एक करोड़ के ईनामी टॉप नक्सली लीडर आनंद की बीमारी से मौत

32 पन्नों के नक्सल प्रेस नोट से खुलासा जगदलपुर, 26 जून। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य और लगभग एक करोड़ के ईनामी नक्सली आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की बीमारी से मौत हो गई। नक्सलियों ने 32 पन्नों के प्रेस नोट में बताया कि 31 मई 2023 की दोपहर 12 बजे पोलित ब्यूरो सदस्य आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की मौत दिल की धडक़न रुक जाने की वजह से हुई। वह सांस, शुगर और बीपी की समस्या से जूझ रहे थे। मौत के बाद पहली बार नक्सलियों की विज्ञप्ति से उसकी तस्वीर सामने आई। आनंद लगभग एक करोड़ का ईनामी नक्सली था। यह कई बड़ी वारदातों का मास्टर माइंड था। नक्सलियों ने इस विज्ञप्ति के माध्यम से कटकम सुदर्शन उर्फ आनंद के पूरे जीवन का ब्यौरा देते हुए उसके आखिरी संदेश को भी लिखा है। इस पूरी विज्ञप्ति में नक्सलियों ने देशभर से चल रही नक्सलियों की लड़ाई का जिक्र किया है।

एक करोड़ के ईनामी टॉप नक्सली लीडर आनंद की बीमारी से मौत
32 पन्नों के नक्सल प्रेस नोट से खुलासा जगदलपुर, 26 जून। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य और लगभग एक करोड़ के ईनामी नक्सली आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की बीमारी से मौत हो गई। नक्सलियों ने 32 पन्नों के प्रेस नोट में बताया कि 31 मई 2023 की दोपहर 12 बजे पोलित ब्यूरो सदस्य आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की मौत दिल की धडक़न रुक जाने की वजह से हुई। वह सांस, शुगर और बीपी की समस्या से जूझ रहे थे। मौत के बाद पहली बार नक्सलियों की विज्ञप्ति से उसकी तस्वीर सामने आई। आनंद लगभग एक करोड़ का ईनामी नक्सली था। यह कई बड़ी वारदातों का मास्टर माइंड था। नक्सलियों ने इस विज्ञप्ति के माध्यम से कटकम सुदर्शन उर्फ आनंद के पूरे जीवन का ब्यौरा देते हुए उसके आखिरी संदेश को भी लिखा है। इस पूरी विज्ञप्ति में नक्सलियों ने देशभर से चल रही नक्सलियों की लड़ाई का जिक्र किया है।