इंदौर में डबल मर्डर के आरोपी ने किया हमला:नमकीन व्यापारी को दुकान में घुसकर पीटा, CCTV आया सामने

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में एक नमकीन व्यापारी की दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी ने पिटाई कर दी। 2021 में भंवरकुंआ के पालदा में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। बताया जाता है कि आरोपी के परिचित का नमकीन व्यापारी से कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। परदेशीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र गोयल की शिकायत पर पुलिस ने गुल्ला चौकसे, उसके जीजा सोनू जायसवाल और अन्य साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। राजेन्द्र ने बताया कि उनकी आशीष ट्रेडर्स के नाम से नमकीन की दुकान है। यहां पर गुल्ला चौकसे, सोनू और अन्य लोग आए। कार हटाने की बात पर विवाद करने लगे। इस दौरान उन्होंने मारपीट कर दी। गुल्ला और सोनू दुकान का सामान उठाकर गोयल पर और दुकान के बाहर फेंकने लगे। दुकान में लगी एलईडी भी फेंक दी। गुल्ला चौकसे के साथ आए बदमाश ने गोयल के सिर पर कोल्ड्रिंक की बोतल मार दी। मोबाइल भी छीन कर सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान आसपास के लोग आ गए। तब आरोपी वहां से चले गए। बाद में गोयल ने थाने पहुंच कर केस दर्ज करा दिया। इधर राजेन्द्र गोयल और उनके बेटे के खिलाफ तोएश जयसवाल ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है । तोएश ने बताया कि उनका ज्वेलरी का काम है। उन्होंने सर्वहारा नगर में एक मकान लिया था। यहां किरायेदार रखे हुए हैं। उनकी शिकायत भी कि राजेन्द्र घर के सामने कार खड़ी कर देते हैं। जिससे किरायेदार को दिक्कत होती है। इस बात को लेकर वह बात करने पहुंचे थे। तब पिता-पुत्र ने धमकी देकर भगा दिया। तीन साल से फरार है गुल्ला गुल्ला का नाम पालदा में हुए हत्याकांड में सामने आया था। उस समय संतोष दूधी भंवरकुआ टीआई थे। उनके जाने के बाद शंशिकांत चौरसिया टीआई बने। उन्होंने कोर्ट में चालान डायरी पेश की। जिसमें गुल्ला का फरारी में नाम डला था। पुलिस ने तीन साल में ना तो उस पर इनाम घोषित नही किया और ना ही उसकी गिरफ्तारी ली। उसने फरारी में ही परदेशीपुरा इलाके में ताजा वारदात कर दी।

इंदौर में डबल मर्डर के आरोपी ने किया हमला:नमकीन व्यापारी को दुकान में घुसकर पीटा, CCTV आया सामने

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में एक नमकीन व्यापारी की दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी ने पिटाई कर दी। 2021 में भंवरकुंआ के पालदा में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। बताया जाता है कि आरोपी के परिचित का नमकीन व्यापारी से कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। परदेशीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र गोयल की शिकायत पर पुलिस ने गुल्ला चौकसे, उसके जीजा सोनू जायसवाल और अन्य साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। राजेन्द्र ने बताया कि उनकी आशीष ट्रेडर्स के नाम से नमकीन की दुकान है। यहां पर गुल्ला चौकसे, सोनू और अन्य लोग आए। कार हटाने की बात पर विवाद करने लगे। इस दौरान उन्होंने मारपीट कर दी। गुल्ला और सोनू दुकान का सामान उठाकर गोयल पर और दुकान के बाहर फेंकने लगे। दुकान में लगी एलईडी भी फेंक दी। गुल्ला चौकसे के साथ आए बदमाश ने गोयल के सिर पर कोल्ड्रिंक की बोतल मार दी। मोबाइल भी छीन कर सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान आसपास के लोग आ गए। तब आरोपी वहां से चले गए। बाद में गोयल ने थाने पहुंच कर केस दर्ज करा दिया। इधर राजेन्द्र गोयल और उनके बेटे के खिलाफ तोएश जयसवाल ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है । तोएश ने बताया कि उनका ज्वेलरी का काम है। उन्होंने सर्वहारा नगर में एक मकान लिया था। यहां किरायेदार रखे हुए हैं। उनकी शिकायत भी कि राजेन्द्र घर के सामने कार खड़ी कर देते हैं। जिससे किरायेदार को दिक्कत होती है। इस बात को लेकर वह बात करने पहुंचे थे। तब पिता-पुत्र ने धमकी देकर भगा दिया। तीन साल से फरार है गुल्ला गुल्ला का नाम पालदा में हुए हत्याकांड में सामने आया था। उस समय संतोष दूधी भंवरकुआ टीआई थे। उनके जाने के बाद शंशिकांत चौरसिया टीआई बने। उन्होंने कोर्ट में चालान डायरी पेश की। जिसमें गुल्ला का फरारी में नाम डला था। पुलिस ने तीन साल में ना तो उस पर इनाम घोषित नही किया और ना ही उसकी गिरफ्तारी ली। उसने फरारी में ही परदेशीपुरा इलाके में ताजा वारदात कर दी।