जापान के एयरपोर्ट पर कैंची गायब होने से 36 उड़ानें रद्द, क्या है मामला

इस सप्ताहंत जापान के एक एयरपोर्ट में बोर्डिंग गेट के पास एक स्टोर में रखी कैंची गायब होने के बाद 36 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 201 में देरी हुई. इस वजह से शनिवार की सुबह होक्काइदो के न्यू चिटोज़ हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर सुरक्षा जांच दो घंटे के लिए टाल दी गई. इससे सैकड़ों यात्री वहां फंसे रहे. डिपार्चर लाउंज में मौजूद यात्रियों को दोबारा सुरक्षा जांच कराने को कहा गया और इससे वहां लंबी कतारें लग गईं. अधिकारियों ने गायब कैंची का पता लगाने की कोशिश की लेकिन ये नहीं मिली. हालांकि अगले दिन ये उसी स्टोर में मिली. इससे जापान के वार्षिक बोन उत्सव मना कर घर लौट रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इनमें से एक यात्री ने कहा, हमारे पास इंतजार करने के अलावा और कोई चारा नहीं था. लेकिन मुझे लगता है कि एयरलाइंस को थोड़ा सावधान रहना चाहिए. हालांकि कई लोग एयरपोर्ट अधिकारियों की तारीफ कर रहे रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये हवाईअड्डा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितना चिंतित है. 2022 में इस एयरपोर्ट से एक करोड़ पचास लाख लोगों ने हवाई यात्रा की थी.(bbc.com/hindi)

जापान के एयरपोर्ट पर कैंची गायब होने से 36 उड़ानें रद्द, क्या है मामला
इस सप्ताहंत जापान के एक एयरपोर्ट में बोर्डिंग गेट के पास एक स्टोर में रखी कैंची गायब होने के बाद 36 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 201 में देरी हुई. इस वजह से शनिवार की सुबह होक्काइदो के न्यू चिटोज़ हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर सुरक्षा जांच दो घंटे के लिए टाल दी गई. इससे सैकड़ों यात्री वहां फंसे रहे. डिपार्चर लाउंज में मौजूद यात्रियों को दोबारा सुरक्षा जांच कराने को कहा गया और इससे वहां लंबी कतारें लग गईं. अधिकारियों ने गायब कैंची का पता लगाने की कोशिश की लेकिन ये नहीं मिली. हालांकि अगले दिन ये उसी स्टोर में मिली. इससे जापान के वार्षिक बोन उत्सव मना कर घर लौट रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इनमें से एक यात्री ने कहा, हमारे पास इंतजार करने के अलावा और कोई चारा नहीं था. लेकिन मुझे लगता है कि एयरलाइंस को थोड़ा सावधान रहना चाहिए. हालांकि कई लोग एयरपोर्ट अधिकारियों की तारीफ कर रहे रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये हवाईअड्डा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितना चिंतित है. 2022 में इस एयरपोर्ट से एक करोड़ पचास लाख लोगों ने हवाई यात्रा की थी.(bbc.com/hindi)