ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश पर सऊदी अरब ने क्या कहा?

भारत-पाकिस्तान समेत दुनियाभर के नेताओं ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की सलामती के लिए दुआ की है. सऊदी अरब ने ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर चिंता जाहिर की है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा, मीडिया में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके हेलिकॉप्टर को लेकर जो ख़बरें चल रही हैं उन्हें लेकर हम बेहद चिंतित हैं. इस मुश्किल वक्त में हम ईरान के साथ हैं और ईरान की हर तरीक़े से मदद के लिए तैयार हैं. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा, हमने हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़े घटनाक्रम पर नज़र बना रखी है. हम उम्मीद करते हैं कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. राहत और बचाव कार्य में मदद मुहैया करवाने के लिए कदम उठाए गए हैं. जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोक्ट किया, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना को लेकर हम चिंतित हैं. हम इस मुश्किल वक्त में ईरान की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इब्राहिम रईसी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्रपति रईसी की आज हेलीकॉप्टर उड़ान के बारे में आ रही ख़बरों से ग़हरी चिंता हुई है. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और राष्ट्रपति और उनके दल की भलाई की कामना करते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने एक बयान में कहा है, माननीय राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर के बारे में ईरान से परेशान करने वाली ख़बर सुनी. बड़ी चिंता के साथ खुशख़बरी का इंतज़ार कर रहा हूं कि सब ठीक है. हमारी दुआएं और शुभकामनाएं माननीय राष्ट्रपति रईसी और पूरे ईरानी राष्ट्र के साथ हैं. अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो हेलीकॉप्टर हादसे की ख़बर से बेहद परेशान है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने उड़ान भरने से पहले अज़रबैजान के राष्ट्रपति के साथ ही दोनों देशों की सीमा पर बांध का उद्घाटन किया था. राष्ट्रपति अलियेव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अज़रबैजान ईरान की हर मदद करने के लिए तैयार है. अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की रिपोर्टों पर नज़र रखे हुए हैं. ईरान के विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति रईसी के लिए दुनियाभर में की सलामती की दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ईरान कई देशों की सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का शुक्रगुज़ार है. कई देशों की सरकारों और संगठनों ने ईरान की सरकार और जनता के साथ मानवीय संवेदना दिखाने के साथ राहत और बचाव कार्य में मदद की पेशकश भी की है. राष्ट्रपति रईसी की खोज में रविवार से ही व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.(bbc.com/hindi)

ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश पर सऊदी अरब ने क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान समेत दुनियाभर के नेताओं ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की सलामती के लिए दुआ की है. सऊदी अरब ने ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर चिंता जाहिर की है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा, मीडिया में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके हेलिकॉप्टर को लेकर जो ख़बरें चल रही हैं उन्हें लेकर हम बेहद चिंतित हैं. इस मुश्किल वक्त में हम ईरान के साथ हैं और ईरान की हर तरीक़े से मदद के लिए तैयार हैं. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा, हमने हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़े घटनाक्रम पर नज़र बना रखी है. हम उम्मीद करते हैं कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. राहत और बचाव कार्य में मदद मुहैया करवाने के लिए कदम उठाए गए हैं. जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोक्ट किया, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना को लेकर हम चिंतित हैं. हम इस मुश्किल वक्त में ईरान की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इब्राहिम रईसी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्रपति रईसी की आज हेलीकॉप्टर उड़ान के बारे में आ रही ख़बरों से ग़हरी चिंता हुई है. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और राष्ट्रपति और उनके दल की भलाई की कामना करते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने एक बयान में कहा है, माननीय राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर के बारे में ईरान से परेशान करने वाली ख़बर सुनी. बड़ी चिंता के साथ खुशख़बरी का इंतज़ार कर रहा हूं कि सब ठीक है. हमारी दुआएं और शुभकामनाएं माननीय राष्ट्रपति रईसी और पूरे ईरानी राष्ट्र के साथ हैं. अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो हेलीकॉप्टर हादसे की ख़बर से बेहद परेशान है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने उड़ान भरने से पहले अज़रबैजान के राष्ट्रपति के साथ ही दोनों देशों की सीमा पर बांध का उद्घाटन किया था. राष्ट्रपति अलियेव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अज़रबैजान ईरान की हर मदद करने के लिए तैयार है. अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की रिपोर्टों पर नज़र रखे हुए हैं. ईरान के विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति रईसी के लिए दुनियाभर में की सलामती की दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ईरान कई देशों की सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का शुक्रगुज़ार है. कई देशों की सरकारों और संगठनों ने ईरान की सरकार और जनता के साथ मानवीय संवेदना दिखाने के साथ राहत और बचाव कार्य में मदद की पेशकश भी की है. राष्ट्रपति रईसी की खोज में रविवार से ही व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.(bbc.com/hindi)