चलते ऑटो में ड्राइवर को आया अटैक:सवारी ने दी सीपीआर, अस्पताल में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

तुकोगंज इलाके में सवारी लेकर जा रहे ऑटो चालक प्रीतम सिंह (55) पुत्र रामचंद्र के सीने में अचानक दर्द उठा। उसने जैसे-तैसे ऑटो रोका और झटपटाते हुए नीचे गिर गया। ऑटो में बैठी सवारी ने तत्काल उन्हें जमीन पर लिटाया और सीपीआर दिया। करीब 15 मिनट बाद वहां पर एम्बुलेंस पहुंची। ऑटो चालक को एमवाय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना मालवा मिल ब्रिज के नीचे की है। प्रीतम सिंह ने नक्षत्र गार्डन से सवारी बैठाई और उसे छोड़ने जा रहा था। तभी उसके सीने में तेज दर्द हुआ। परिचितों ने बताया कि प्रीतम नक्षत्र गार्डन क्षेत्र में ही ऑटो चलाता था। उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

चलते ऑटो में ड्राइवर को आया अटैक:सवारी ने दी सीपीआर, अस्पताल में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
तुकोगंज इलाके में सवारी लेकर जा रहे ऑटो चालक प्रीतम सिंह (55) पुत्र रामचंद्र के सीने में अचानक दर्द उठा। उसने जैसे-तैसे ऑटो रोका और झटपटाते हुए नीचे गिर गया। ऑटो में बैठी सवारी ने तत्काल उन्हें जमीन पर लिटाया और सीपीआर दिया। करीब 15 मिनट बाद वहां पर एम्बुलेंस पहुंची। ऑटो चालक को एमवाय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना मालवा मिल ब्रिज के नीचे की है। प्रीतम सिंह ने नक्षत्र गार्डन से सवारी बैठाई और उसे छोड़ने जा रहा था। तभी उसके सीने में तेज दर्द हुआ। परिचितों ने बताया कि प्रीतम नक्षत्र गार्डन क्षेत्र में ही ऑटो चलाता था। उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।