जनसुनवाई : विकास के लिए दिया समर्थन

मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड का विस्तार - ठेकेदारी प्रथा बंद करने और प्रदूषण रोकने की उठी मांग रायपुर । उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इंडस्ट्रियल परिसर उरला रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल नया रायपुर अटल नगर एवं मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड हीरा गु्रप की जनसुनवाई हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने विकास के नाम पर समर्थन समर्थन दिया। वहीं मांग उठी की मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड के विस्तार को समर्थन है परंतु इस विस्तार में स्थानीय लोगों को रोजगार प्राथमिकता में रखा जाए वही क्षेत्र में प्रदूषण रोकने के लिए हीरा ग्रुप के प्रयास निरंतर जारी रहे, पेड़ पौधे लगाए जाएं तथा कंपनी में बाहरी ठेकेदारों को पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाए। बता दे की हीरा ग्रुप के मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड उत्पादन क्षमता में विस्तार करने जा रहा है इसमें क्षमता को 14496 से बढ़कर प्रतिवर्ष 19000 टन किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा अन्य पिंग आयरन की क्षमता 28500 टन प्रतिवर्ष और फिर्नेस की क्षमता 6000 टन प्रति वर्ष किए जाने का प्रस्ताव को लक्ष्य कर जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इस जनसुनवाई में नगर पालिक महापौर नंदलाल देवांगन निगम सभापति कृपाराम निषाद पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष होरीलाल साहू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भागीरथी, विधायक प्रतिनिधि मेकमिलन साहू सहित मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड की ओर से अजय दुबे निकेत खंडेलवाल, एसडी एम देवेंद्र पटेल पर्यावरण अधिकारी पीके राबड़े सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस सुनवाई में समर्थन के लिए हाथ उठे तो कहीं-कहीं पर विरोध के भी स्वर मुखर होते दिखाई दिए । जनसुनवाई में समर्थन देने के लिए जिन लोगों ने हाथ उठा उनमें देवेंद्र खेलवार धरम सतनामी, संजीव सतनामी, कमलेश सतनामी, पुनीत सतनामी, अध्यक्ष सतनाम सेना की प्रमुखता रही, राजेन्द्र साहू, गेंदलाल कोसले, राजीव कोसरिया, तो वहीं महिला जनप्रतिनिधि शांति साहू, भारती यादव, पार्षद सुशीला मारकंडे, रुक्मणी सिन्हा, व्यापारी नवीन जैन, पार्षद अश्वनी यादव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भागीरथी के नाम प्रमुखता में है। अछोली को गोद लिया जाए-भागीरथी विस्तार को समर्थन देते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भागीरथी ने कहा कि अछोली एक छोटा सा ग्रामीण क्षेत्र है जिसे विकास की काफी आवश्यकता है इसलिए हीरा ग्रुप गोद लेकर विकास की नई इबारत लिखें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। नशाखोरी पर रोक लगे पार्षद अश्वनी यादव ने विस्तार को समर्थन दिया वहीं यह मांग रखी की यहां पर कर्मचारियों के बीच नशा की जो प्रवृत्ति बन रही है, उस पर रोक लगाने में कंपनी विशेष कदम उठाए। ठेकेदारी प्रथा बंद करें विस्तार का विरोध कर वेद राम निषाद ने कहा कि कंपनी ने विस्तार को लेकर भरपूर तरीके से जनप्रतिनिधियों को पैसे बनते हैं। इसमें अधिकारी कर्मचारी से लेकर पार्षदों को पैसे दिए गए हैं तभी समर्थन के स्वर सुनाई पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों को रोजगार पत्रकार कमल बांदे ने कंपनी में स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार देने की मांग की और कलेक्टर दर पर भुगतान व्यवस्था रखने का समर्थन देने का ऐलान किया। प्लांट एटीपी लगाने की मांग इंटक मजदूर संघ की ओर से जनसुनवाई में हिस्सा लेते हुए अजय चाकोले ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए क्षेत्र में प्लांट एटीपी मशीन लगाई अन्यथा लोगों को स्वास्थ्य का परेशानी का सामना करना पड़ता है। पेड़ पौधों की सुरक्षा पार्षद पति राम साहू ने सुनवाई में भाग लेकर कहा की हीरा ग्रुप के द्वारा पेड़ लगाए जाते हैं। काफी संख्या में सड़क किनारे पेड़ लगे भी हैं और कई जगह पर पेड़ पड़े हुए हैं जिनकी और ध्यान नहीं दिया जा रहा कंपनी प्रबंधन हरियाली को बनाए रखने के लिए आवश्यक पेड़ पौधों का रोपण करें। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था-बाबा खान उरला कांग्रेस की ओर से समर्थन में बात रखते हुए बाबा खान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जोखिम बने रहते हैं, इसलिए कंपनी सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था प्रमुखता से रखें।

जनसुनवाई : विकास के लिए दिया समर्थन
मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड का विस्तार - ठेकेदारी प्रथा बंद करने और प्रदूषण रोकने की उठी मांग रायपुर । उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इंडस्ट्रियल परिसर उरला रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल नया रायपुर अटल नगर एवं मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड हीरा गु्रप की जनसुनवाई हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने विकास के नाम पर समर्थन समर्थन दिया। वहीं मांग उठी की मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड के विस्तार को समर्थन है परंतु इस विस्तार में स्थानीय लोगों को रोजगार प्राथमिकता में रखा जाए वही क्षेत्र में प्रदूषण रोकने के लिए हीरा ग्रुप के प्रयास निरंतर जारी रहे, पेड़ पौधे लगाए जाएं तथा कंपनी में बाहरी ठेकेदारों को पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाए। बता दे की हीरा ग्रुप के मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड उत्पादन क्षमता में विस्तार करने जा रहा है इसमें क्षमता को 14496 से बढ़कर प्रतिवर्ष 19000 टन किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा अन्य पिंग आयरन की क्षमता 28500 टन प्रतिवर्ष और फिर्नेस की क्षमता 6000 टन प्रति वर्ष किए जाने का प्रस्ताव को लक्ष्य कर जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इस जनसुनवाई में नगर पालिक महापौर नंदलाल देवांगन निगम सभापति कृपाराम निषाद पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष होरीलाल साहू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भागीरथी, विधायक प्रतिनिधि मेकमिलन साहू सहित मेसर्स आलोक फेरो एलॉयस लिमिटेड की ओर से अजय दुबे निकेत खंडेलवाल, एसडी एम देवेंद्र पटेल पर्यावरण अधिकारी पीके राबड़े सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस सुनवाई में समर्थन के लिए हाथ उठे तो कहीं-कहीं पर विरोध के भी स्वर मुखर होते दिखाई दिए । जनसुनवाई में समर्थन देने के लिए जिन लोगों ने हाथ उठा उनमें देवेंद्र खेलवार धरम सतनामी, संजीव सतनामी, कमलेश सतनामी, पुनीत सतनामी, अध्यक्ष सतनाम सेना की प्रमुखता रही, राजेन्द्र साहू, गेंदलाल कोसले, राजीव कोसरिया, तो वहीं महिला जनप्रतिनिधि शांति साहू, भारती यादव, पार्षद सुशीला मारकंडे, रुक्मणी सिन्हा, व्यापारी नवीन जैन, पार्षद अश्वनी यादव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भागीरथी के नाम प्रमुखता में है। अछोली को गोद लिया जाए-भागीरथी विस्तार को समर्थन देते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भागीरथी ने कहा कि अछोली एक छोटा सा ग्रामीण क्षेत्र है जिसे विकास की काफी आवश्यकता है इसलिए हीरा ग्रुप गोद लेकर विकास की नई इबारत लिखें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। नशाखोरी पर रोक लगे पार्षद अश्वनी यादव ने विस्तार को समर्थन दिया वहीं यह मांग रखी की यहां पर कर्मचारियों के बीच नशा की जो प्रवृत्ति बन रही है, उस पर रोक लगाने में कंपनी विशेष कदम उठाए। ठेकेदारी प्रथा बंद करें विस्तार का विरोध कर वेद राम निषाद ने कहा कि कंपनी ने विस्तार को लेकर भरपूर तरीके से जनप्रतिनिधियों को पैसे बनते हैं। इसमें अधिकारी कर्मचारी से लेकर पार्षदों को पैसे दिए गए हैं तभी समर्थन के स्वर सुनाई पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों को रोजगार पत्रकार कमल बांदे ने कंपनी में स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार देने की मांग की और कलेक्टर दर पर भुगतान व्यवस्था रखने का समर्थन देने का ऐलान किया। प्लांट एटीपी लगाने की मांग इंटक मजदूर संघ की ओर से जनसुनवाई में हिस्सा लेते हुए अजय चाकोले ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए क्षेत्र में प्लांट एटीपी मशीन लगाई अन्यथा लोगों को स्वास्थ्य का परेशानी का सामना करना पड़ता है। पेड़ पौधों की सुरक्षा पार्षद पति राम साहू ने सुनवाई में भाग लेकर कहा की हीरा ग्रुप के द्वारा पेड़ लगाए जाते हैं। काफी संख्या में सड़क किनारे पेड़ लगे भी हैं और कई जगह पर पेड़ पड़े हुए हैं जिनकी और ध्यान नहीं दिया जा रहा कंपनी प्रबंधन हरियाली को बनाए रखने के लिए आवश्यक पेड़ पौधों का रोपण करें। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था-बाबा खान उरला कांग्रेस की ओर से समर्थन में बात रखते हुए बाबा खान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जोखिम बने रहते हैं, इसलिए कंपनी सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था प्रमुखता से रखें।