इंदौर में पेंशनर्स ने धारा-49 के विरोध में दिया धरना:ज्ञापन देकर चेताया कि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन करेंगे
इंदौर में पेंशनर्स ने धारा-49 के विरोध में दिया धरना:ज्ञापन देकर चेताया कि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन करेंगे
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा के पेंशनरों ने मप्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 की छठी अनुसूची को विलोपित करने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार सुबह 11 से 3 बजे तक कलेक्टोरेट समीप गंजी कंपाउंड पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मीडिया प्रभारी भगवतीप्रसाद पंडित ने बताया कि 12 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया धरने में प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ की कमला द्विवेदी, प्रांतीय संगठन सचिव बीसी जैन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी आरके शुक्ला, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचंद्र दुबे, प्रांतीय समन्वयक वीरेंद्र शर्मा और प्रांतीय सचिव दीपक धनोड़कर आदि ने संबोधित किया। इसमें वक्ताओं ने कहा सरकार नियमित कर्मचारियों को महंगाई भत्ते एवं अन्य सुविधाओं की घोषणा तो कर देती है, मगर पेंशनरों को लटकाया जाता है। मप्र उच्च न्यायालय ने पेंशनरों के पक्ष में एरियर का भुगतान करने का आदेश दिया, लेकिन प्रदेश सरकार राशि नहीं दे रही। पेंशनरों ने चेताया कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। धरने में मुख्य रूप से रामचन्द्र दुबे, आरके शुक्ला, देवीसिंह बारूपाल, जयश्री महोदय, राजेश जोशी, सुभाष वर्मा, रमेश सोलंकी, सूरजसिंह बोड़ाना सहित कई पेंशनर उपस्थित थे।
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा के पेंशनरों ने मप्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 की छठी अनुसूची को विलोपित करने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार सुबह 11 से 3 बजे तक कलेक्टोरेट समीप गंजी कंपाउंड पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मीडिया प्रभारी भगवतीप्रसाद पंडित ने बताया कि 12 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया धरने में प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ की कमला द्विवेदी, प्रांतीय संगठन सचिव बीसी जैन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी आरके शुक्ला, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचंद्र दुबे, प्रांतीय समन्वयक वीरेंद्र शर्मा और प्रांतीय सचिव दीपक धनोड़कर आदि ने संबोधित किया। इसमें वक्ताओं ने कहा सरकार नियमित कर्मचारियों को महंगाई भत्ते एवं अन्य सुविधाओं की घोषणा तो कर देती है, मगर पेंशनरों को लटकाया जाता है। मप्र उच्च न्यायालय ने पेंशनरों के पक्ष में एरियर का भुगतान करने का आदेश दिया, लेकिन प्रदेश सरकार राशि नहीं दे रही। पेंशनरों ने चेताया कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। धरने में मुख्य रूप से रामचन्द्र दुबे, आरके शुक्ला, देवीसिंह बारूपाल, जयश्री महोदय, राजेश जोशी, सुभाष वर्मा, रमेश सोलंकी, सूरजसिंह बोड़ाना सहित कई पेंशनर उपस्थित थे।