कूनो में मॉनिटरिंग टीम से हुई चीतों की दोस्ती:आवाज सुनते ही पानी पीने पहुंचे ज्वाला और उसके चारों शावक

कूनो नेशनल पार्क में चीतों के साथ एक रोचक घटना सामने आई है। शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ज्वाला चीता और उसके चार शावक मॉनिटरिंग टीम की ओर से रखे गए पारात से पानी पीते नजर आए। मॉनिटरिंग टीम का एक सदस्य केतली और पारात लेकर पहुंचा। उसने पारात में पानी भरा और चीतों को आवाज दी। टीम की आवाज सुनते ही ज्वाला और उसके शावक तुरंत वहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर पारात से पानी पिया। यह घटना शुक्रवार की शाम को हुई बकरियों के शिकार के बाद की है। वर्तमान में कूनो के खुले जंगल में 17 चीते विचरण कर रहे हैं। ये चीते लगातार अपना क्षेत्र बढ़ा रहे हैं और सक्रिय रूप से शिकार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से चीतों की गतिविधियों के कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें चीते कभी हिरणों के झुंड का शिकार करते दिखे, तो कभी बकरियों पर हमला करते। क्षेत्र में कई पानी के स्रोत सूखे होने के कारण मॉनिटरिंग टीम चीतों को पारात में पानी उपलब्ध करा रही है।

कूनो में मॉनिटरिंग टीम से हुई चीतों की दोस्ती:आवाज सुनते ही पानी पीने पहुंचे ज्वाला और उसके चारों शावक
कूनो नेशनल पार्क में चीतों के साथ एक रोचक घटना सामने आई है। शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ज्वाला चीता और उसके चार शावक मॉनिटरिंग टीम की ओर से रखे गए पारात से पानी पीते नजर आए। मॉनिटरिंग टीम का एक सदस्य केतली और पारात लेकर पहुंचा। उसने पारात में पानी भरा और चीतों को आवाज दी। टीम की आवाज सुनते ही ज्वाला और उसके शावक तुरंत वहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर पारात से पानी पिया। यह घटना शुक्रवार की शाम को हुई बकरियों के शिकार के बाद की है। वर्तमान में कूनो के खुले जंगल में 17 चीते विचरण कर रहे हैं। ये चीते लगातार अपना क्षेत्र बढ़ा रहे हैं और सक्रिय रूप से शिकार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से चीतों की गतिविधियों के कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें चीते कभी हिरणों के झुंड का शिकार करते दिखे, तो कभी बकरियों पर हमला करते। क्षेत्र में कई पानी के स्रोत सूखे होने के कारण मॉनिटरिंग टीम चीतों को पारात में पानी उपलब्ध करा रही है।