उत्साह एवं गर्मजोशी से स्थानीय सराफा संघ कर रहे हैं स्वागत सत्कार-दुग्गड़

सांखला, गोलछा और भंसाली उतरे मैदान में रायपुर, 13 जून। जय सराफा पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ ने बताया कि छत्तीसगढ़ सराफा चुनाव हेतु हमारे जय सराफा पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश सांखला, (दुर्ग), महामंत्री पद हेतु उत्तम गोलछा (अरिहन्त) एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु पुन: सुरेश भंसाली अपने सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क यात्रा कर रहे है। अब तक लगभग 30 सराफा संघों से प्रत्यक्ष संपर्क किया जा चुका है। श्री दुग्गड़ ने बताया कि जय सराफा पैनल का हर जगह उत्साह एवं गर्म जोशी से स्थानीय सराफा संघो के द्वारा स्वागत सत्कार हो रहा है। फूल माला, गुलदस्ता, कुमकुम तिलक, श्रीफल एवं राजस्थानी शान का प्रतीक साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया जा रहा है। जीत के परिणाम के पूर्व ही आतिशीबाजी की जा रही है, जीत की अग्रिम बधाई दी जा रही है। श्री दुग्गड़ ने बताया कि जय सराफा पैनल का एक ही लक्ष्य है, अबकी बार -200 पार, काम किया है, काम करेंगे, जीता है - जीतेगें , जय सराफा - जय व्यापार। उपरोक्त नारे की गूंज हर शहर में गूंज रही है। जय सराफा पैनल के प्रत्याशियों ने पूर्व में भी सबको साथ लेकर चलकर सबका दिल जीता हैं दुर्ग और रायपुर सराफा का चुनाव के इसके मिसाल है। तीनों प्रत्याशियों की सक्रियता, समन्वय, सूझबूझ एवं समर्पण सहज ही दिखती है।

उत्साह एवं गर्मजोशी से स्थानीय सराफा संघ कर रहे हैं स्वागत सत्कार-दुग्गड़
सांखला, गोलछा और भंसाली उतरे मैदान में रायपुर, 13 जून। जय सराफा पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ ने बताया कि छत्तीसगढ़ सराफा चुनाव हेतु हमारे जय सराफा पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश सांखला, (दुर्ग), महामंत्री पद हेतु उत्तम गोलछा (अरिहन्त) एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु पुन: सुरेश भंसाली अपने सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क यात्रा कर रहे है। अब तक लगभग 30 सराफा संघों से प्रत्यक्ष संपर्क किया जा चुका है। श्री दुग्गड़ ने बताया कि जय सराफा पैनल का हर जगह उत्साह एवं गर्म जोशी से स्थानीय सराफा संघो के द्वारा स्वागत सत्कार हो रहा है। फूल माला, गुलदस्ता, कुमकुम तिलक, श्रीफल एवं राजस्थानी शान का प्रतीक साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया जा रहा है। जीत के परिणाम के पूर्व ही आतिशीबाजी की जा रही है, जीत की अग्रिम बधाई दी जा रही है। श्री दुग्गड़ ने बताया कि जय सराफा पैनल का एक ही लक्ष्य है, अबकी बार -200 पार, काम किया है, काम करेंगे, जीता है - जीतेगें , जय सराफा - जय व्यापार। उपरोक्त नारे की गूंज हर शहर में गूंज रही है। जय सराफा पैनल के प्रत्याशियों ने पूर्व में भी सबको साथ लेकर चलकर सबका दिल जीता हैं दुर्ग और रायपुर सराफा का चुनाव के इसके मिसाल है। तीनों प्रत्याशियों की सक्रियता, समन्वय, सूझबूझ एवं समर्पण सहज ही दिखती है।