आयुक्त ने आईटीआई ग्राउण्ड और छावनी मुक्तिधाम का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 28 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन-4 खुर्सीपार क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने सबसे पहले जोन-4 खुर्सीपार अंतर्गत आईटीआई ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। इस ग्राउण्ड का विकास कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए उन्होंने कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा की उपस्थिति में स्थल का जायजा लिया। आयुक्त ने कार्य की रूपरेखा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मैदान में पूर्व से रोपित पौधों में वृक्ष मित्र मुकेश पांडेय, राजकुमार गुप्ता, देवांगन एवं टीम के साथियों के द्वारा सिंचाई किया जा रहा था जिसे देखकर आयुक्त प्रसन्न हुए और स्वयं भी कुछ पौधों में सिंचाई किए। इसके पश्चात् आयुक्त ने स्थानीय पार्षद गिरजा बंछोर की उपस्थिति में छावनी मुक्तिधाम का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मुक्तिधाम की साफ-सफाई व्यवस्था, पीने के पानी की उपलब्धता तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। जर्जर भवन के संधारण के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुक्तिधाम में पूर्व से निर्मित एक पुराना भवन जर्जर स्थिति में है। आयुक्त ने तत्काल इसके संधारण कार्य को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए हैं ताकि इसका उपयोग सुरक्षित रूप से किया जा सके। नागरिकों द्वारा उद्यान क्षेत्र में मुंडन कार्यक्रम किए जाने की समस्या को देखते हुए, आयुक्त ने उपस्थित कर्मचारियों को इस पर तत्काल पाबंदी लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुक्तिधाम के उद्यान क्षेत्र में किसी भी प्रकार का मुंडन कार्यक्रम न किया जाए और इस संबंध में नागरिकों को भी समझाइश दी गई है। निरीक्षण के दौरान प्रिया करसे, बालकृष्ण नायडू, हेमंत मांझी और विजेंद्र परिहार भी उपस्थित रहे। ------------

आयुक्त ने आईटीआई ग्राउण्ड और छावनी मुक्तिधाम का किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 28 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन-4 खुर्सीपार क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने सबसे पहले जोन-4 खुर्सीपार अंतर्गत आईटीआई ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। इस ग्राउण्ड का विकास कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए उन्होंने कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा की उपस्थिति में स्थल का जायजा लिया। आयुक्त ने कार्य की रूपरेखा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मैदान में पूर्व से रोपित पौधों में वृक्ष मित्र मुकेश पांडेय, राजकुमार गुप्ता, देवांगन एवं टीम के साथियों के द्वारा सिंचाई किया जा रहा था जिसे देखकर आयुक्त प्रसन्न हुए और स्वयं भी कुछ पौधों में सिंचाई किए। इसके पश्चात् आयुक्त ने स्थानीय पार्षद गिरजा बंछोर की उपस्थिति में छावनी मुक्तिधाम का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मुक्तिधाम की साफ-सफाई व्यवस्था, पीने के पानी की उपलब्धता तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। जर्जर भवन के संधारण के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुक्तिधाम में पूर्व से निर्मित एक पुराना भवन जर्जर स्थिति में है। आयुक्त ने तत्काल इसके संधारण कार्य को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए हैं ताकि इसका उपयोग सुरक्षित रूप से किया जा सके। नागरिकों द्वारा उद्यान क्षेत्र में मुंडन कार्यक्रम किए जाने की समस्या को देखते हुए, आयुक्त ने उपस्थित कर्मचारियों को इस पर तत्काल पाबंदी लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुक्तिधाम के उद्यान क्षेत्र में किसी भी प्रकार का मुंडन कार्यक्रम न किया जाए और इस संबंध में नागरिकों को भी समझाइश दी गई है। निरीक्षण के दौरान प्रिया करसे, बालकृष्ण नायडू, हेमंत मांझी और विजेंद्र परिहार भी उपस्थित रहे। ------------