ग्वालियर मेला में नकली STF:झूला सेक्टर में दोस्त के साथ घूमते दो युवक पकड़े गए, पुलिस भी खा गई धोखा
ग्वालियर मेला में नकली STF:झूला सेक्टर में दोस्त के साथ घूमते दो युवक पकड़े गए, पुलिस भी खा गई धोखा
ग्वालियर व्यापार मेले में STF (स्पेशल टास्क फोर्स) जैसी वर्दी पहनकर रौब जमाने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके साथ एक दोस्त भी था, जो वॉकी-टॉकी लेकर चल रहा था। ये तीनों झूला सेक्टर में घूम रहे थे, जिससे पुलिस अधिकारी भी धोखा खा गए। गुरुवार रात पुलिस अफसर और जवान मेले का निरीक्षण कर रहे थे। झूला सेक्टर में उन्होंने सफेद कपड़ों में वॉकी-टॉकी लेकर चलते एक युवक को देखा। उसके पीछे STF जैसी वर्दी पहने दो और युवक चल रहे थे। पहले तो लगा कि वे STF के अधिकारी के साथ गार्ड हैं। लेकिन उनके हाव-भाव देखकर पुलिस अफसरों को शक हुआ। पूछताछ में खुलासा जब पुलिस ने उनसे ड्यूटी का स्थान पूछा तो तीनों घबरा गए। इसके बाद जब उनसे आईडी कार्ड और कंपनी का नाम पूछा गया, तो वर्दी में मौजूद युवकों ने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया। वॉकी-टॉकी लिए युवक ने कहा कि उसे कुछ नहीं पता और वह सिर्फ उनके साथ घूमने आया है। पुलिस ने तुरंत तीनों को गोला का मंदिर थाने ले जाकर पूछताछ की। जांच में पता चला कि वर्दी पहने दोनों युवक अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा हैं, जो दहेली गांव के रहने वाले हैं। ये दोनों सिक्योरिटी गार्ड हैं। तीसरा युवक, शिवम, महलगांव का रहने वाला है। पुलिस ने अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा के खिलाफ वर्दी का गलत इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया है। शिवम की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने वर्दी और वॉकी-टॉकी जब्त कर ली है। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों ने STF जैसी वर्दी पहनकर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर फर्जी पहचान बनाई थी। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ग्वालियर व्यापार मेले में STF (स्पेशल टास्क फोर्स) जैसी वर्दी पहनकर रौब जमाने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके साथ एक दोस्त भी था, जो वॉकी-टॉकी लेकर चल रहा था। ये तीनों झूला सेक्टर में घूम रहे थे, जिससे पुलिस अधिकारी भी धोखा खा गए। गुरुवार रात पुलिस अफसर और जवान मेले का निरीक्षण कर रहे थे। झूला सेक्टर में उन्होंने सफेद कपड़ों में वॉकी-टॉकी लेकर चलते एक युवक को देखा। उसके पीछे STF जैसी वर्दी पहने दो और युवक चल रहे थे। पहले तो लगा कि वे STF के अधिकारी के साथ गार्ड हैं। लेकिन उनके हाव-भाव देखकर पुलिस अफसरों को शक हुआ। पूछताछ में खुलासा जब पुलिस ने उनसे ड्यूटी का स्थान पूछा तो तीनों घबरा गए। इसके बाद जब उनसे आईडी कार्ड और कंपनी का नाम पूछा गया, तो वर्दी में मौजूद युवकों ने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया। वॉकी-टॉकी लिए युवक ने कहा कि उसे कुछ नहीं पता और वह सिर्फ उनके साथ घूमने आया है। पुलिस ने तुरंत तीनों को गोला का मंदिर थाने ले जाकर पूछताछ की। जांच में पता चला कि वर्दी पहने दोनों युवक अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा हैं, जो दहेली गांव के रहने वाले हैं। ये दोनों सिक्योरिटी गार्ड हैं। तीसरा युवक, शिवम, महलगांव का रहने वाला है। पुलिस ने अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा के खिलाफ वर्दी का गलत इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया है। शिवम की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने वर्दी और वॉकी-टॉकी जब्त कर ली है। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों ने STF जैसी वर्दी पहनकर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर फर्जी पहचान बनाई थी। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।