किसानों में सहकारिता प्रसार और पौधरोपण के उद्देश्य से नेफेड ने मनाया सहकारिता वर्ष 2025
किसानों में सहकारिता प्रसार और पौधरोपण के उद्देश्य से नेफेड ने मनाया सहकारिता वर्ष 2025
रायपुर, 12 अगस्त। नेफेड रायपुर के राज्य प्रमुख संजय सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम टाऊन हॉल बालोद में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों के बीच सहकारिता का प्रसार तथा वृक्षारोपण के उद्देश्य पर प्रकाश डालना था। नेफेड द्वारा गठित तीन कृषक उत्पाद संगठन के सदस्य तथा नेफेड की दो सदस्य संस्थाओं के सदस्योंने भाग लिया।
श्री सिंह ने बताया कि नेफेड द्वारा बालोद जिला में तीन कृषक उत्पाद संगठन (तांदुला एग्रो फेड एफ.पी.सी. बालोद, गुरूर एग्रोफेड एफ.पी.सी. गुरूर तथा सक्षम एग्रोफेड एफ.पी.सी. डौण्डी लोहारा) का गठन किया गया है। किस प्रकार किसान भारत सरकार को समर्थन मूल्य योजना (दलहन, तिलहन और मक्का) का लाभ उठा सकते हैं तथा मूल्य नियंत्रण हेतु नेफेड के द्वारा किये जा रहे प्रयासों जैसे भारत ब्राण्ड एवं नेफेड ब्राण्ड के प्रोडक्ट को एफ.पी.ओ. के माध्यम से प्राप्त कर उसका लाभ उठाया जा सकता है।
श्री सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिभा चौधरी, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, बालोद द्वारा किसानों को नेफेड के द्वारा गठित एफ.पी.ओ. से जुडऩे की सलाह दी गयी तथा नेफेड द्वारा संचालित कार्यक्रमों का लाभ उठाने को कहा। आयोजन के अतिथि आशीष चन्द्राकर, डी.डी.ए. बालोद द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा किसानों से आग्रह किया कि वो उनके व्यक्तिगत रूप से मिले और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाएं। इफको प्रतिनिधि शुभम काले तथा कृभको प्रतिनिधि भागवत प्रसाद ने उर्वरक और कीट नाशकों का उपयोग बताया।
रायपुर, 12 अगस्त। नेफेड रायपुर के राज्य प्रमुख संजय सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम टाऊन हॉल बालोद में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों के बीच सहकारिता का प्रसार तथा वृक्षारोपण के उद्देश्य पर प्रकाश डालना था। नेफेड द्वारा गठित तीन कृषक उत्पाद संगठन के सदस्य तथा नेफेड की दो सदस्य संस्थाओं के सदस्योंने भाग लिया।
श्री सिंह ने बताया कि नेफेड द्वारा बालोद जिला में तीन कृषक उत्पाद संगठन (तांदुला एग्रो फेड एफ.पी.सी. बालोद, गुरूर एग्रोफेड एफ.पी.सी. गुरूर तथा सक्षम एग्रोफेड एफ.पी.सी. डौण्डी लोहारा) का गठन किया गया है। किस प्रकार किसान भारत सरकार को समर्थन मूल्य योजना (दलहन, तिलहन और मक्का) का लाभ उठा सकते हैं तथा मूल्य नियंत्रण हेतु नेफेड के द्वारा किये जा रहे प्रयासों जैसे भारत ब्राण्ड एवं नेफेड ब्राण्ड के प्रोडक्ट को एफ.पी.ओ. के माध्यम से प्राप्त कर उसका लाभ उठाया जा सकता है।
श्री सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिभा चौधरी, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, बालोद द्वारा किसानों को नेफेड के द्वारा गठित एफ.पी.ओ. से जुडऩे की सलाह दी गयी तथा नेफेड द्वारा संचालित कार्यक्रमों का लाभ उठाने को कहा। आयोजन के अतिथि आशीष चन्द्राकर, डी.डी.ए. बालोद द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा किसानों से आग्रह किया कि वो उनके व्यक्तिगत रूप से मिले और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाएं। इफको प्रतिनिधि शुभम काले तथा कृभको प्रतिनिधि भागवत प्रसाद ने उर्वरक और कीट नाशकों का उपयोग बताया।