कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए माँ श्यामला को यूं याद किया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत शिकागो में आयोजित हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन प्रोग्राम में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपना अभी तक का सबसे लंबा भाषण दिया. इसके साथ ही कमला हैरिस ने पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को भी स्वीकार किया. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने बचपन की यादों के साथ की. उन्होंने बताया कि उनकी मां हमेशा हौसला बढ़ाती थीं. कमला हैरिस ने कहा, मेरे पिता मुझे सपनों के पीछे भागने के लिए प्रेरित करते थे. हैरिस ने कहा कि उनकी मां श्यामला भारत से अमेरिका आई थीं. उन्होंने हमें सिखाया कि नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ शिकायत मत करो बल्कि इसे दूर करने के लिए कुछ करो. हैरिस ने कहा, एक महान राष्ट्र के लिए मैं डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करती हूं. इसके साथ ही हैरिस ने अमेरिका से अतीत की कड़वी यादों और निराशावाद से आगे निकलने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि देश को एक समुदाय, पार्टी या गुट की बजाय अमेरिका के तौर पर आगे बढ़ाने की ज़रूरत है.(bbc.com/hindi)

कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए माँ श्यामला को यूं याद किया
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत शिकागो में आयोजित हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन प्रोग्राम में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपना अभी तक का सबसे लंबा भाषण दिया. इसके साथ ही कमला हैरिस ने पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को भी स्वीकार किया. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने बचपन की यादों के साथ की. उन्होंने बताया कि उनकी मां हमेशा हौसला बढ़ाती थीं. कमला हैरिस ने कहा, मेरे पिता मुझे सपनों के पीछे भागने के लिए प्रेरित करते थे. हैरिस ने कहा कि उनकी मां श्यामला भारत से अमेरिका आई थीं. उन्होंने हमें सिखाया कि नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ शिकायत मत करो बल्कि इसे दूर करने के लिए कुछ करो. हैरिस ने कहा, एक महान राष्ट्र के लिए मैं डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करती हूं. इसके साथ ही हैरिस ने अमेरिका से अतीत की कड़वी यादों और निराशावाद से आगे निकलने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि देश को एक समुदाय, पार्टी या गुट की बजाय अमेरिका के तौर पर आगे बढ़ाने की ज़रूरत है.(bbc.com/hindi)