनपद कार्यालय पचरी गया था। जहां जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, राहुल डहरिया व साथियों ने रोका। इन लोगों ने उसे फार्म न भरने की चेतावनी, गाली गलौज कर धमकी दी। और अपनी इनोवा कार में अपहरण कर अज्ञात स्थल पर ले गए। बंधक बनाए रखने की खबर सार्वजनिक होनेके बाद नामांकन अवधि खत्म होने पर रायपुर छोडक़र भाग गए। उनके कब्जे से छूटने के बाद योगेश ने रात 9.30. बजे नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 296,115-2,351-2,104,3-5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पचरी पंचायत से पहले कभी किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया था। आरोपी अब तक पकड़ से बाहर है।