उमरिया में आज से ग्राम सभाएं शुरू:28 जनवरी तक चलेंगी बैठकें, विकास कार्यों पर होगी चर्चा
उमरिया में आज से ग्राम सभाएं शुरू:28 जनवरी तक चलेंगी बैठकें, विकास कार्यों पर होगी चर्चा
उमरिया जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम 24 जनवरी से 28 जनवरी तक निरंतर रूप से चलेगा। इन विशेष ग्राम सभाओं में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग सहित अन्य प्रमुख विभागों के कार्यक्रमों और योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। नोडल अधिकारी हर ग्राम सभा में रहेंगे उपस्थित सभी ग्राम सभाओं के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर ने विशेष नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी तय समय, तिथि और स्थान पर ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहकर शासन की ओर से निर्धारित एजेंडे के अनुसार सभाओं का संचालन करेंगे। यह पहल मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के तहत उठाई गई है।
उमरिया जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम 24 जनवरी से 28 जनवरी तक निरंतर रूप से चलेगा। इन विशेष ग्राम सभाओं में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग सहित अन्य प्रमुख विभागों के कार्यक्रमों और योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। नोडल अधिकारी हर ग्राम सभा में रहेंगे उपस्थित सभी ग्राम सभाओं के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर ने विशेष नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी तय समय, तिथि और स्थान पर ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहकर शासन की ओर से निर्धारित एजेंडे के अनुसार सभाओं का संचालन करेंगे। यह पहल मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के तहत उठाई गई है।