ग्वालियर में पूर्व रजिस्ट्रार पर ईडी का छापा:करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल के करीबी हैं अरोरा, दस्तावेज खंगाल रही अफसरों की टीम

ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। कार्रवाई पूर्व रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर की गई है। अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े बताए जा रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अरोरा पिछले 15 दिन से घर पर नहीं हैं। वे अपने बेटे के पास बेंगलुरू में हैं। ईडी के अधिकारी घर पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है... मामले से जुड़ीं ये खबर भी पढ़ें... पटवारी बोले- सौरभ की लाल डायरी में कई बडे़ नाम:उसमें 2 हजार करोड़ का हिसाब; पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा-मेरा नाम कहीं नहीं होगा जीतू पटवारी बोले- सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या:गिरफ्तारी हुई तो कई चेहरे होंगे बेनकाब; करोड़पति कॉन्स्टेबल के यहां हुई थी छापेमारी सौरभ शर्मा ने दुबई में बैठकर छापे पर रखी नजर:भोपाल में जिस फॉर्म हाउस पर सोना-कैश भरी कार मिली, उससे भी पूर्व कॉन्स्टेबल का कनेक्शन नोटों में दीमक लगी तो चांदी खरीदने लगा पूर्व कॉन्स्टेबल:छापे में मिली दो साल पुरानी गडि्डयों पर छिड़का था केमिकल, RTO की सील-रसीद जब्त

ग्वालियर में पूर्व रजिस्ट्रार पर ईडी का छापा:करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल के करीबी हैं अरोरा, दस्तावेज खंगाल रही अफसरों की टीम
ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। कार्रवाई पूर्व रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर की गई है। अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े बताए जा रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अरोरा पिछले 15 दिन से घर पर नहीं हैं। वे अपने बेटे के पास बेंगलुरू में हैं। ईडी के अधिकारी घर पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है... मामले से जुड़ीं ये खबर भी पढ़ें... पटवारी बोले- सौरभ की लाल डायरी में कई बडे़ नाम:उसमें 2 हजार करोड़ का हिसाब; पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा-मेरा नाम कहीं नहीं होगा जीतू पटवारी बोले- सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या:गिरफ्तारी हुई तो कई चेहरे होंगे बेनकाब; करोड़पति कॉन्स्टेबल के यहां हुई थी छापेमारी सौरभ शर्मा ने दुबई में बैठकर छापे पर रखी नजर:भोपाल में जिस फॉर्म हाउस पर सोना-कैश भरी कार मिली, उससे भी पूर्व कॉन्स्टेबल का कनेक्शन नोटों में दीमक लगी तो चांदी खरीदने लगा पूर्व कॉन्स्टेबल:छापे में मिली दो साल पुरानी गडि्डयों पर छिड़का था केमिकल, RTO की सील-रसीद जब्त